सूत्रधार पत्रकारों व अतिथियों को सम्मानित कर गौरान्वित हुआ।प्रसिद्ध यादव के साथ शेयर करें।

 सूत्रधार अपने 42 वें आयोजन के समापन पर पत्रकारों, अतिथियों, बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया।निष्ठावान पत्रकारों ने तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव को  समुचित ढंग से संकलन कर अपने अपने कॉलम में स्पेस दिया।

पत्रकार मित्रों,

आपने कस्बों के उभरते कलाकारों को देश दुनिया से परिचित करवाया,पहचान दिलवाई ।आज के बदलते परिवेश, अर्थ युग में आपकी उपस्थिति के मूल्यांकन सूत्रधार बखूबी करती है।आपलोगों को सम्मानित कर हमें कितनी प्रसन्नता हुई ,उसे हम बयां नही कर सकते हैं।वास्तव में,आपलोग इसके हक़दार हैं।पत्रकार जीवन कितना जोख़िम और व्यस्तम जीवन होता है,हमें पता है।किसी की कोई ख़बर प्रबन्धन के कारण नही छपी तब जिम्मेवारी पत्रकारों पर आ जाती है,और छपी तब कोई भाव देने वाला नही।माना की पत्रकारों के यह कर्तव्य हैं।

काश!हर कोई अपना अपना कर्तव्य निर्वाह करता।

प्रसिद्ध यादव।



Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !