वक्त आने पर बताया, दम कितना बाजुओं में है!प्रसिद्ध यादव।
अगर बेटियों को गरीबों को अवसर मिल जाये तो वे किसी से कम नही है।ऐसा ही सपना पूरी की बेटी रामायणी राय। मैट्रिक परीक्षा में बिहार की टॉपर बनी।वही सफल होता है जो पिजड़े का परिंदा नहीं है,
जो इंसान अपनी असफलता पर शर्मिंदा नहीं है.
सफलता की राह पर काँटे ही काँटे है,
सफल वही होता है जिसने दर्द भरी राते काटे है.
जिसे सफलता की चाह है,
मुसीबतों में भी उसके लिए राह है.
मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था।
आन बान शान रामायणी राय को दिल से बहुत-बहुत बधाई 💐💐
गोह भलुआर (औरंगाबाद ) निवासी डॉ भोला यादव की पुत्री सह राजद के वरीय नेताश्री राम अयोध्या यादव की पौत्री रामायणी राय को मैट्रिक मे बिहार टॉपर आने पर बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं 💐💐💐💐💐💐💐
Comments
Post a Comment