नीतीश कुमार ने किया राष्ट्रगान का अपमान ! कोई कार्यवाई होगी क्या ?
अगर ऐसी हरकतें कोई सरकारी कर्मचारी या आम आदमी कर दिया होता तो उसे राष्ट्रगान के विरुद्ध में कोई न कोई एक्शन जरूर हो जाता, लेकिन नीतीश कुमार बिना ब्रेक की गाड़ी चला रहे हैं, जिससे बिहार की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। 2025 में फिर नीतीश कहते लोग ऊब नही रहे हैं लेकिन ये हरकत देखकर लगता है कि वे एक मिनट भी इस कुर्सी के लायक नहीं हैं। खुद नीतीश कुमार अनुशासन प्रिय व्यक्ति हैं।इधर कुछ समय से इनकी हरकतें देखकर लोग आश्चर्यचकित व चिंतित हैं। बार बार इनके पलटी मारने के पीछे कहीं यही कारण तो नहीं है। जाने पूरा मामला - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) की शाम पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी एवं आयोजकों के साथ सेपकटकरा वर्ल्ड कप के सामने तस्वीर भी खिंचवाई. इस दौरान कार्यक्रम के वक्त जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सीएम नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार की ओर देखकर हंसने लगे. प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ मारते हुए उन्हें कुछ इशारा करने की कोशिश करने लगे. यह करते हुए नीतीश कुमार राष्ट्रगान भी गाते रहे.
दीपक कुमार सीएम को इशारों में संभालते हुए दिखे. हालांकि सीएम नीतीश कुमार दोबारा उनके कंधे पर हाथ रखने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ताली भी बजाने लगे. इतना ही नहीं बल्कि जब उन्हें प्रतीक चिह्न दिया गया तो वे उसे लेकर दौड़ते हुए गए और एक मीडियाकर्मी को भरे मंच से दे दिया.
Comments
Post a Comment