फुलवारी - दानापुर से हजारों लोग 1 सितंबर को पटना वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। -प्रसिद्ध यादव।
फुलवारी में श्रवण व दीपक मांझी तथा दानपुर में दीनानाथ यादव व खगौल में नवाब आलम के नेतृत्व में पहुंचेंगे।
बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा। गया से इंडिया गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक इस महारैली में शामिल होंगे। इस गठबंधन में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीआई (एम), माले और वीआईपी पार्टी शामिल हैं।
यह यात्रा 17 अगस्त से चल रही है। इसका नेतृत्व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इस यात्रा का हिस्सा हैं। गांधी मैदान की महारैली में इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। फुलवारी राजद के अध्यक्ष श्रवण यादव , एम्स गोलंबर से सुबह 8 बजे पटना के लिए रवाना होंगे। माले ,सीपीआई के नेता भी रहेंगे। विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता इस रैली की तैयारियों में जुटे हैं। युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी तैयारियों में शामिल हैं।
दानापुर से राजद नेता दीनानाथ यादव के नेतृत्व में ,खगौल से अधिवक्ता ,राजद नेता नवाब आलम के नेतृत्व में हजारों लोग पटना जाएंगे।
राजद के वरिष्ठ नेता देवकिशुन ठाकुर, ध्रुव यादव, दिनेश रजक ,हरिनारायण यादव ,अरुण कुमार, मोहन मंडल ,संजय कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, सिद्धनाथ यादव, लालबाबू राय सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे।
वोट चोर, सत्ता छोड़ के नारों को बुलंद करेंगे
नेताओ ने कहा कि 1 सितंबर को प्रखंड, पंचायत से छोटी- बड़ी गाड़ियां अपने हाथों में झंडा- बैनर लेकर वोट चोर, सत्ता छोड़ के नारों को बुलंद करते हुए पटना गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे।

Comments
Post a Comment