दिल्ली की नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी।
भाजपा व अन्य दलों में यही अंतर है कि इस दल में कोई साधारण कार्यकर्ता भी विधायक, सांसद व सीएम बन सकता है जबकि अन्य दलों में जबरन नेता थोपने की परंपरा है, जिसे जनता नकार दिया है। रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी और सर्वसम्मति से सीएम चुन ली गई है। पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ पार्टी दफ्तर में विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर उनके नाम का ऐलान किया। सबसे खास बात यह है कि रेखा गुप्ता के पति का पॉलिटिक्स से कोई भी कनेक्शन नहीं है। आइए अब जानते हैं कि रेखा गुप्ता कितनी अमीर है और उनकी कुल संपत्ति कितनी है।
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दायर हलफनामे के अनुसार, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग ₹5.3 करोड़ है, जिसमें देनदारियां ₹1.2 करोड़ हैं। उनकी इनकम का सोर्स एक वकील के रूप में उनका पेशा और उनका राजनीतिक करियर है। रेखा गुप्ता के पास में 1,48,000 नकद है। बीजेपी नेता के अकाउंट में 22,44,242 रुपये जमा है। उनके अलग-अलग कंपनियों में शेयर भी हैं। केशव सहकारी बैंक लिमिटेड में 200 और हिंदुस्तान समाचार लिमिटेड में 100 शेयर हैं।
एक साधारण परिवार की देश की राजधानी दिल्ली की सीएम बनना न केवल महिलाओं के लिए गर्व की बात है बल्कि सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। आशा है कि इनके नेतृत्व में दिल्ली आगे बढ़ेगी।
Comments
Post a Comment