वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा, लंबित अनुदान और वेतनमान की कर रहे मांग! विधानसभा का किया घेराव।

 

     




संघ के अध्यक्ष रामविनेश्वर सिंह ,शम्भू कुमार सिंह, जयनारायण सिंह ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर एमएलसी मदन मोहन झा सहित कई नेता भी सभा को सम्बोधित किया और शिक्षकों की मांग को पूरी करने के लिए और संघर्ष तेज करने की बात की।
पिछले 7 वर्षों से लंबित अनुदान और वेतनमान की मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सोमवार से संघर्ष मोर्चा के बैनर तले वित्तरहित शिक्षक पटना में विधान मंडल के समीप धरने पर बैठ गए हैं। इनका आरोप है कि राज्य सरकार इनसे किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि पिछले सत्र में ही शिक्षा मंत्री ने वित्तरहित शिक्षकों के वेतनमान पर सहमति जताई थी लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 7 वर्षों से वित्त रहित शिक्षकों का अनुदान बकाया है।
होली से पहले बकाया अनुदान की राशि एक मुश्त देने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। अगर बात नहीं सुनी गई तो मंत्री और विधायकों के आवास का घेराव भी किया जाएगा।
रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनिसाबाद    के प्रो रामबीनेश्वर सिंह ,   प्रो  अशोक यादव ,  डॉ प्रो महेंद्र सिंह  ,   प्रो राय श्रीपाल सिंह , , प्रो घनश्याम चौधरी ,  प्रो बीरेंद्र सिंह, प्रो  विजय सिंह ,प्रो रामजीवन यादव ,इंदुभूषण प्रसाद , प्रो अनिल कुमार  प्रो उस्मानी,प्रो सतेंद्र कुमार ,सुरेश यादव ,  इंदुभूषण प्रसाद आदि भी शामिल रहे। इसके अलावा बिहटा, बिक्रम,पालीगंज, नवादा ,मसौढ़ी आदि कॉलेजों से अधिक संख्या में लोग शामिल होकर अपने मांग की समर्थन में डटे रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !