शक्तिमान शरणम गच्छामि।कहानी।प्रसिद्ध यादव।

  नारद उवाच-अभी ट्रेलर है।पूरा पिक्चर बाकी है।जब तक नाक तक पानी न पहुंचा दिया तब तक चैन कहाँ?  मार्केंडेय मुनि - लेकिन कल तक  वो कहता था की चुल्लू भर पानी नही है,नहीं तो डूब मरते। नारद जी हंसते हुए बोले -ये हिंदी की लोकप्रिय कहावत है  और  इसे लोग हकीकत समझ बैठा।  विस्मित मार्केंडेय जी बोले-ये बता दें की और आगे क्या दुर्गति होने वाली है।नारद उवाच- कलियुग है,जो जितना बड़ा झूठा, फरेब,420,कसाई, पापी वो उतना बड़ा नाम वाला सोहरत ,पैसा,पावर वाला होगा।दुनिया उसके पीछे चलेगी।मार्केंडेय मुनि- अगर कोई विरोध किया तब? नारद जी- सीधे जेल,टाडा,रासुका,उग्रवादी, आतंकी,टुकड़े टुकड़े गैंग आदि नामों से पुकारे जाएंगे। जेल में रहेंगे ,चक्की चलाईंग,आटा पीसिंग ।मार्केंडेय मुनि- इससे मुक्ति के उपाय  सर्वशक्तिमान शरणम गच्छामि। अगर कोई ऐसा किया, क्षण भर में सारे पाप धुल जाएँगे,बड़े ओहदे मिलेंगे,पावर सबकुछ।मार्केंडेय - ये बड़ी भयावह स्थिति है।प्रभु कुछ कर रहे हैं की नही।नारद जी- प्रभु को खूब रिझाये हुए है,ये भक्त खूब चमचागिरी कर रहे हैं,लेकिन अभी सब्र रखे हुए हैं और समय पर अपना सुदर्शन चक्र चलाएंगे।लेकिन तब तक अनर्थ हो जाएगा।नारद-कोई अनर्थ नही होगा,ये जितना भी राक्षसी कार्य हो रहे हैं,वो सभी उसे विनाश के मुँह पर ले जा रहे हैं।और ऐसा पतन होगा कि झोला लेकर भागने का मौका भी नही मिलेगा।नारद जी की बातें सुनकर मार्केंडेय मुनि थोड़ी राहत लिए और फिर गंगा में स्नान कर शुद्धिकरण के लिये चल दिये।

प्रसिद्ध यादव।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !