तेजप्रताप के भागवत कथा में आलोक मेहता व निरंजन कुशवाहा सम्मिलित हुए। /प्रसिद्ध यादव।

    





मंत्री आलोक मेहता के साथ राजद के पूर्व प्रवक्ता निरंजन कुशवाहा पप्पू  सात दिवसीय कथा के तीसरे दिन शामिल हुए।कथा सुने और प्रसाद ग्रहण किये। पप्पू और तेजप्रताप में पारिवारिक सम्बन्ध है। ऐसा तेजप्रताप के कोई कार्यक्रम न हो जिसमें निरंजन पप्पू शामिल न हो। लालू यादव, राबड़ी देवी के भी प्यारे पप्पू हैं। पप्पू विगत चुनाव में तेजप्रताप के क्षेत्र हसनपुर और तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में दिनरात जनसंपर्क अभियान चलाया था। राष्‍ट्रीय जनता दल  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के स्वास्थ्य ठीक होने के लिए भागवत कथा करवा रहे हैं। इस बीच लालू परिवार तथा आरजेडी नेता-कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। लालू के बेटे तेज प्रताप यादव   पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर सात दिवसीय भागवत  कथा करवा रहे हैं। इसमें तेज प्रताप भक्ति भाव में हाथ उठा कर झूमते देखे जा रहे हैं।

तेज प्रताप यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर भागवत कथा चल रही है। इसके लिए आवास के मुख्य गेट पर तोरण द्वार बनाया गया है। इसके एक आरे तेज प्रताप यादव की बांसुरी बजाते तस्‍वीर लगी है तो दूसरी ओर कथा वाचक मुकेश भारद्वाज की तस्‍वीर है। भागवत कथा के स्थल पर पंडाल लगाया गया है। मंच पर भी एक तरफ तेज प्रताप यादव का बांसुरी बजाते तस्‍वीर लगाई गई है।2 नंबर स्टैंड रोड पर  वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव जी के आवास पर भागवत कथा का तीसरा दिन राजस्व एवं भूमी सुधार मंत्री आलोक मेहता और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता निरंजन कुशवाहा पप्पू शामिल  हुए।


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !