मित्रों! काला धन न सही, सफेद पावडर आ गया न! प्रसिद्ध यादव
उड़ता भारत!
अफगानिस्तान जहां अफीम उत्पाद के लिए जाना जाता है और इसकी तस्करी आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए होती है।
देश लाफ़जजी से नही चलता है। देश के शीर्ष आसान पर बैठे नेता हो या कोई मंत्री हो, गोपनीयता हर हालत में जरूरी है, लेकिन अभी देश में शीर्ष नेतृत्व चंद उद्योगपति के सामने नतमस्तक है। गौतम अडानी के पोर्ट पर 900 करोड़ के ड्रग्स पकड़ाये। क्या यह विचलित कर देने वाली खबर नही है? जैसे मोदी के चाहने वालों अपने आप को चौकीदार कहना शुरू कर दिया था और देश में 300 किलो आरडीएक्स लेकर घुमा जा रहा था। नतीजा पुलवामा में हमारे 44 जीवन शहीद हो गए थे और चौकीदार सो रहे थे। ठीक आज वैसे ही जब 3000 किलो मादक पदार्थ पकड़ाया और सब चौकीदार सो रहे हैं। पंजाब में ऐसे ही पाकिस्तान से ड्रग आते थे और पूरा यहां के युवा नशे के गिरफ्त में आ गया था, तब उड़ता पंजाब के नाम से जाना जाता है। अब आत्मनिर्भर भारत बनाने के मुहिम में उड़ता भारत नजर आ रहा है। आखिर सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण इसी के लिए किया गया था? अडानी से अबतक पूछताछ नहीं होना और सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आना संदेह पैदा करता है।अगर इसी तरह देश के लोग खामोश रहे तब एकदिन देश में सन्नाटा छा जाएगा और इसके बाद क्या बचेगा?अडानी का ऐसा क्या चरित्र है कि देश के 12 पोर्ट ,रेलवे, एयरपोर्ट दे दिया गया। इसकी ऑथोरिटी खत्म कर इस पर अविलम्ब क़ानूनी कार्यवाई करने की जरूरत है।
Comments
Post a Comment