मेसकौर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रविशंकर उर्फ भोली यादव सबके चहेते। प्रसिद्ध यादव
नवादा जिला के मेसकौर पंचायत से पूर्व मुखिया स्व सरयू राय के पौत्र और स्व उमाशंकर (दारोगा ) के पुत्र अभियंता रविशंकर उर्फ भोली यादव एक संघर्षशील, शिक्षित, समाजसेवी है। 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता ने इनके चुनाव चिन्ह बैगन छाप क्रम संख्या 6 पर नीला बटन दबाने का मन बना लिया है। इनके पूर्वजों की उपलब्धि और इनकी कर्मठता इनकी जीत की मुकाम तक जरूर पहुंचाएगी।
अपरमित शुभकामनाओं के साथ
पटना से प्रसिद्ध यादव।
Comments
Post a Comment