शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

 

   



मुझे पागल कुत्ता काटा है जो तेरे चुनाव में साथ घूमें - पवन जायसवाल।
आनंद मोहन ने बाबुसाहेबगिरी दिखाते हुए कहा था कि हम बनिया ,कोइरी ,कुशवाहा के घर वोट मांगने नहीं जाएंगे । चुनाव है भाजपा के साथ जदयू का गठबंधन है, इसलिए साथ साथ मीटिंग करना लाजमी था,लेकिन मीटिंग में ही आनंद मोहन भाजपा विधायक पवन जायसवाल को तू बोल दिया।इस पर जायसवाल आपत्ति जताया । यही है लालू यादव की ताकत की अब कोई बहुजनों को अपमानित नही कर सकता है और अगर किया तो उसका जवाब मुँह पर ही मिलता है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले फेज के चुनाव में मिले निगेटिव इनपुट के बाद बीजेपी नेतृत्व ने तरकश के सारे तीर चल दिए हैं. संगठन को एक्टिवेट करने को लेकर जिलों में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक की जा रही है. संगठन महामंत्री, क्षेत्रीय़ महामंत्री से लेकर प्रदेश प्रभारी बैठक ले रहे हैं. मीटिंग में भाजपा कार्यकर्ताओं-विधायकों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में 23 अप्रैल को भाजपा के बड़े नेता कोर कमिटी की बैठक लेने जेडीयू उम्मीदवार के संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे. उस संसदीय क्षेत्र में कोर कमेटी की बैठक के दौरान बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व सांसद  ने भाजपा के कद्दावर विधायक को तुम  कह दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. बीजेपी विधायक ने पूर्व सांसद की बोली पर सख्त ऐतराज जताया और कहा कि आप ऐसा नहीं बोल सकते. पहले का जमाना लद गया. आपके इस व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह सब कुछ तब हुआ जब बीजेपी संगठन के बड़े नेता मीटिंग में मौजूद थे. उनके सामने ही बाहुबली और भाजपा विधायक में जबरदस्त तू-तू मै-मै हुआ. बताया जाता है कि विधायक ने साफ कहा कि आपकी ऐसी हरकत रही तो वे चुनाव में JDU प्रत्याशी का खुलकर विरोध करेंगे. बाहुबली को खुला चैलेंज देकर भाजपा विधायक मीटिंग से निकलने लगे. इसके बाद संगठन के बड़े नेता ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. जेडीयू प्रत्याशी पति को भी समझाने की कोशिश की गई. भाजपा विधायक को भी शांत कराने का प्रयास किया गया.हालांकि समझौते की सारी कोशिश विफल रही ।
तुम कहने पर बाहुबली और विधायक में विवाद बढ़ाः 
भाजपा कोर कमिटी बैठक में जो कुछ हुआ उसे छिपाने की भरपूर कोशिश हुई. लेकिन बात बाहर आ गई है. हमारे विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि शिवहर संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को बीजेपी कोर कमिटी सह को-ऑडिनेशन की बैठक थी. चूंकि लवली आनंद शिवहर से चुनावी मैदान में हैं, लिहाजा उन्हें भी बुलाया गया था. वे मीटिंग में पहुंची थी. साथ में उनके पति बाहुबली आनंद मोहन भी पहुंचे थे. बताया जाता है कि मीटिंग चल ही रही थी, इसी दौरान आनंद मोहन ने उस संसदीय क्षेत्र के भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगा दिए. साथ ही उन्हें तुम कह कर संबोधित किया. सूत्र बताते हैं कि आनंद मोहन ने मीटिंग में कहा कि भाजपा अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. यह भी कहा जाता है कि इस दल के कार्यकर्ता अनुशासनित होते हैं, लेकिन ऐसा दिख तो नहीं रहा. उन्होंने भाजपा के कद्दावर विधायक पवन जायसवाल पर चुनाव में विरोध करने का भी आरोप लगा दिया. बस क्या था...विधायक पवन जायसवाल हत्थे से उखड़ गए और आनंद मोहन के ऐसा कहने पर विरोध जताया. कहा कि आप अपनी बात को वापस लीजिए. विधायक तीन लाख लोगों का प्रतिनिधि होता है. आप ऐसे अपमानित नहीं कर सकते. इसके बाद भी वे नहीं माने तो विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि आपसे कोई डर नहीं रहा. जमाना बदल गया है. आप विधायकों को अपमानित कर खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे बारे में आप पता कर लीजिए. जिसके साथ रहते हैं डंके की चोट पर रहते हैं. विरोध भी खुल कर करते हैं. मेरी फितरत में पीठ पीछे प्रहार करना नहीं. सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि आनंद मोहन ने महामंत्री के सामने ही कह दिया कि आने दीजिए 2025 का विस चुनाव...बता देंगे. इस पर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि 2025 तो दूर है, अभी 2024 है, यहीं फरिया लीजिए। आनंद मोहन ने कहा कि हमें आपके साथ(पवन जायसवाल) नहीं घूमना है, प्रत्याशी घूमे। कहा जाता है कि इस पर विधायक ने करारा जवाब देते हुए कहा कि हमें कुत्ता काटे हुए है जो आपके साथ घुमुंगा, मुझे आपके साथ क्षेत्र भ्रमण कर प्रसिद्धी नहीं पानी है. बताया जाता है कि पिछली बैठक में भाजपा के एक और विधायक लाल बाबू प्रसाद को भी उन्होंने लाल बाबू कह कर संबोधित किया था. जिससे लोग नाराज हुए थे. 
जायसवाल को तू कहना न सिर्फ शिवहर के सेहत खराब होगी बल्कि अन्य जगहों पर बनिया समाज सेहत बिगाड़ देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !