पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा महत्वपूर्ण रेलखंड का 'विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण

   


​उत्कृष्ट ट्रैक संरचना का प्रमाण: 150 किमी/घंटा की गति पर भी 'ग्लास में पानी स्थिर'

​हाजीपुर: 12 दिसंबर 2025

​पूर्व मध्य रेल (ECR) के महाप्रबंधक (GM), श्री छत्रसाल सिंह, ने शुक्रवार को बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-कोडरमा-धनबाद रेलखंड का व्यापक 'विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा, सुरक्षा और परिचालन दक्षता के विभिन्न पहलुओं का गहन मूल्यांकन करना था।

​ संरक्षा और गुणवत्ता का गहन मुआयना

​निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक महोदय ने पूरे रेलखंड में स्थित स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) प्रणाली और रेलवे ट्रैक के रख-रखाव सहित संरक्षा एवं सुरक्षा के मानदंडों का बारीकी से निरीक्षण किया।

​वापसी यात्रा में, उन्होंने झाझा-किउल-राजेन्द्र पुल-बरौनी रेलखंड का भी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

​ धनबाद मंडल की उत्कृष्ट ट्रैक इंजीनियरिंग

​निरीक्षण का एक महत्वपूर्ण आकर्षण बंधुआ-कोडरमा-धनबाद रेलखंड पर देखने को मिला। ट्रेन की गति जब 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँची, तब भी "ग्लास में पानी पूर्णतः स्थिर रहा"।

​यह उल्लेखनीय स्थिरता धनबाद मंडल की उत्कृष्ट ट्रैक संरचना, सुदृढ़ पथ-रक्षण व्यवस्था और अत्याधुनिक रेलवे अवसंरचना की उच्च गुणवत्ता का स्पष्ट प्रमाण है।

​इस असाधारण 'सवारी गुणवत्ता' (Riding Quality) को मंडल द्वारा अपनाई गई उन्नत प्रक्रियाओं, सतत रख-रखाव प्रबंधन और संरक्षा-उन्मुख कार्यप्रणाली का सीधा परिणाम माना गया है।

​ आगे की राह: यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश

​निरीक्षण के समापन पर, महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को रेल संरक्षा, सुरक्षा एवं यात्री सुविधा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक एवं विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए।

​इस अवसर पर, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री विनोद कुमार, सोनपुर मंडल के DRM श्री अमित सरन, और धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) श्री अमित कुमार अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।

​(सरस्वती चन्द्र)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !