मीसा भारती के लिए मैनपुर अन्दा पंचायत में प्रो शशिकांत, वकील राय के नेतृत्व में चला घर - घर जनसंपर्क अभियान!
" एक घर छूटे नहीं, एक वोट छूटे नहीं "
फुलवारी शरीफ के मैनपुर अन्दा पंचायत के संख्या 1 के 1 नम्बर बूथ मैनपुर से शुरू होकर अन्दा पकौली, बसन्तचक, बोधगवां में बैठक हुई ,मंझौली, बाबूचक में सघन जनसंपर्क हुआ। श्री साघु यादव पूर्व सांसद के समधी श्री वकील राय बसन्तचक निवासी , ओबीसी पुर्व रेलवे के मुख्य संरक्षक & इंटरनेशनल मानवाधिकार बिहार राज्य के अध्यक्ष ने लोगों से एक एक वोट मीसा भारती को देने की अपील किये। प्रो शशिकांत के ने लोगों से संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट देने की बात की।प्रसिद्ध यादव ने मोदी सरकार द्वारा भू राजस्व पर सेस कर लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों से 150 फीसदी सेस कर वसूली कर तीन कटिया टैक्स की याद दिला दी, जिसके कारण अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा।इसी तरह मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण भाजपा का सफाया होना तय है। अरुण कुमार ने वोट के दिन सजग रहने पर बल दिया। इस अभियान में अर्जुन प्रसाद, सूरज कुमार, पैक्स अध्यक्ष अम्बिका राय, सरपंच विक्की यादव ,पंचायत समिति सदस्य मो हाकिम, अर्जुन भगत,शंकर राय ,विष्णु राम,निर्मल पासवान, तपेश्वर ठाकुर ,जगरनाथ राय, वाल्मीकि ,लक्ष्मण ,रामबाबू,सुनील राय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। प्रो शशिकांत ने मंझौली में अर्धनिर्मित लाइब्रेरी पर क्षोभ प्रकट किया और भविष्य में इसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment