चर्चित नाट्य संस्था ' सूत्रधार ' हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद !





देर रात ईद की बधाई देने पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पाटलिपुत्र के पूर्व  सासंद रामकृपाल यादव।


खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार को कला मंच निर्माण के लिए दिया गया बधाई !

सूत्रधार के महासचिव ज़नाब नवाब आलम अपने कार्यालय में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से गले मिलकर मनाया। वसुधैव कुटुंबकम का सही मायने में दिखाई देता है।  नवाब जी पूरे परिवार आगन्तुकों को भरपूर स्वागत किया।यही कारण है कि दूर दराज से भी इस अवसर पर आने से नहीं चूकते हैं। यहाँ आकर लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं व खुशहाली की कामना करते हैं।  इस अवसर पर शामिल होने वाले में सुजीत कुमार,नगर अध्यक्ष,खगौल नगर परिषद,संजय पांडे,पत्रकार, प्रभात खबर, पत्रकार एवं अधिवक्ता क्रांति कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा,अधिवक्ता प्रसिद्ध समाजसेवी,प्रदीप प्रियदर्शी, साहित्यकार प्रो प्रसिद्ध यादव,अस्तानंद सिंह, अजय कुमार,बिल्डर, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस,पैक्स अध्यक्ष, जमाल उद्दीन चक, जोगेंद्र यादव, शत्रुध्न यादव,सुनील कुमार, विकास कुमार उर्फ पप्पू,उप सरपंच,जमालुद्दीन चक पंचायत, ओम प्रकाश यादव  सोमनाथ यादव,प्रेम यादव, रंगकर्मी अमित कुमार, मो शमीम, पत्रकार अशोक कुणाल  आदि गण्यमान्य थे। इस दरम्यान हंसी मजाक के साथ गम्भीर विषयों पर चर्चा हुई। 

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !