मंगलराज के चाहने वाले किये हाथी पर चढ़कर फायरिंग !/प्रसिद्ध यादव।

     


  चाह रखते हैं मंगल की और कुकृत्य लोगों में दहशत फैलाने की।जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने हैं, संघियों की पेट मे दर्द शुरू है।ये ताक में है कि किसी तरह कोई अप्रिय घटना घट जाए कि यहां राष्ट्रपति शासन लागू करवा दें। विगत कुछ दिनों के ऐसे लोगों के बयान को देखिए-जंगलराज! ये संघी बड़ी शातिर होते हैं इसके जाल में जो फंस जाते हैं, वो निकलते नही है। सुशील मोदी का बयान जैसे कोई गांव में झगड़ा लगाने वाली,घर फोरवा औरत होती है, उसकी भी सीमा लांघ गये है। बिहार के बीजेपी विधाक और पूर्व मंत्री भोजपुरी गायक विनय बिहारी के खिलाफ फायरिंग के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया से विधायक विनय बिहारी का बीते 26 अगस्त को वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे मच्छरगांवा में कंस वध मेले में फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे। बीजेपी विधायक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त राइफल भी जब्त कर ली है। राइफल का लाइसेंस उनकी पत्नी चंचला बिहारी के नाम से है।

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने स्वयं के बयान पर विधायक विनय बिहारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जिस रायफल से विधायक फायरिंग करते वीडियो में दिखाई दिए थे उस रायफल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार बीते 26 अगस्त को विधायक के पैतृक गांव योगापट्टी के मच्छरगांवा में कंस वध मेला लगा था। उसी दिन विधायक ने हाथी पर सवार होकर फायरिंग किया था। कहो संघी!कैसा है तेरा मंगलराज!पत्ता पत्ता ,बूटा बूटा जाने हैं तेरा हाल ! थोड़ा सब्र कर मत हो बेहाल!


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !