फुलवारी शरीफ के मैनपुर अंदा पंचायत के बाबूचक स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय जलजमाव से बेहाल!

 



फुलवारी शरीफ, [2 जुलाई, 2025]: फुलवारी शरीफ प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत के बाबूचक स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय भारी जलजमाव के कारण बदहाली का शिकार है। मानसून की पहली बारिश में ही विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया, यहां तक कि मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का काम कराने का भी अनुरोध किया, लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए।  प्रसिद्ध यादव ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, स्थानीय विधायक गोपाल रविदास का रवैया भी इस मामले में उदासीन है। हैरानी की बात यह है कि प्रबंधन समिति का अभी तक पूर्ण रूप से गठन भी नहीं हुआ है और न ही कोई बैठक आयोजित की जाती है, जिससे विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा हो सके।

प्रधानाध्यापक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "बच्चे किस तरह विद्यालय में आ जा रहे हैं, वही जाने। यह हाल अभी मानसून की पहली बरसात में है। अगर पूरी बरसात हो तो क्या हश्र होगा?"

विद्यालय परिसर में जमा गंदा पानी छात्रों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है। बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें संक्रमण का खतरा बना हुआ है। यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो सकता है और छात्रों की उपस्थिति में भी कमी आ सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !