विज्ञापन जगत के महान हस्ती, पद्मश्री पीयूष पांडे का निधन भारतीय सिनेमा और उद्योग जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। !-😢प्रो प्रसिद्ध कुमार।

   


वह भारतीय विज्ञापन की दुनिया के गुरु माने जाते थे, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता, हास्य और गहरी मानवीय समझ से विज्ञापनों को एक नई दिशा दी। 'ओगिल्वी इंडिया' के साथ चार दशकों से अधिक के अपने सफर में, उन्होंने भारतीय विज्ञापन को अंग्रेजी केंद्रित दायरे से निकालकर आम आदमी की भाषा, भाव और संस्कृति से जोड़ा।

पीयूष पांडे ने कई ऐसे सदाबहार और यादगार अभियान बनाए जो भारतीय लोक चेतना का हिस्सा बन गए हैं:

'फेविकोल का जोड़ है, टूटेगा नहीं'

'कुछ खास है' (कैडबरी)

'हर खुशी में रंग लाए' (एशियन पेंट्स)

'मिले सुर मेरा तुम्हारा' (राष्ट्रीय एकता गीत)

'दो बूंद जिंदगी की' (पोलियो अभियान)

इनके अलावा, राजनीतिक स्लोगन जैसे 'अबकी बार मोदी सरकार' को भी उन्होंने ही तैयार किया था।

उन्हें 2016 में पद्म श्री और 2024 में LIA लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उनका निधन सिर्फ एक विज्ञापन दिग्गज का जाना नहीं है, बल्कि उस रचनात्मक आत्मा का जाना है जिसने ब्रांडों को मानवीय भावनाएं दीं और विचारों को अमर बना दिया। उनके विज्ञापनों में भारत की मिट्टी की महक थी, जो दर्शकों को हंसाती, रुलाती और सोचने पर मजबूर करती थी।

उनके निधन पर फिल्म जगत, राजनीति और उद्योग जगत के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, फिल्ममेकर हंसल मेहता और केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पीयूष पांडे ने भारतीय विज्ञापन को जो आत्मविश्वास, आत्मा और 'स्वदेशी' अंदाज़ दिया, वह उनकी सबसे बड़ी विरासत है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !