पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनीसाबाद में स्नातक चतुर्थ वर्षीय तीनों संकायों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।

           


  


         पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी   में नए सत्र 2025-2029 स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गयी। यह नामांकन चार वर्षीय च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत होगी। स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर 2025-2029 के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 जून है। इसके लिए कुलपति प्रो शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में नामांकन कमेटी की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी थी। वहीं, 4 जुलाई से नए सत्र शुरू कर दिया जाएगा। पीपीयू के  एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही सभी काम किए जाएंगे। कुलपति ने एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर राजभवन और सरकार को भी भेजा दिया था। शैक्षणिक सत्र को लगातार अपडेट रखते हुए नए सत्र में भी तय सीमा के अंदर सभी परीक्षाएं आयोजित कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस एकेडमिक कैलेंडर में प्रवेश, परीक्षा के समय की भी घोषणा कर दी गई है।

      राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनीसाबाद ,पटना  2 की विशेषताएं --

यह राजधानी पटना की हृदयस्थली अनीसाबाद  ,पटना 2 में शांत ,प्रकृति एवम   रमणीक शैक्षणिक वातावरण  में अवस्थित है।

अनुभवी एवम सुयोग्य प्राध्यापकों द्वारा प्रत्येक विषय में पठन पाठन।

सुसज्जित व सुव्यवस्थित प्रयोगशाला तथा  प्राध्यापक व सुयोग्य  लैब टेक्नीशियन।

सह - शिक्षण ( छात्र - छात्राओं ) की व्यवस्था।

एनसीसी की व्यवस्था है।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !