भ्रष्टाचार पर लगायें लगाम।प्रसिद्ध यादव के साथ।

 जनहित में जारी- प्रसिद्ध यादव।

18603455555 टोल फ्री no जल नल योजना में किसी तरह की शिकायत कर सकते हैं।बस जिला,प्रखंड,पंचायत, और वार्ड के डिटेल बताना होगा।काम अधूरा है,घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है आदि।

1800345628/15545 पर बिहार मद्य निषेद्ध विभाग को करें और अवैध शराब बनने वाली जगह  की जानकारी दें।सम्बन्धित थाना को 1 से डेढ़ घण्टे में छापेमारी होती है।

जल नल योजना की गड़बड़ी में मुखिया /वार्ड चुनाव से वंचित होंगे और उनपर करवाई होगी।मेरे पंचायत मैनपुर अंडा इसमें अव्वल है।दो महीने पहले ही उक्त no से शिकायत हो गया है।शिकायत अभी दूर नही हुई है,लेकिन ये लोग चक्कड़ लगा रहे हैं।भ्रष्टाचार के खिलाफ हर व्यक्ति को लड़ना चाहिये।आइये इस मुहिम में मेरे साथ शामिल हों।


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !