मैनपुर अंडा पंचायत के कुछ कार्यों पर नज़र डालें।प्रसिद्ध यादव।

 मेरी नज़र से आप भी देखें।

 चुनाव के मैदान में प्रत्याशियों की कमी नही है, लेकिन लोग अंधेरे में तीर चला रहे हैं। अगर वास्तव में क्षेत्र में घूम रहे हैं तब जरा एक नजर विकास योजनाओं पर डालियेगा और कार्यों को जमीन पर खोजियेगा।अगर आपलोगों से नही हुआ तब मुझे आने की देर है। कौन कहाँ निजी जमीन में पेंड़ लगा, सरकारी जमीन में भी।वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में भी बहुत खर्च हुआ है। फिर चाहे कोई प्रतिनिधि हो, अधिकारी हो मेरी नजर से बच नही सकता है।एक एक काम पर मेरी दृष्टि है।आगे आगे देखिये अभी होता है क्या?







Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !