दानापुर में रीतलाल को देनी होगी राजद की अग्निपरीक्षा!काफ़ी मशक्कत के बाद मिला लालटेन!प्रसिद्ध यादव के साथ शेयर करें।



 बाबूचक, पटना।


अन्तोगत्वा राजद के रीतलाल! अंतिम समय में खत्म हुई डॉ करिश्मा की दावेदारी!

दानापुर से राजद रीतलाल यादव जिताऊ उम्मीदवार के रूप में भरोसा किया।यादव के लिये यह अग्निपरीक्षा से कम न होगी।डॉ करिश्मा की नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व अनुकरणीय थी,लेकिन क्षेत्र के बाहरी होने और दानापुर क्षेत्र इनके लिये नया होने के कारण राजद रिस्क लेना मुनासिब नही समझा।भाजपा के अभेद्य दुर्ग को भेदना राजद के लिये आसान नही होगा।दानापुर में भाजपा को भाजपा के सहयोग के बिना मात नही दिया जा सकता हैं।अब देखना है की भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी नही बदलने से नाराज़ लोग राजद को कितना मदद मिल सकता है।राजनीति संभावनाओं का खेल है।कुछ भी किसी के लिये भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी।समरभूमि में नब्ज को पकड़िये, मालूम हो जाएगा।कल किसका होगा।
प्रसिद्ध यादव।

Comments

  1. Aise logo kq virodh kijiye nahi apradh aag h apka guar bh jad me aa sakta h...iske paradh par dhi likhiye

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !