युवा शक्ति का उद्घोष, तेजस्वी में है बिहार का संतोष। -प्रो प्रसिद्ध कुमार का पंचलाइन अवश्य पढ़ें।
अब चलेगी जन-जन की वाणी, न चलेगी किसी की मनमानी।।
भ्रष्टाचार की होगी शामत, जब चलेगा जनसेवा का तेजस्वी हलफ़नामा।
संकल्पों की मशाल जली है, बिहार को अब तेजस्वी राह मिली है।
न जुमलों का शोर, न पलटी का खेल; तेजस्वी का शासन, सच्चे विकास की रेल।
पलायन, महंगाई, बेकारी का बोझ, अब टूटेगा कुशासन का हर एक रोष।
गरीबों की आवाज बनकर, न्याय का सूर्य उगेगा; बिहार की मिट्टी पर, एक नया युग जगेगा।
सत्ता नहीं, सेवा का संकल्प है, यही बिहार के भविष्य का अटल विकल्प है।
तेजस्वी का राज अखंड, खुशहाल बनेगा बिहार का हर प्रखंड।

Comments
Post a Comment