परिणय सूत्र में बंधे पालीगंज विधायक कॉम संदीप सौरव !- प्रो प्रसिद्ध कुमार।
हमारे कॉलेज RLSY Anisabad के शासी निकाय Governing Body के सदस्य व पालीगंज विधायक संदीप सौरव 1 मार्च को पटना में बेहद सादगी के साथ सुश्री राय के साथ परिणय सूत्र में बन्ध गये। इस अवसर हमारे कॉलेज में भी सभी शादी में आमंत्रित थे। कॉलेज की तरफ से प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ,प्रो रामबीनेश्वर सिंह ,प्रो बीरेंद्र सिंह, प्रो घनश्याम चौधरी, डॉ महेंद्र सिंह , प्रो रामजीवन यादव ,प्रो अशोक यादव सहित अन्य लोग शादी में शामिल होकर नवदम्पति को बधाई दिये। संदीप हाल ही में हमारे कॉलेज में आये थे और कॉलेज को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया था। मैं इनसे व्यक्तिगत रूप से कई बार मिला हूँ । बिहार के पटना महानगर क्षेत्र के एक उपनगर मनेर से हैं। उनके पिता एक किसान थे। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बाद में, वे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के तहत भारतीय भाषा केंद्र में शामिल हो गए, जहाँ उन्होंने 2009 में एम.ए., एम.फिल. और 2014 में हिंदी में पी.एच.डी. भी पूरी की।
सौरव ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ दी और राजनीति में शामिल हो गए। उन्होंने 2020 में पहली बार विधायक उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और पालीगंज सीट से चुने गए।
सौरव वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव थे । वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) के नेता हैं । इससे पहले, वे 2013 में जेएनयू छात्र संघ के पार्षद और महासचिव थे।
सौरव ने बिहार राज्य विधानसभा में पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में (सीपीआई-एमएल) (लिबरेशन) का प्रतिनिधित्व करते हुए 2020 बिहार विधानसभा चुनाव जीता। उन्होंने जेडी (यू) उम्मीदवार जय वर्धन यादव को 30,915 वोटों के अंतर से और 44.27 प्रतिशत वोट शेयर के साथ हराया ।
Comments
Post a Comment