गोपाल खेमका के भाई का वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप: "महाजंगल राज"!
शंकर खेमका ने कहा,” थाना पता नहीं क्या कर रहा था ? सो रहा था या ड्यूटी कर रहा था. उनको इस मामले की खबर क्यों नहीं है ? उन्हे बुलेट की आवाज नहीं सुनाई दी. 01:33 में गांधी मैदान की पुलिस पहुंची थी. दो बजे के आस -पास SDPO आए. उसके बाद ढाई बजे के आसपास शहर की एसपी मैडम आई थी. हमलोगों के सामने वो ऐसे आकर खड़े हो गए जैसे वो तमाशा देख रहे हो. हमलोगों ने उन्हे बताया कि यहां घटना हुई है.
गोपाल खेमका के भाई ने वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे "संगठित अपराध" बताया है। उन्होंने दावा किया है कि यह स्थिति लालू राज से भी बदतर है, जिसे वे "महाजंगल राज" करार दे रहे हैं। उनके अनुसार, पिछले छह महीनों में आठ उद्योगपतियों की हत्याएं हुई हैं, जो कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को उजागर करता है।
यह आरोप राज्य में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और व्यापारिक समुदाय के बीच बढ़ती असुरक्षा की भावना को दर्शाता है। किसी भी राज्य के लिए, खासकर जहां व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा हो, उद्योगपतियों की हत्याएं एक गंभीर चिंता का विषय हैं।
इस तरह के दावों की गंभीरता को देखते हुए, यह आवश्यक है कि सरकार इन आरोपों की निष्पक्ष जांच कराए और सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करे। उद्योगपतियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और राज्य में कानून का राज स्थापित करना किसी भी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment