पटना के एशिया अस्पताल की संचालिका डॉ सुरभि राज की पति ही निकला हत्यारा !

       


  अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो  ? खून अपने गुनाहगारों के सबूत छोड़ ही जाता है।   आदमी किस हद तक गिर जाता है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। आज ऐसे ही अनेक लोग पत्नी के साथ अग्नि के साक्षी मानकर सात फेरे लेने वाले एक ही झटके में इस बंधन को न सिर्फ तोड़ देते हैं ,बल्कि कत्ल करने में नहीं हिचकते हैं। ऐसे लोगों ही आज मार्गदर्शक व भविष्यदृष्टा बनते चल रहे हैं। अपने ज्ञान की आर में मुंह की जब्बर से किसी को बोलने नहीं देते हैं लेकिन ऊपर वाले की लाठी जब पड़ती है तो वो कहीं का न रह जाता है।  ऐसे पतित लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।

 अब जानें घटना की डीएनए -

पटना के एशिया अस्पताल की संचालिका डॉ सुरभि राज की हत्या के तीन दिन बाद मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तकनीकी जांच और साक्ष्य संकलन में अधार पर मृतका के पति और अस्पताल में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता की बात कही है. इस हत्याकांड में एशिया अस्पताल के मालिक और मृतिका के पति और देवर समेत एक महिला कर्मचारी और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

पति राकेश रोशन और उनके छोटे भाई गिरफ्तार

इस संबंध में पटना सिटी कस सहायक पुलिस अधीक्षक-1 अतुलेश झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुरभि के पति, देवर और अस्पताल के तीन स्टाफ शामिल हैं. बता दें, डॉ. सुरभि के पति राकेश रोशन 3 भाई हैं. पुलिस ने राकेश और सबसे छोटे भाई अतुल को गिरफ्तार किया है. मंझला भाई मुन्ना प्रॉपर्टी डीलर है. मामले की जांच के दौरान अपराध स्थल से लैपटॉप, विभिन्न सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किए गए और मृतक सुरभि राज का गोली लगा मोबाइल फोन और एक अन्य गिरफ्तार मसूद आलम के प्रस्तुत ईवीआर को गिरफ्तार राकेश रोशन के पास से बरामद किया गया. 

दिनांक 22.03.25 को अगमकुआं थानांतर्गत स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल की संचालिका के गोली लगने से मृत्यु हो जाने की सूचना प्रतिवेदित हुई थी।कांड की गंभीरता को देखते हुए इसके सफल उद्द्भेदन हेतु वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !