क्राइम जॉन बाबूचक में लाश मिलने से सनसनी।प्रसिद्ध यादव के साथ शेयर करें।
क्राइम जॉन बाबूचक -मोहम्मद पुर में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।हालांकि लोग पानी में जूते और हेलमेट देखकर लाश होने की आशंका जाहिर की है।नवरत्न पुर के रविदास 3 दिन से घर से लापता है।सम्भवतः मुशहरी में शराब पीने आया होगा।ऐसे भी शाम में शराबियों की भीड़ लगी रहती है।दो थाना के बॉर्डर फुलवारी और शाहपुर थाना चक्कर लगाती रहती है,लेकिन शराबी नही मिलते हैं।एक दशक पूर्व 4 लोगों की हत्या हुई थी दो की महम्मदपुर मोड़ पर और दो की महम्मदपुर गांव में ,लेकिन अपराधी के नाम पर मुशहर पर सीसीईए लगाकर कांड का पटाक्षेप कर दिया।जबतक शराब पर नियंत्रण नही होगा,लाश मिलती रहेगी।
प्रसिद्ध यादव।
Comments
Post a Comment