​राम लखन सिंह यादव (आर.एल.एस.वाई.) कॉलेज में शोक सभा का आयोजन: कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत प्रसाद राय के निधन पर जताया गहरा दुख !




आज स्थानीय राम लखन सिंह यादव कॉलेज, अनीसाबाद के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के निवर्तमान प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत प्रसाद  राय के असामयिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुलाई गई थी। उनके निधन की खबर से पूरे कॉलेज परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

​शिक्षा जगत के साथ-साथ व्यक्तिगत क्षति: प्रो. सुरेंद्र प्रसाद

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद ने अत्यंत भावुक होते हुए डॉ. राय को याद किया। उन्होंने बताया, "श्री राय मेरे सहपाठी थे। हमने वर्ष 1984 में पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय से एक साथ स्नातकोत्तर (PG) की शिक्षा प्राप्त की थी। उनका निधन शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति तो है ही, साथ ही यह मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। उनके कुशल नेतृत्व में कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ और उन्होंने हमेशा समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने व शैक्षणिक अनुशासन पर जोर दिया।"

​शोक सभा में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में मुख्य रूप से निम्नलिखित वरिष्ठ प्रोफेसर और कर्मचारी उपस्थित रहे:

​प्रो. शंकर प्रसाद सिंह, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. रामबीनेश्वर सिंह

​प्रो. वीरेन्द्र सिंह, प्रो. वीरेन्द्र प्रसाद यादव, प्रो. राय श्रीपाल सिंह

​प्रो. रामजीवन यादव, प्रो. प्रसिद्ध कुमार, प्रो. कुमारी सुंदरम

​प्रो. दीक्षा, प्रो. मनीष भारती, प्रो अशोक यादव 

​रामजी राय, रविन्द्र कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति।

​सभा के अंत में सभी ने डॉ. इंद्रजीत राय के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !

एक परिवार की पुकार: रामलड्डू की सकुशल वापसी के लिए सरकार से गुहार !😢प्रो प्रसिद्ध कुमार।