पुरोहित सतेंद्र पांडेय जी की सुपुत्री की मांगलिक कार्य में शामिल हुए।
तुम्हारी आंखों की चमक,
तुम्हारी जिंदगी में खुशियां
एक दूसरे के लिए प्यार
और एक दूसरे का साथ हमेशा बना रहे।
दानापुर के लखनिबीघा में पुरोहित सतेंद्र पांडेय जी की एक मात्र सुपुत्री की शादी में शामिल होने का अवसर मिला। इनसे पारिवारिक संबंध पूर्वजों से है। इनके पिता जी आदरणीय दिवाकर पंडित जी अब बृद्ध हो चुके हैं। वे घर में थे वही जाकर उनसे मिलकर कुशलक्षेम पूछा। बचपन से इस परिवार को देखते आ रहे हैं।यजमान से जो कुछ मिला उसी से घर परिवार चलते आ रहा है।पांडेय जी की सुपुत्री की शादी मेरे प्रखंड के शोरमपुर में हुई। पाण्डेय जी यथासंभव अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़े । सभी लोगों से प्रफुल्लित मन से मिलजुल रहे थे और सभी को खाने पीने के लिए बोल रहे थे। मैं पहले ही एक मित्र के नाते पहुंच गया था और सबसे पहला व्यक्ति आज के भोज खाने वाले में से थे। पांडेय जी के भाई सहित अन्य रिश्तेदार भी मुझे जानते हैं। इसलिए मैं एक परिवार के सदस्य के रूप में मैं समझता हूं। मेरे अलावा मेरे परिवार के अन्य सदस्यों भैया भाभी ,गाँव के लोग भी शामिल हुए थे। पूर्व क्षेत्रीय विधायक आशा सिन्हा भी शामिल हुए।
इस मांगलिक बेला में नवदम्पति को सुखद जीवन की कामना करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि सदा वे लोग फूलों की तरह मुस्कुराते रहें।
Comments
Post a Comment