हृदय विदारक: दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी 24 वर्षीया खुशी राज, मेरे चचेरे मामा की इकलौती बेटी की मौत से परिवार सदमे में !😢- प्रसिद्ध यादव।

 





पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीया विवाहिता खुशी राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। खाजेकलां पुलिस ने सोमवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे खुशी की लाश उसके ससुराल से बरामद की। यह खबर पुनपुन प्रखंड के नीमा बैसा स्थित उसके मूल निवास पर पहुंचते ही मातम छा गया। मृतका के पिता महेश कुमार, जो कभी हमारे साथ बचपन में खेला करते थे और LIC एजेंट के रूप में अपना जीवन संवार रहे थे, अपनी इकलौती बेटी को खोकर गहरे सदमे में हैं।

पुनपुन की पूर्व मुखिया रहीं पुनपुन मुखिया की बहू और महेश कुमार की बेटी खुशी राज की शादी वर्ष 2023 में सचिवालय में कार्यरत हर्ष कुमार यादव से हुई थी।  महेश ने अपनी बेटी को बड़े लाड़-प्यार से पढ़ा-लिखाकर धूमधाम से शादी की थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

पुलिस का कहना है कि विवाहिता की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की टीम की जांच से ही स्पष्ट होगा। हालांकि, मृतका के पिता महेश कुमार ने दहेज प्रताड़ना में बेटी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने महेश कुमार के दामाद हर्ष कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रात को तबीयत खराब होने की दी गई थी सूचना

पुनपुन निवासी मृतका के पिता महेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात लगभग पौने तीन बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी खुशी की तबीयत खराब है। सूचना मिलते ही वे अपने परिवार के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे, तो वहां उनकी बेटी मृत मिली। महेश कुमार के अनुसार, खुशी के शरीर पर आधे-अधूरे कपड़े थे।

उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बेटी को उसके पति और सास लगातार धमकी देते थे कि "बाप-भाई से और पैसा मांग कर लाओ नहीं तो जान मार देंगे।" महेश कुमार ने यह भी बताया कि 15 दिन पहले दामाद ने पांच लाख रुपये की डिमांड की थी। परिजनों का आरोप है कि यह पांच लाख रुपये नहीं दिए जाने की वजह से ही साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !