*सहकारिता विभाग की योजनाओं का नुक्कड़ नाटक से प्रचार*
*योजनाओं का लाभ उठाने को किया जागरूक*
सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने स्वयं नुक्कड़ नाटक देखा।
*पटना*। सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से आज मंगलवार को पटना, बिहार की चर्चित रंग संस्था सूत्रधार के कलाकारों द्वारा किसान सहकारिता चौपाल में नुक्कड़ नाटक "सहकारिता का चमत्कार" का प्रदर्शन, पटना जिला अंतर्गत घोषवरी प्रखंड के कुम्हार पैक्स, त्रिमोहन पैक्स एवं खुसरूपुर प्रखंड के हरदासबीघा पैक्स, बैकठपुर पैक्स, पालीगंज प्रखंड के मेरा पटोना पैक्स, कटका पैगंबरपुर पैक्स, जम्हारू इमामगंज पैक्स में प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। यह नाटक बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित एवं चर्चित निर्देशक नवाब आलम द्वारा निर्देशित है। इसके पूर्व सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सूत्रधार टीम का नुक्कड़ नाटक स्वयं देखे सराहा और कुछ सुझाव के साथ टीम को पटना जिला के लिए रवाना किया। मौके पर विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। नुक्कड़ नाटक में खाद्यान्न अधिप्राप्ति योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण विपणन योजना, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, पेट्रोल/डीजल आउटलेट, डेयरी सहयाेग समितियां, शहद उत्पादक सहयोग समितियां आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं चर्चा कर किसानों को योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी गई। दर्शक के रूप में काफी संख्या में किसान मौजूद थे।
कलाकारों में मुकेश कुमार, अमन कुमार, हुस्न फातिमा, सऊद आलम, जीशान आलम, भोला सिंह, आसिफ हसन, राजीव रंजन त्रिपाठी के दमदार अभिनय एवं संवाद अदायगी ने राहगीरों को रुककर नुक्कड़ नाटक देखने के लिए मजबूर कर किया। नाटक के गीत "सहकारिता विभाग के बाटे चमत्कार हो......
खेती करेला अब, भइल आसान हो
जाग -ए- भईया बहिनी, जाग -ए- किशानवा
खेती करेला अब, भइल आसान हो......ने नाटक के कथ्य को प्रभावशाली बना दिया और दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।
विदित हो कि सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार के पटना जिलों में दिनांक 26 अगस्त से 25 सितंबर तक कथित विषय पर नुक्कड़ नाटक लगातार आयोजित होना है और जिला पटना में यह जिम्मा विभाग ने पटना की संस्था सूत्रधार को सौंपी है।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments
Post a Comment