पंचायत चुनाव में शिक्षित, चरित्रवान, निष्ठावान को प्राथमिकता दें। प्रसिद्ध यादव

 


पंचायत के जनप्रतिनिधि चुनने से पहले एकबार ठंढे दिमाग से सोचे, तब मतदान करें। प्रत्याशियों के साथ समर्थन में कई दलाल भी घूमेंगे, वैसे दलालों को भी चिन्हित करें।ये लोग भाड़े के टटू हैं जो 20 दिन के दिहाड़ी, मजदूरी पर जनता को दिग्भ्रमित करेंगे। चुनाव में जिसका कोई चरित्र, जनसरोकार नहीं होता है वो जाति, धर्म का सहारा लेता है। इससे भी बात नहीं बनती है तब दारू,मुर्गा और पैसों का खेल होता है, दबंगई दिखाई जाती है और दबंगों को घुमाया जाता है। ऐसे किसी भी प्रत्याशी को आसपास फटकने नहीं दें। कौन कितना रईस और बड़ा खानदान का है कोई मायने नहीं रखता। मायने रखता है उसकी जनता के प्रति समर्पण और निष्ठा। जो इस पर खड़ा उतरे उसे ही दिल में बसाये और जो  जालसाज, धोखेबाज, लुटेरा, जनता को अपमानित करने वाला है उसकी जमानत जब्त करें। यह ताकत अभी आपके पास है, इसका सदुपयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !