लाडो_बानी_fans club के तरफ से दलित-शोषित वर्ग के हितेषी छत्रपति शाहू जी महाराज की 147 वीं जयंती मनाई।

 



पटना: लाडो बानी फैंस क्लब एवं समर्पण फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में पटना स्थित चांदमारी रोड सभागार में छत्रपति शाहू जी महाराज की 147 वीं जयंती धुमधाम से मनायी गयी । जयंती समारोह का उद्घाटन जितेन्द्र नाथ एवं बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने किया । अपने उद्घाटन भाषण में जनता दल ( यू ) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज एक सच्चे प्रजातंत्रवादी और समाज सुधारक थे । वे कोल्हापुर के इतिहास में एक अमूल्य मणि थे और उसी रूप में आज भी प्रसिद्ध हैं । उनको याद करना उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है । जयंती समारोह के मुख्य अतिथि , लेखक , संपादक एवं समाजसेवी डॉ . पी.एस. दयाल यति ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज की सबसे बड़ी विशेषता रही है कि वे राजा होते हुए भी दलित - शोषित वर्ग के प्रति सहानुभूति रखते थे । वे इनके कष्ट को समझे एवं सदा इनसे निकटता बनाएं रखे । दलित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की । गरीब छात्रों के लिए छात्रावास स्थापित किये । बाल - विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया । समारोह में कपिल शर्मा शो के प्रसिद्ध कलाकार खजूर उर्फ कार्तिकेय राज , समर्पण फाउण्डेशन की अध्यक्ष रागिनी पटेल, सीईओ रुपम कुमारी, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, सरंक्षक गौतम कुमार केशरी,सचिव अजय आनंद, गोस्वामी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सेवा संत स्वामी तुलसीदास गोस्वामी , कानूनी सलाहकार सत्य प्रकाश नारायण ( अधिवक्ता ) , इंद्रजीत पटेल , टुन्ना कुमार पटेल , बिन्देश्वरी सिंह , जदयू प्रदेश महासचिव रणविजय कुमार , कुमार प्रियरंजन ( कल्प आईएएस इंस्टीच्यूट , पटना ) , डी.डी. यादव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । और बालकलाकार लाडो बानी पटेल के fans ने बनाय टीमें लाडो के साथ मिलकर करेगे समाज सेवा में योगदान रहा गोलू केसरी /कार्तिक राज /रोहन राज /प्रकास सिंह /युवराज सोनि/अर्निका / शुर्ती राज/ईशा केशरि और भी सब सामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !