Posts

Showing posts from July, 2021

कलाकारों ने गीत गाकर मोहम्मद रफी को दी श्रद्धांजलि. प्रसिद्ध यादव

Image
  पटना। महान पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की 41वीं पुण्यतिथि के मौके पर म्यूजिकल ग्रुप देव एंड फ्रेंड्स के कलाकारों द्वारा गीत गाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम (मोहम्मद रफी साहब के नाम) "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे" का वर्चुअल प्रसारण विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन के माध्यम से हुआ। देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने रफी साहब के गीतों को प्रस्तुत कर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव प्रसारित किया। विटामिन एम के माध्यम से सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रसारित तुम मुझे यूं भुला न पाओगे कार्यक्रम का शुभारंभ नितेश रमन के गाये गीतों से हुई। इस मौके पर देव कुमार लाल ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका।स्वर सम्राट मो रफी को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार एवं भारत की महान हस्तियों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिनके नाम इस प्रकार हैं- १. प्लेबैक सिंगर एवं मेलोडी किंग नितेश रमन ने "तेरे मेरे सपने, छलके तेरी आंखों से आदि गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद बिहार की जानी-मानी गायिका सुश्री नंदिता चक्रवर्ती ने ...

बीफ़ खायें- केंद्रीय मंत्री शुलई. प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट

Image
   एक ओर जहां भाजपा बीफ खाने का विरोध करती है, वहीं दूसरी ओर मेघालय सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री सनबोर शुलई राज्य के लोगों को चिकन,  अगर यही बयां कोई  गैर भाजपा नेता दिया होता तब अबतक  देश में बबाल खड़ा हो जाता, क्योंकि भाजपा ने हिंदू धर्म की पेटेंट करवा ली है.  गाय, गंगा, गोबर, गोमूत्र से सोच आगे नहीं बढ़ी है. भाजपा एक नोटंकी पार्टी  बन कर रह गयी है,  जो कभी घड़ियाली आँसू बहाती है तो कभी ठठा कर हँसती है. शुलाई मटन और मछली की तुलना में अधिक बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। पिछले हफ्ते कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भाजपा के सीनियर नेता शुलई ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में हर कोई अपने मन के हिसाब से खाने को स्वतंत्र है। जिसको जो मन चाहे, वह खा सकता है। उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि मैं लोगों को चिकन, मटन या मछली की तुलना में अधिक बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। लोगों को अधिक बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित करने से यह धारणा दूर हो जाएगी कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगी। पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री...

नाट्य संस्था मंथन कला परिषद द्वारा किया गया "बड़े घर की बेटी" का नाटक

Image
 खगौल : आज प्रेमचंद जयंती के अवसर पर उनकी कहानी पर आधारित ‘बड़े घर की बेटी’ का नाट्य रूपांतरण, परिकल्पना व निर्देशन प्रमोद कुमार त्रिपाठी के द्वारा की गई,जिसका मंचन बहुचर्चित नाट्य संस्था मंथन कला परिषद की ओर से किया गया। नाटक में यह दर्शाया गया है कि अमीर घराने की लड़की आनंदी की शादी एक मध्यवर्गीय परिवार श्रीकंठ के साथ कर दी जाती है और्  वह् अपने आप को उसी परिवार में पूरी तरह ढाल लेती है। एक दिन उसका देवर लाल बिहारी दो चिड़िया मार कर लाता है और उसे बनाने के लिए कहता है। आनंदी मांस में पूरा घी  डाल देती है। घी खत्म होने के कारण दाल में डालने के लिए नहीं बचता है। इस पर लाल बिहारी नाराज होकर उसे खड़ाऊं से मार कर अपमानित करता है और उसके मायके के बारे में भी भला-बुरा कहता है। आनंदी के पति को घर आने पर दोनों भाइयों के बीच बात बढ़ जाती है। इस पर छोटा भाई लाल बिहारी घर छोड़कर जाने लगता है लेकिन आनंदी अपना अपमान भूलकर  अपने घर - परिवार को टूटने से बचा लेती है , इस तरह एक  संस्कारी बहू अपनी स्वविवेक से बिगड़ती हुई बात भी बना लेती है। पात्रों में बेनी माधव सिह् की भूमिका ...

आम जिंदगी की हकीकत से रूबरू कराने वाली मुंशी प्रेमचंद की कहानियां आज भी लोकप्रिय : राजीव रंजन प्रसाद

Image
  हिंदी साहित्य में मील का पत्थर हैं मुंशी प्रेमचंद : राजीव रंजन प्रसाद मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर जीकेसी की प्रस्तुति "अभिव्यक्ति"  नयी दिल्ली, 31 जुलाई ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) महान इतिहासकार और कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती 31 जुलाई के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम "अभिव्यक्ति " का आयोजन करने जा रहा है।        जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्टीय प्रभारी दीपक कुमार वर्मा और कला संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष  श्रीमती श्रुति सिन्हा ने बताया कि हिदी कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती 31 जुलाई के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम अभिव्यक्ति का आयोजन संध्या सात बजे से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को जीकेसी कला- संस्कृति  प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव पवन  सक्सेना और राष्ट्रीय सचिव श्रीमती श्वेता सुमन होस्ट करेंगी।     जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद हिन्दी और उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय उपन्यासकार, कहानीकार एवं विचारक थे। हिन्दी भाषा को जानने वाले हर व्यक्ति ...

इनर व्हील क्लब पटना ने सत्र 21-22 के लिए दी जानकारी

Image
  पटना,इनर व्हील क्लब पटना ने सत्र 21-22 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें आनेवाले सत्र में होनेवाले कार्यक्रमो की जानकारी दी।     क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने मीडिया बंधुवों का आने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पूरे वर्ष होने वाले कार्य की जानकारी दी। अध्यक्षा ने बताया कि प्रतिवर्ष कुछ लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं और इस बार शीरोज़ का लक्ष्य मिला है जिसमें एस- स्त्री शक्ति, , एच- हेल्थ और हाईजिन, इ- एनवायरनमेंट, आर-रिफ्रेशमेंट,ओ- ओल्ड एज एंड ओरफनेज, , इ- इ लर्निंग, एस-स्प्रेड विंग्स*के तहत और कैंसर और वाल पेंटिंग के तहत काम किया जाएगा। हर हेड की अलग चेयरमैन है जो उस काम को संभालेंगी।     कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षा उषा सिन्हा, उपाध्यक्ष श्वेता झा,सचिव श्रुति राम, आई एस ओ कविता सिन्हा, कोषाध्यक्ष संध्या सिन्हा, पूर्व अध्यक्षा शोभा सिंह, पूर्व अध्यक्षा विभा चरणपहाड़ी, पूर्व अध्यक्षा विद्या नारायण, और कल्पना, चंदा गुप्ता और एडिटर डॉ नम्रता कुमारी उपस्थित थी।

अपराधियों के बढ़ते साहस.प्रसिद्ध यादव

Image
  अपराधियों के मनोबल कितना बढ़ गया है, इसकी अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की धनबाद में एक जज को मॉर्निंग वॉक के समय ऑटो से कुचल दिया. हत्या ऐसी हुई की मानो सड़क दुर्घटना हो, लेकिन जब सिसिटीवी खंगाला गया तब हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस पर अपराधियों का हमला आम बात है, गवाहों को धमकाना, मारना जग जाहिर है,लेकिन सरेआम जज की हत्या से सुप्रीम कोर्ट भी संज्ञान लिया. इस घटना से जस्टिस लोयला की घटना याद आ रही है. उप के फतेहपुर में भी एक जज की गाड़ी में ठोकर मार दी गई है. आखिर अपराधियों के मनोबल ऊंचा क्यों हुआ?  इन्हें राजनीति संरक्षण प्राप्त होता है. ये राजनेताओं के लिए पैसा, पावर जुटाते हैं. अपराधियों की करिश्मा से अब सरकार बनती भी है और बिगड़ती भी है. दिन पर दिन संसद और विधान मंडल में दागियों और अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है और इससे कोई राजनीति दल अछूता नहीं है, क्योंकि ये जिताउ   उम्मीदवार होते हैं. अपराधियों के बढ़ते मनोबल देश के लिए कोढ़ है. इसका मुकाबला केवल सरकार से नहीं हो सकती है, बल्कि सभी राजनीति दल और आमजन को मिलकर करना होगा. अपराधियों से मदद और इसकी महिमामंडि...

हत्या और मौत में फर्क है हुजूर! प्रसिद्ध यादव

Image
 कटिहार की मेयर की निर्मम हत्या कर दी गयी. इनके संवेदना व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर ने हत्या को देहावसं तो बरारी के विधायक ने निधन बताया. दोनों शब्दों में फर्क है हुजूर! स्वभाविक मौत पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती, लेकिन हत्या में दफा 302 लगता है.

कायस्थ समाज के हितों पर कुठाराघात के खिलाफ सकारात्मक कार्यक्रम शीघ्र : राजीव रंजन प्रसाद

Image
  चित्रगुप्त के वंशजों को संगठित,  एवं सशक्त करने के लिए जीकेसी प्रतिबद्ध : डा. नम्रता  पद्मश्री डॉ मानस बिहारी वर्मा की स्मृति में कायस्थ विज्ञान सम्मान  के पांच विजेताओं की घोषणा पटना, 30 जुलाई । आजादी की लड़ाई के अलावा हर क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले कायस्थ समुदाय की लगातार की जा रही उपेक्षा तथा उनके हितों पर किए जा रहे कुठाराघात के विरोध में देश की दो महान विभूतियों डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती बिहार से शीघ्र ही सकारात्मक और रचनात्मक अभियान की शुरुआत की जाएगी । इस आशय का निर्णय आज यहां  ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक में लिया गया । कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में  हुई इस बैठक की अध्यक्षता डॉ नम्रता आनंद ने की ।  कायस्थ समुदाय के हितों की रक्षा के लिए भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर कार्यरत संस्था  ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) बिहार ईकाई की कार्यकारिणी की बैठक में हाल के वर्षों में राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में  और उनके हकों से वंचि...

खराब लाइफ स्टाइल और शराब का सेवन "हेपेटाइटिस" का मुख्य कारण

  पारस HMRI अस्पताल में गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ शाहिद सिद्दकी के अनुसार हेपेटाइटिस बीमारी लीवर को प्रभावित करती है। दुनिया भर में बड़ी संख्या में मौत तथा अपगंता का कारण है। लांसेट जर्नल में प्रकाशित एक नई स्टडी में बताया गया है कि पिछले 23 सालों में वायरल हेपेटाइटिस से होने वाली मौत में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।   डाॅक्टरों के मुताबिक वर्ल्ड हेपेटाईटिस डे नोबेल पुरस्कार विजेता डाॅ ब्लूमबर्ग की याद में मनाया जाता है। जिन्होने हेपेटाईटिस-बी के वायरस की खोज की थी और उसका टीका बनाया था। इस टीके की वजह से आज दुनियाभर में लाखों करोड़ों लोग इस गंभीर बीमारी के संक्रमण से अपने आप का बचाव कर पाये।         उनके मुताबिक शराब के सेवन से होनेवाला हेपेटाइटिस भी काफी सामान्य हो चुका है। खराब लाइफ स्टाइल भी हेपेटाइटिस का कारण बन रहा है। लीवर फैटी हो रहा है। इससे नॉन-एल्कोहलिक फैटी लीवर की बीमारी हो रही है। खराब लाइफ स्टाइल के साथ एल्कोहलिक होने पर लीवर सिरोसिस(लीवर खराब) होने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसके अलावा संक्रमण से भी बड़े पैमाने पर हेपेटा...

जब मत एक नहीं, तब सत्ता साथ क्यों? प्रसिद्ध यादव

Image
  बिहार की सत्ता में भाजपा जेड्यू साथ साथ है और राजद विपक्ष में है, लेकिन कुछ मुद्दों पर नीतीश सरकार भाजपा के विरोध में है और राजद के सुर में सुर मिलाती है. आखिर इसका मतलब क्या निकाला जाए? जातीय जनगणना की विरोधी नीतीश कुमार नहीं होना चाहते है. अपनी सेकुलर छवि को बरकरार रखना चाहते है या समय आने पर राजद के साथ मिलकर भाजपा से दो दो हाथ करने के लिए तैयार है. भाजपा को जातीय जनगणना करवाने में क्या परेशानी है? परेशानी है. कभी स्वर्णों की वोट कांग्रेस की झोली में जाती थी, लेकिन अब भाजपा की झोली में. भाजपा को डर है कि कहीं जातीय जनगणना करवाने से लेनी की देनी न पड़ जाये. राजद जेड्यू की वोट बैंक पिछडा, दलित है और ये दोनों इनके कोपभाजन नहीं होना चाहते है. जातीय जनगणना से किसी को कोई आपति नही होनी चाहिए. इससे सरकार को नीति और योजना बनाने में मदद मिलेगी, लेकिन असली डर है पोल खुलने की, जिसकी जितनी आबादी, उतनी उसकी भागीदारी. बिहार विधान सभा से जातीय जनगणना करवाने के लिए पूर्व में ही पारित है और इसबार  भाजपा छोड़ सभी दल साथ है. जातीय जनगणना प्रकरण कहीं मोदी की भोज की तरह पुनरावृत्ति हो जाये, त...

सामयिक परिवेश' की काव्य-गोष्ठी संपन्न

Image
 ' "तेरे मेरे बीच में क्या था, पूछ रहा है दिल मुझसे, पनडुब्बी का पैराशूट से रिश्ता ढूँढ रहा हूँ मैं" पटना। लोकप्रिय युवा शायर समीर परिमल की पंक्तियों पर सभी वाह-वाह कर उठे। अवसर था - चर्चित पत्रिका "सामयिक परिवेश" के तत्वाधान में आयोजित काव्य-गोष्ठी का। इस मौके पर अखिल भारतीय लघुकथा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं हेतु पुरस्कारों की घोषणा भी की गई। हर वर्ष की तरह "स्वर्गीय प्रेमनाथ खन्ना स्मृति सम्मान समारोह" के इस आयोजन की कड़ी में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा,पूर्व संपादक राज्य-कर सहायक आयुक्त समीर परिमल, सह-संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती  द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर सामयिक परिवेश बिहार अध्याय के राज्य प्रभारी प्रीतम कुमार झा, उप संपादक अनुपम सिंह, राज्य सलाहकार बबिता सिंह, सदस्य पूनम यादव के अलावा श्वेता मिनी ₹, डॉ॰ मीना कुमारी परिहार, पंकज कुमार सिंह, चंद्रिका ठाकुर देशदीप, राजेश दुबे, आदरणीया विभा जी,पटना लॉ कालेज के प्राचार्य मो. शरीफ़ जी और वरिष्ठ पत्रकार ध्रुव ...

बेहतर बैंकिंग सुविधा के लिए 50 नई शाखाएं खोलेगा पंजाब नेशनल बैंक

Image
  कोविड काल तथा लॉकडाउन से प्रभावित व्यवसायियों को तेजी से ऋण जारी करने का निर्देश प्रधानमंत्री स्वनिधि कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर ऋण हो  रहा जारी  औरंगाबाद ।बिहार में पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को बैंकिंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 50 नई शाखाएं खोलेगा ।  बैंक के अंचल प्रबंधक संजय कांडपाल ने आज बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बैंक की 50 नई शाखाएं खोले जाने के प्रस्ताव पर बैंक प्रबंधन आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्र ही अंतिम रूप प्रदान करेगा और इसके बाद बैंक की शाखा को त्वरित गति से खोलने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इन शाखाओं के खुलने से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को बैंकिंग के अलावा कृषि एवं विविध प्रकार के रोजगार के लिए ऋण की सुविधा भी आसानी से सुलभ हो सकेगी । श्री कांडपाल ने बताया कि अभी पूरे राज्य में पंजाब नेशनल बैंक की 708 शाखाएं कार्यरत हैं तथा चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 50 और शाखाओं के खुल जाने से इनकी संख्या बढ़कर 758 हो जाएगी ।उन्होंने बताया कि पंजाब नेशन...

मोहम्मद रफ़ी तू बहुत याद आये!प्रसिद्ध यादव

Image
     हिंदी सिनेमा में रफ़ी द्वारा गाये गीत आज भी  कर्ण प्रिय है. इनके अंदर इंसानियत और मानवता कूट कूट कर भरी हुई थी. गीत, भजन, कौव्वली, गजल के साथ  क्षेत्रीय भाषाओं में भी  गाये. मोहम्मद रफी का जन्म अमृतसर के पास कोटला सुल्तान में 24 दिसंबर 1924 को हुआ था, इसके बाद उनका परिवार 1932 में लाहौर चला गया .रफी ने अपना पहला गाना श्याम सुंदर की फिल्म 'गांव की गोरी' के लिए गाया. इस गाने को उन्होंने जीएम दुरानी के साथ गाया था. . रफी की गायकी के लिए मोहब्बत को इसी से समझा जा सकता है कि जब भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ था तब उस समय उनकी पहली पत्नी ने भारत में रुकने से मना कर दिया था. ऐसे में रफी ने यह फैसला किया कि वो अपने पहले प्यार यानी सिंगिंग के खातिर मुंबई में ही रुकेंगे. जिसके बाद वो अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए. फिल्म  आसपास की गीत तू कहीं आसपास है " आखिरी गीत थी. शायद अपने चाहने वाले को यह संदेश देकर 31 जुलाई 1980 को जब रफी साहब इस दुनिया को अलविदा कह गए. मौत के बाद किशोर कुमार रफी के पैरों के पास ही बैठ कर घंटों तक बच्चों की तरह रोते रहे. मोहम्मद रफी क...

निर्धन की सहायता से बड़ा परोपकार का कोई दूसरा कार्य नहीं :राजीव रंजन प्रसाद

Image
  कदम के तत्वाधान में चलंत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन  पटना, 29 जुलाई कदम के तत्वाधान में चलंत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने किया।     चलंत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता कदम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद "शिफू" ने की और स्वागत युवा शाखा के राष्ट्रीय सचिव राहुल मणि ने किया।कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि इस कोरोना काल में जिस तत्परता और निष्ठा के साथ डॉक्टरों ने लोगों की सेवा की वह अकल्पनीय हैं और उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। हम सब सदैव आपके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस वैन के जरिए पटना के चप्पे-चप्पे पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर साईं लायंस नेत्रालय की डॉक्टरों की टीम ने लोगों का नेत्र जांच किया एवं उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया।     डॉ अनुराधा सिंह ने इस अवसर पर कहा की लोगों को अपने नेत्रों की समय समय पर जांच करते रहनी चाहिए। इस अवसर पर कदम की बिहार इकाई की ...

जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देती है आशुतोष सिन्हा की 'लाइफ'

Image
  मुंबई 29 जुलाई कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन संकट के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म फनफ्लिक्‍स पर रिलीज हुई हिंदी फिल्म "लाइफ'' में फिल्‍म के कहानी लेखक और निर्देशक आशुतोष सिन्हा ने एक अच्छे एवं सामयिक विषय को चुनते हुए प्रभावी निर्देशन के साथ फिल्म के हर पहलू को स्‍क्रीन पर जीवंत किया है।    कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन संकट के दौर में इस फिल्म के जरिये कहानी लेखक और निर्देशक आशुतोष सिन्हा ने साबित कर दिया कि वह समयानुकूल विषय को चुनने के साथ ही उसे प्रभावी ढंग से पेश भी करने का हुनर रखते हैं। फिल्म यूं तो महज एक साधारण से पौधे के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन उसके जरिये यह देश-काल के कई कड़वी सच्चाई से दर्शकों को रूबरू कराती है।  एक फेयरवेल समारोह में एक युवक को आम का पौधा मिलता है. लीड रोल कर रहे कृष्णा भट्ट के आम के पौधे को रोपने के प्रयास करने के जरिये समाज में व्याप्त कई विसंगतियों एवं कमियों को बखूबी सामने लाया गया है। व्यंग्य के अंदाज में फिल्म  संदेश देती है कि आज के जमाने में अपार्टमेंट कल्चर के जरिए जिस कंक्रीट के जंगल को हम बढ़ा रहे, उससे कालांतार में ...

3 शिक्षकों के भरोसे 10 वीं तक की बाबुचक् में होती है पढाई। प्रसिद्ध यादव।

Image
 मुख्य मंत्री जी आपके लोकप्रिय  योजना हर पंचायत में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने की थी। इसी के तहत पटना जिला के फुलवारी शरीफ प्रखंड के मैनपुर अंडा पंचायत में ग्राम बाबुचक् में 24 अगस्त 2020 उक्त विद्यालय का आपके द्वारा  लोकरपं हुआ। अभी लगभग 250 विधार्थी हैं और शिक्षक मात्र 3 हैं। अब वर्ग 1 से लेकर 10 तक की पढाई कैसे होगी? मिडिल तक 2 शिक्षक हैं और उच्च माध्यमिक तक मात्र 1 शिक्षक हैं। अभी कोरोना के कारण विद्यालय में पठन पाठन बन्द है, लेकिन विद्यालय खुलते ही शिक्षक आ जायेंगे, असम्भव है। इसके लिए प्रक्रिया पहले से ही करने की जरूर है।     

ब्राहमं से भय नहीं खाते हैं, तब आप संस्कारी नहीं है- गुप्तेश्वेर् पांडेय।

Image
   बिहार के पूर्व डीजीपी को राजनीति में दाल नहीं गली तो अब कथावाचक बन गए। वृंदावन में कथा सुना रहे हैं, जहाँ केंद्रीय मंत्री इनके चरणों में नतमस्तक होकर इनके हौसला बढ़ा रहे हैं। प्रवचन में  संदेश दे रहे हैं की जो ब्राहमं से भय नहीं खाये वो संस्कारी नही है। ऐसे लोग डीजीपी रहते कितना निष्पक्ष काम किया होगा? संदेह होता है।आखिर कैसा और क्यों भय? क्या रावण वाला भय स्थापित करना चाहते हैं? जब सभी प्राणी समान है, तब फिर ब्राहमं क्यों श्रेष्ठ? क्या मनुवादी प्रविर्ति को थोपना चाहते हैं? कथा वाचकों की इवेंट मैनेजमेंट होता है, करोड़ों की फंडिंग होती है और उसके बाद फिर ढोंगियों की दुकान चल जाती है, जहाँ बहुजन  चढ़ावा चढ़ा कर परजीवियों को भरण पोषण करता है।  प्रसिद्ध यादव। 

मो. रफी की पुण्यतिथि पर "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे "कार्यक्रम का आयोजन

Image
खगौल। आगामी 31 जुलाई को महान गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर  "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे" एक  वर्चुअल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप की ओर से  किया जाएगा। इसमें शामिल कलाकार अपनी गीतों के माध्यम से मो.रफी को श्रद्धा सुमन समर्पित करेंगे। "रफी साहब आपके नाम" इस कार्यक्रम को विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन से भी लाइव प्रसारित किया जाएगा। प्रस्तुति देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप एवं विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन के सहयोग से होगा। कलाकारों में मुख्य रूप से बिहार की बहुचर्चित गायिका सुश्री नंदिता चक्रवर्ती, नितेश रमण, गायिका लखी राय, बरनाली विश्वास, मशहूर गायक रमन भैया, वीएन दत्ता  के संग की बोर्ड पर रवि रंजन प्रसाद एवं देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल के प्रशिक्षक एवं मशहूर तबला वादक देव लाल अपनी बेहतरीन एवं यादगार प्रस्तुति देंगे। देव लाल एक ख्याति प्राप्त तब्ला वादक हैं और ये प्रशिक्षण भी देते हैं। 

फील्स लाइक इश्क में जयदीप सरकार की युवा प्रेम कहानी इश्क मस्ताना ओटीटी पर कर रही धमाल

Image
   महत्वपूर्ण सिनेमा के प्रति दर्शकों को सिनेमा घरों की ओर आकर्षित कर चुके फ़िल्ममेकर जयदीप सरकार ने अपनी कला से डिजीटल मीडियम पर भी लोगों का दिल जीत  लिया है। अपनी अद्भुत कहानी के लिए उन्हें काफी सराहा जा रहा है। हालही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई एंथोलॉजी फील्स लाइक इश्क में इश्क मस्ताना की फ्रेश कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आपको को बता दें कि यह शो टॉप पोजिशन पर ट्रेंड कर रहा है। बहुत ही कम समय में जयदीप और इश्क मस्ताना ने काफी प्रशंसा हासिल की है और उनके इस शो को जबरदस्त व्यूवरशीप भी मिल रही हैं। फिल्स लाइक इश्क इस श्रृंखला के 6 हिस्से हैं जो युवा दिलों के दास्तान को बयां करती है और उनके रोमेटिक कनेक्शन पर प्रकाश डालती है। इनमें से, इश्क मस्ताना अपनी सापेक्षता और अप्रत्याशितता को दर्शाता है। तान्या मानिकतला और स्कंद ठाकुर अभिनीत, जयदीप सरकार निर्देशित यह एक ऐसे नौजवान लड़के की कहानी है जो ब्रेकअप से आगे बढ़ने की कोशिश करता है। इश्क मस्ताना को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित जयदीप कहते हैं, "मैं हमेशा यह प्रयास करता हूं कि दर्शकों के समक्ष ऐसी कहानी पेश कर...

पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रतिबद्ध है जीकेसी : सुनील श्रीवास्तव

Image
  लखनऊ में जीकेसी के गो ग्रीन अभियान की शुरूआत पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रतिबद्ध है जीकेसी : सुनील श्रीवास्तव लखनऊ, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के सौजन्य से पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संतुलन के लिए लखनऊ में पौधारोपण कर गो ग्रीन अभियान की शुरूआत की गयी।        जीकेसी के गो ग्रीन अभियान की शुरूआत जीकेसी की प्रबंध न्यासी और गो ग्रीन की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती रागिनी रंजन के मार्गदर्शन में समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसी के तहत गो ग्रीन अभियान को आगे बढाते हुए लखनऊ में इसकी शुरुआत की गई। जीकेसी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव की अध्यक्षता में "गो ग्रीन" कार्यक्रम का शुभारंभ जीकेसी उत्तर प्रदेश "कला एवं सांस्कृतिक" प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकरणी सदस्य श्रीमती विभा श्रीवास्तव निवास स्थान पर बने चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर में श्री चित्रगुप्त जी के पूजन एवं आरती से की गई।    पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जीकेसी के "गो ग्रीन" प्रकोष्...

फिल्मकार राहुल वर्मा एवं शिक्षक प्रत्यूष ने अश्लीलता के खिलाफ उठाई आवाज

Image
  (साथ मिलकर बनाएंगे बेहतर बिहार)  नवादा, 28 जुलाई मशहूर सिने स्टार और यूथ आईकान नवादा जिले के राहुल वर्मा ने युवाओं से अपील की है कि बेहतर बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी दें।     राहुल वर्मा ने कहा कि हमारे आसपास जो समस्याएँ हैं उनके निराकरण के लिए सिर्फ़ सरकार और प्रशासन पर निर्भर रहना ठीक नहीं है। इसके लिए हमें भी जागरुक होना होगा और आपसी सहयोग से समस्याओं का निराकरण करना होगा। ये बातें उन्होंने शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रत्यूष आनंद से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता प्रत्यूष के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह प्रत्यूष ने 'भोजपुरी तथा मगही गानों में अश्लीलता' का मुद्दा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में उठाया तथा जन प्रतिनिधियों से मिलकर शीघ्र कानून बनाने की अपील कर रहे हैं। उससे नवादा जिले के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।    इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रत्यूष ने कहा कि कलाकारों का समाज में महत्वपूर्ण स्थान होता है और करोड़ों लोगों के लिए ये प्रेरणास्रोत होते हैं, इस...

दानापुर गर्ल्स कॉलेज में वृक्षारोपण और सेनेटरी नैपकिन का वितरण इनर व्हील क्लब पटना के द्वारा*

Image
 * आज दिनांक 28 जुलाई को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना द्वारा दानापुर गर्ल्स कॉलेज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 60 अलग अलग तरह के फलदार और घने वृक्षों के पौधे को लगाया गया। कॉलेज के सेक्रेटरी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह और प्रिंसिपल नूपुर कुमारी जी मौके पर उपस्थित थी। क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने पर्यावरण के सुस्वास्थ्य के लिए अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने की जिम्मेदारी ली साथ ही ऐसे जगह लगाने की जरूरत पर बल दिया जहां पेड़ों के रख रखाव में दिक्कत न हो। कॉलेज के सेक्रेटरी बीरेंद्र जी ने बहुत खुशी जाहिर की और साथ ही इनर व्हील और अमृता झा जे प्रति अपना आभार व्यक्त किया। पौधरोपण जे इस कार्यक्रम में अध्यक्षा अमृता झा, सचिव श्रुति राम, पूर्व अध्यक्षा उषा सिन्हा, कोषाध्यक्ष संध्या सिन्हा, पी डी सी डॉ दीप्ति सहाय, पूर्व अध्यक्षा कस्तूरी घोषाल, पूर्व अध्यक्षा विभा चरणपहाडी, अमरावती जी, डॉ माला सिंह, आभा राम, दिव्या शर्मा उपस्थित थे। साथ ही लड़कियों के बीच  100 से अधिक सेनेटरी नैपकिन्स का वितरण भी किया गया।

बाबा साहेब आम्बेडकर' उन पर लिखा गया श्रेष्ठतम महाकाव्य/ साहित्य सम्मेलन में जियालाल आर्य के काव्य-ग्रंथ का हुआ लोकार्पण। प्रसिद्ध यादव

Image
    पटना, २८ जुलाई। पिछली सदी के महान समाजोद्धारकों में परिगणित बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर पर दशकों से पुस्तकें लिखी जाती रही हैं। गद्य में भी और पद्य में भी। किंतु सुप्रसिद्ध कथाकार और कवि जियालाल आर्य द्वारा विरचित काव्य-ग्रंथ 'बाबा साहेब आम्बेडकर', उन पर लिखा गया श्रेष्ठतम महाकाव्य है। इस काव्य-कृति में, यद्यपि कि कतिपय स्थलों पर छंद की बल्गा ढीली हुई अवश्य दिखती है, किंतु कवि ने अपने समस्त मनोभाव को कीर्ति-पुरुष पर केंद्रित करते हुए, उनके जीवन के सभी महत्त्वपूर्ण प्रसंगों को प्राणवंत करने में यथेष्ट सफलता अर्जित की है। जीवन के कटु यथार्थ को भी प्रतिष्ठापित करने में कवि ने अभिनव काव्य-कल्पनाओं और मृदुलता का महनीय परिचय दिया है, यह उनके साहित्य-बोध का भी परिचायक है। यह बातें बुधवार को, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी और वरिष्ठ साहित्य-सेवी जियालाल आर्य के सद्यः प्रकाशित काव्य-ग्रंथ 'बाबा साहेब आम्बेडकर' के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही। डा सुलभ ने कहा कि श्री आर्य का परिचय साहित्य स...

महान साहित्यकार प्रेमचंद -प्रसिद्ध यादव

Image
    भारतीय साहित्य का ध्रुवतारा। देश के महान साहित्यकार  प्रेमचंद जी  जयंती पर शत-शत नमन! अगर भारतीय पीड़ित शोषित वर्ग मजदूर वर्ग किसान वर्ग महिलाओं की स्थिति , समाज में ढोंग, आडंबर यहां तक की हर एक के इंसान की सही स्थिति को समझना है तो हमें प्रेमचंद जी द्वारा रचित साहित्य को पढ़ना पड़ेगा । आज भी उनका साहित्य उतना ही प्रासंगिक है जितना उस दौर में था ।उस दौर में तत्कालीन अंग्रेजी सरकार इतनी डर गई,  परेशान हो गई थी कि उनके द्वारा रचित 'सोजे वतन' जैसी रचना को जब्त करना पड़ा उसे प्रतिबंधित करना पड़ा।    31 जुलाई 1880 को प्रेमचंद का जन्म हुआ। भारतीय समाज और भारतीय साहित्य को समझने के लिए हमें प्रेमचंद जी को पढ़ना पड़ेगा समाज का ,  देश का कोई हिस्सा  उन से अछूता नहीं रहा । ऐसे साहित्यकार कभी मरा नहीं करते हमारे बीच सदा साहित्य बनकर  जीवित रहते है । साहित्य एक ऐसी कला है जिसका प्रभाव किसी भी समाज में दूरगामी होता है और हमारे समाज में ऐसे अनेक महापुरुष पैदा  हुए है ,जिनके जो अपनी लेखन शक्ति से समाज की सोच को सकरात्मक दिशा में ले गये...

पंचायत चुनाव का मॉडल- मेरी नजर में। प्रसिद्ध यादव।

Image
  अगर वास्तव में चाहते हैं की पंचायत में साफ छवि, कर्मठ, ईमंदार लोग जीत कर आये, तब निष्पक्ष विश्लेषण करना होगा। जीत सुनिश्चित होगी। हमें जाति, वर्ग , पैसों की लालच से उपर उठना होगा।  उदाहरण के लिए फुलवारी प्रखंड के मैनपुर अंडा पंचायत- पद का नाम   1 मुखिया - समान्य वर्ग  - अभी काबिज अति पिछडा वर्ग महिला। पकोलि। आरोप - इनके पति दो बार शराब पीने में जेल गए। दोनों पुत्र शराब पीने में अर्मस् में जेल गए। इंदिरा आवास में लाभुकों से पैसा उगाही सहित अनेक आरोप हैं 1 सरपंच _  .......... अभी काबिज समान्य वर्ग  । मोहम्मदपुर। आरोप फैसला करने में धर्मपुर में विवाद पुलिस तक पहुंची मामला।  3 जिला परिषद- अनुसूची जाति समान्य। काबिज मोहम्मदपुर। आरोप जीप अध्यक्ष चुनाव में पैसों का खेल, खुद की ठेकेदारी और शराब की तस्करी में जेल गये ।  4 पंचायत समिति 2- समान्य वर्ग। मोहम्मदपुर। प्रखंड से लगाव कम, जमीन, बैंक से ज्यादा लगाव 5 पंचायत समिति 1 समान्य महिला। काबिज अति पिछडा मोटेशन, अन्य कागजात बनाने में ज्यादा रुचि।  6 उप मुखिया_ मांझाओलि। अनुसूची जाति। विपक्ष की भू...

फूलन देवी ने छोडा़ई थी ठाकुर्गिरि। प्रसिद्ध यादव web के सौजन्य से।

Image
 मुकेश सहनी भले मंत्री बन गए, लेकिन इसकी आज भी हैसियत मनुवादियों की जूठन चाटने से ज्यादा नहीं है। योगी सरकार ने रोककर अच्छा किया, वरना ऐसे लोगों के हाथों फूलन की मूर्ति की अनावरण होती तो, उनकी आत्मा रोती।  10 अगस्त 1963 को यूपी में जालौन के घूरा का पुरवा में फूलन का जन्म हुआ था. गरीब और ‘छोटी जाति’ में जन्मी फूलन में पैतृक दब्बूपन नहीं था. उसने अपनी मां से सुना था कि चाचा ने उनकी जमीन हड़प ली थी. दस साल की उम्र में अपने चाचा से भिड़ गई. जमीन के लिए. धरना दे दिया. चचेरे भाई ने सर पे ईंट मार दी. इस गुस्से की सजा फूलन को उसके घरवालों ने भी दी. उसकी शादी कर दी गई. 10 की ही उम्र में. अपने से 30-40 साल बड़े आदमी से. उस आदमी ने फूलन से बलात्कार किया. कुछ साल किसी तरह से निकले. धीरे-धीरे फूलन की हेल्थ इतनी खराब हो गई कि उसे मायके आना पड़ गया. पर कुछ दिन बाद उसके भाई ने उसे वापस ससुराल भेज दिया. वहां जा के पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. पति और उसकी बीवी ने फूलन की बड़ी बेइज्जती की. फूलन को घर छोड़कर आना पड़ा. दो डाकुओं को हुआ फूलन से प्रेम, एक की जान गई अब फूलन का उठना...