108 डायल करें! सांसद ने किया दारू सर्वसुलभ !प्रसिद्ध यादव@A P

 


  मंगल का अमंगल, दवा से दारू! एम्बुलेंस का108 डायल करें।दारू उपलब्ध! स्वास्थ्य और दारू बन्दी की खुल गई पोल।


  अब क्यों नही कहते कि एम्बुलेंस से बालू ही नही दारू भी ढोये जा रहे हैं। स्कूटर से सांढ़ ढोने वाले जो कहते थे, अब मुंह भी बंद और कलम भी। चौक चौराहे पर चर्चा भी नहीं। हो भी क्यों बुद्धिजीवी, देशभक्त  पार्टी के सांसद के एम्बुलेंस से यह काला कारनामा हुआ और इसके काबिल मंत्री अमंगल पांडेय जो है । अभी बिहार में बच्चे बुखार से पीड़ित हैं, सुविधा नदारद, लेकिन दारू..इससे दारू की बन्दी और स्वास्थ्य विभाग दोनों की पोल खुल गई। बिहार में पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही  शराब की तस्करी बढ़ गई है। शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आए दिन राज्य के कई जिलों से शराब की बरामदगी हो रही है। बुधवार को छपरा जिले में एंबुलेंस से शराब बरामद की गई।


बताया जाता है कि भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने सांसद निधि से मरीजों के लिए एंबुलेंस दिया था। सांसद ने तो मरीजों की सुविधा के लिए एंबुलेंस दिया था। लेकिन, शराब माफिया मरीज ढोने के बजाय एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने लग गए।
छपरा जिला के भगवान बाजार पुलिस ने शराब सहित एंबुलेंस को जब्त कर लिया है। भगवान बाजार थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस चालक शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा है।
भगवान बाजार के थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने इलाके में घेराबंदी कर एंबुलेंस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एंबुलेंस से शराब बरामद हुई उसके बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चालक गर्भवती महिला के इलाज के नाम पर एंबुलेंस को सिवान ले जा रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !