नेता जी की दांती कटवा बहन !याद है !प्रसिद्ध यादव।

  


फ्लैश बैक स्टोरी पढ़ें।

महज दो बोरी चावल के लिए दुकानदार को दांती काट ली थी।

 आज नेता जी प्रवचन दे रहे हैं कि अब जीजा साला और कार्यकर्ता राज चलाएंगे, लेकिन याद कीजिए जब ये नेताजी सीएम के ठीक नीचे वाले कुर्सी पर थे और इनकी बहन की करतूत से लोग वाकिफ़ थे।ऐसे इनके बहादुरी के किस्से भी अनेक सुने होंगे जैसे बाढ़ में चड्ढी पहनकर घर से भाग गए थे।अब मंत्री रामानंद यादव को दबंग कहते हैं अब हर कोई चड्डी में नही भाग सकता है इसलिए उसे दबंग कहते हैं।ऐसे रामानंद जी वाचाल नही है, बहुत कम बोलते हैं लेकिन जो बोलते हैं, वो करते हैं।अब ई नेता जी को चिंता सता रही है कि पहले एक तेजप्रताप से सहमे हुए रहते थे लेकिन अब दूसरा के पाला में पड़े हुए हैं।हालांकि तेजस्वी यादव ने पहले ही इशारे में समझाया था कि जिसके घर शीशे के हो उसे दूसरे के घर में पत्थर नही मारना चाहिए।

 सृजन घोटाले में नाम आने के बाद चर्चा में आईं बिहार नेता  की बहन  फिर चर्चा में थी . पटना के पीरबहोर थाना परिसर में  बहन  ने महज दो बोरी चावल के लिए जमकर हंगामा मचाया. दो बोरी चावल के लिए वो दुकानदार से उलझ गईं कि उसे दांत काट लिया. इसके बाद भी उन्होंने इतना हंगामा किया कि मामला थाने तक पहुंच गया. थाने में भी वो हंगामा मचाती रहीं.

ऐसे किसी के निजी जीवन के बारे में कुछ लिखने में मेरी कोई रुचि नहीं है लेकिन, आईना दिखाने के लिए ट्रेलर  दिखाना पड़ता है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !