Posts

Showing posts from August, 2021

बाबा साहब अम्बेडकर युग युग तक रहेंगे प्रासंगिक!प्रसिद्ध यादव।

Image
         Kbc में इनसे सम्बन्धित पूछा गया 7 करोड़ का सवाल। काश! हिमानी बाबा साहब को गहराई से पढ़ी होती तब 7 करोड़  kbc में जीत गयी होती। कई कठिन सवालों की जवाब को देते हुए 1 करोड़ जीती। इनकी बुद्धिमत्ता की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। अम्बेडकर पर kbc में 7 करोड़ के सवाल पूछे जाने के लिए सोनी टीवी चैनल बधाई की पात्र है। इससे पहले के सत्र में भी अम्बेडकर पर एक सवाल था कि इन्होंने कौन सी धार्मिक पुस्तक को जलाई थी, जिसका सही उत्तर था मनुस्मृति। इसके लिए पोंगापंथियों ने बबाल किया था। 7 करोड़ के लिए हिमानी को पूछा गया कि डॉ बी आर आंबेडकर द्वारा लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत हुए थीसिस का शीर्षक क्या था जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी ? द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया, द प्रॉब्लम ऑफ रूपी, नेशनल डिविडेंट ऑफ इंडिया और द लॉ ऑफ लॉयर यह चार पर्याय हिमानी के सामने थे. इस सवाल का सही जवाब था ‘द प्रॉब्लम ऑफ रूपी.अम्बेडकर साहब की कृति के कारण युग युग वे  तक प्रासंगिक रहेंगे।अम्बेडकर बल, ज्ञान, मानवता, समानता के प्रतिमूर्ति थे।  संघर्ष की गाथा, छ...

मेरी पहली हवाई यात्रा। प्रसिद्ध यादव

Image
  28 एवम 29 अगस्त 2021। शादी की लड्डू की तरह जो खाये वो भी पछताये, जो न खाए वो भी पछताये।जीवन में कई बार ऑफर मिला, लेकिन मैं हवाई यात्रा करने से बचते रहे। कोई साहसी ही इस पर सवार हो सकता है, लेकिन जब जल्दी जाने की जरूरत हो तब जान हथेली पर लेकर जाना ही पड़ता है। मानो रणभूमि में जा रहे हैं। पटना से बंगलोर के लिए रात को 9.15 में उड़ान भरे, दुर्भग्यवश सीट खिड़की के पास।जब जमीन से आसमान की ओर जाने लगे और नीचे झांकर देखा तो लगा कि केवल .. ढाई घंटे की सफर लगा कोई पिछले जन्म के सजा भुगत रहे हैं।रात को 11.30 में बंगलोर में लैंड किया, भगवान को शुक्रिया किया, लेकिन सुबह 7.15 पर यहाँ से चेन्नई जाना था, लगा ग्रह अभी टला नही है। सुबह हो गया था। यहां भी खिड़की मेरा पीछा नहीं छोड़ा। बादलों के चीरते हुए ऊपर से सफर करना बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही थी, लेकिन कलेजा कांप जाता। एयर होस्टेस को बुलाकर पानी मांगकर अपने सूखे गले को तर करता फिर टॉयलेट का सहारा लिया। जब चेन्नई समुद्र के ऊपर प्लेन को देखा और इसकी झटके महसूस किया तब लगा की शायद अब  कुछ गड़बड़ी हुई।चेन्नई लैंड किया मोदी जी की तरह संसद को  नही...

अपात्र और अवैध लायसेंसधारी बनते हैं रेलवे में संवेदक प्रसिद्ध यादव!

Image
  जब से रेलवे में निजीकरण बढ़ी है तब से अधिकारियों की मनमानी बढ़ गयी है। रेलवे के नियमों को अनदेखा कर अधिकारी अपने चहेते को कोई न कोई तिकड़म लगाकर टेंडर देने में सफल हो जाते हैं और इसके एवज में अधिकारियों को मुंहमांगी कीमत मिल जाती है। चाहे मामला निजी वाहन की हो या टेंडर की। पूर्व मध्य  रेलवे हाजीपुर  के विभिन्न मंडलों में निर्धारित मापदंडों, सेवा शर्तों के साथ खिलवाड़  धोखाधड़ी कर विगत कई वर्षों से लगातार कार्य हो रहा है। लाइसेंस संख्या 3314 जय माता दी की तकनीकी योग्यता क्षमता 250 v है, जिसकी पुष्टि बिहार सरकार विधुत निरीक्षण के सूचना के अधिकार द्वारा पत्रांक 486 दिनांक 10/ 04/ 2015 का अनुलग्नक में स्पष्ट उल्लेख है कि 132 kv/ 25 kv का कार्य  हाई वोल्टेज की श्रेणी में  आता है  और लाइसेंस संख्या 3314 का निर्गत होने की तिथि 2014 से अबतक जांच कराकर विभाग द्वारा प्राप्त अनुभव प्रमाण पत्र को निरस्त करने की कृपा की  जाए , हुई है। क्योंकि लाइसेंस संख्या 3314 के एजेंसी द्वारा अभी हाल ही में  वरीय मंडल विधुत अभियंता  T R D के माध्यम से , लेकिन ...

, दोस्ताना सफर ने किया सहयोग।! एलजीबीटी इंस्पेयरिंग लाइफ स्टाइल शो बिहार में पहली बार आयोजित

Image
 आर्टिना फैशन वीक तथा दोस्ताना सफर के बैनर तले दिनांक 29 अगस्त 2021 रविवार को गरिमा गृह, गांधी हाई स्कूल खगौल में इंस्पायरिंग एलजीबिटी लाइफस्टाइल के प्रथम ऑडिशन का आयोजन हुआ जिसे दोस्तानासफर ने सहयोग किया ! एलजीबीटी इंस्पेयरिंग लाइफ स्टाइल शो बिहार में पहली बार आयोजित किया गया है जिसमे लेस्बियन, बायसेक्सुअल इंटरसेक्स क्वेयर ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 100 की संख्या में साथी अपनी पहचान के साथ मौजूद थे । आर्टिनों के फाउंडर पंकज तिवारी और कोफाउंडर तनु अशमि ने बताया एलजीबीटी हर जगह अपनी एक अलग पहचान बना रहे है इसी को देखते हुए अपने बिहार में एलजीबीटी के लिए अवार्ड शो और रनवे का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि इस शो के माध्यम से हम अपने सोसाइटी में जेंडर इक्वेलिटी का संदेश देंगे और  पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। जिसके तहत जजिंग पैनल के रूप में तनु अशमी (फैशन मॉडल),शशांक शेखर (एक्टर ) बबीता सिन्हा (चेयर पर्सन लायंस क्लब) एवं कुमार सानू (योगा इंस्ट्रक्टर ) मोनिका दास (वरिष्ठ ट्रांसजेंडर मॉडल)उपस्थित थे। इस ऑडिशन में एलजीबीटी कम्युनिटी के लोगों ने पार्...

देश के स्वतंत्रता संग्राम के पहले शहीद तिलका मांझी!प्रसिद्ध यादव

Image
     ऐसे तो लोग  मंगल पांडेय को ही जानते हैं, लेकिन इनसे पहले आंदोलन शुरू कर दिए थे और भागलपुर मेँ फांसी दे दिया गया था। लालू यादव इनके नाम पर भागलपुर में तिलका मांझी विश्विद्यालय बनाया और इनके बारे में लोगों को जानने समझने में मदद मिला। महान क्रांतिकारी तिलका मांझी का जन्म 11 फरवरी, 1750 को बिहार के सुल्तानगंज अब झारखंड  स्थित ‘तिलकपुर’ गांव के एक संथाल परिवार में हुआ था। उनका मूल नाम ‘जबरा पहाड़िया’ था, उन्हें ब्रिटिश सरकार ने तिलका मांझी नाम दिया। पहाड़िया भाषा में ‘तिलका’ का अर्थ है गुस्सैल और लाल-लाल आंखों वाला व्यक्ति होता है। जबरा अपने गांव के प्रधान भी थे। पहाड़िया समुदाय में ग्राम प्रधान को मांझी कहकर पुकारने की प्रथा है। तिलका नाम उन्हें अंग्रेज़ों ने दिया। अंग्रेज़ों ने जबरा पहाड़िया को खूंखार डाकू और गुस्सैल (तिलका) मांझी (समुदाय प्रमुख) कहा। ब्रिटिशकालीन दस्तावेज़ों में भी ‘जबरा पहाड़िया’ का नाम मौजूद हैं पर ‘तिलका’ का कहीं उल्लेख नहीं है। बचपन से जंगलों और आदिवासियों पर अत्याचार देखा तिलका मांझी ने बचपन से ही जंगलों की हरियाली ...

मुकेश तेरी याद में,"" देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप कार्यक्रम

Image
 देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप एवं विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन के सहयोग से मनाया जाएगा पार्श्व गायक मुकेश चंद्र माथुर जी का श्रद्धांजलि 27 अगस्त फेसबुक लाइव के माध्यम से 7:30 बजे शाम को ""मुकेश तेरी याद में,"" देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप इस कार्यक्रम को लगभग 25 वर्षों से यह लगातार करता रहा है  इस बार यह कार्यक्रम फेसबुक लाइव के माध्यम से होगा इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले बिहार के जाने-माने कलाकार सर्वप्रथम मेलोडी किंग बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्री नितेश रमन एवं बिहार की मेलोडी क्वीन सुश्री नंदिता चक्रवर्ती के साथ-साथ बिहार के ही श्री धीरेंद्र सिन्हा अभियोजन पदाधिकारी,रमण दा, विश्वनाथ दत्ता जी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के नामचीन मुकेश चंद्र माथुर के आवाज को हूबहू मिलाने वाले गायक श्री अमिताभ श्रीवास्तव मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

महान समाजवादी, स्वतंत्रता सेनानी चंदा पुरी!प्रसिद्ध यादव।

Image
   आर एल चंदा पुरी को राममनोहर लोहिया गुरु जी कहते थे।1942 में सचिवालय में झंडा फहराने के लिये सबसे पहले चारदीवारी फांद कर यही गये थे। ये पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिए नेहरू, मोरारजी देसाई से लेकर जेपी से मिलते रहे, लेकिन सभी ने धोखा दिया था। समाजवादी नेता मधु लिमये ने तो पिछड़े की त्याग और बलिदान पर लोहिया के सामने सवाल खड़ा कर दिया था, तब चंदा पुरी ने प्रतिवाद करते हुए कहा था की आजादी की जंग में 70 फीसदी पिछड़े जेल में बंद थे।1977 में कर्पूर ठाकुर जेपी के दबाव में आरक्षण के लिये आनाकानी करने लगे तब  पटना में लाखों की बीच में चंदा पुरी ने कहा था- जो लोग पिछड़े जातियों को आरक्षण से वंचित कर देश की प्रगति को रोकना चाहते हैं, उन्हें समुद्र के गहरे पानी में फेंक कर डूबो देना चाहिए।  11 अप्रैल 1977 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई  कालेकर आयोग की सिफारिश लागू करने की शपथ लेकर सत्ता में आई, लेकिन देसाई ने मुंगेरीलाल के हसीन सपने की कहावत तब से चरितार्थ कर दी और मुंगेरीलाल आयोग की सिफारिश का प्रश्न खड़ा कर दिया। 6  नवंबर 1951 को अम्बेडकर को पटना गांधी मैदान में शो...

जातीय जनगणना पर भाजपा की दोगली नीति।प्रसिद्ध यादव

Image
  जातीय जनगणना को कैसे टाल दिया जाये, यह भाजपा के नेताओं के बयान से  स्पष्ट हो रहा है।एक पर एक थीसिस और प्रवचन सुना रहे हैं।जाति किसने बनाया? ब्रह्मा के मुंह से ब्राह्मण, भुजा से क्षत्रिय और पैर से सूद्र जो विनीत भाव से इन तीनों की सेवा करे। सूद्र को धन संग्रह करने का अधिकार नहीं है, इसे वेद नही पढ़ना है आदि मनु संहिता में वर्णित है, जिसे अम्बेडकर साहब ने जलाया था।अम्बेडकर साहब भी जाति तोड़ने की मांग करते थे, लेकिन सूद्र से दो हाथ जमीन अपवित्र हो जाता है। जितना अमानवीय क्रूरता  जातीयता का दंश भारत के मूलनिवासी झेले हैं। शायद दुनिया में कोई नही झेला होगा? आज देश के संसाधनों पर कुंडली मार कर कौन बैठा है? सरकार के चारो स्तम्भ पर कौन कब्जा किये हुए है? सदियों से पूजा करवाने का आरक्षण ब्राह्मण छोड़कर कौन किये हुए है? जनगणना से डर है इस देश के धूर्त, बेईमानों को कहीं माल महाराज के मिर्जा खेले होली का रहस्योद्घाटन न हो जाये।भूमि सुधार की मांग लम्बे समय से हो रही है क्यों नही हो रही है ? क्या अंधों को नही सूझती की किसी को बड़े बड़े फार्म हाउस और किसी को  मरने के बाद दो गज जमीन भी...

प्रलोभन में दिया गया एक वोट भी लोकतंत्र की हत्या है। प्रसिद्ध यादव

Image
  बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी किया गया है।अनेक बहिरूपीये रंग बदल बदल कर जनता के सेवक और शुभचिंतक होने का स्वांग  रचेंगे। कोई ईमानदार, कर्मठ, विद्वान, समाज सेवक, विकास पुत्र, आपका लाल, निष्ठावान, प्रतिभावान आदि अनेक अलंकार अपने नामों के आगे पीछे लगाकर जनता के बीच  आएंगे, जनता को भ्रमायेंगे, लेकिन जनता ऐसे धूर्तों को झुब पहचानती है, क्योंकि वोटर और प्रत्याशी दोनो क्षेत्रीय होते हैं। जनता को उम्मीदवारों से सवाल पूछना चाहिय। मसलन आप ही को क्यों चुने? आपकी समाज में क्या योगदान है? जनता के प्रति कितने संवेदनशील है?आपकी शिक्षा क्या है? आप के विरुद्ध कितने केस मुक़दमे हैं? कितने लोगों को आपात स्थिति में मदद किये हैं? आप चुनाव लड़ना क्यों चाहते हैं? आदि सवाल जरूर पूछें।अगर अच्छा उम्मीदवार होगा संतोषजनक जवाब देगा और दागी भाग खड़ा होगा। अगर  निवर्तमान प्रतिनिधि उम्मीदवार मिलता है तब उसके विकास की योजनाओं के बारे में पूछे। विकास कार्य में वो कितना धन बनाया? कितने लोगों से मिलते जुलते रहे?  शराब बंदी के लिए क्या किया?,जनसरोकार के मुद्दे से कितने जुड़े रहे? आदि। ये हु...

इनर व्हील क्लब पटना ने रेनबो गर्ल्स ऑर्फ़न में भोजन और सैनिटरी नैपकिन्स का वितरण किया

Image
  पटना,इनर व्हील क्लब पटना ने रेनबो गर्ल्स ऑर्फ़न में लड़कियों के बीच भोजन और सैनिटरी नैपकिन्स का वितरण किया। क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने बताया कि इस तरह जरूरतमंद लड़कियों के बीच इस तरह का काम करके उन्हें बहुत खुशी होती है। पूर्वाध्यक्ष कस्तूरी घोषाल ने भोजन का वितरण करवाया ।  मौके पर क्लब की अध्यक्षा अमृता झा, निवर्तमान अध्यक्षा उषा सिन्हा,  पूर्व अध्यक्षा कस्तूरी घोषाल, विद्या शर्मा उपस्थित थे।

चित्रांश परिवार के बच्‍चों के लिए एजुकेशन को बेहतर बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है : दीपक कुमार वर्मा

Image
  जीकेसी नयी दिल्ली इकाई की बैठक में विश्व कायस्थ सम्मेलन उम्मीदों का कारंवा की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा  विश्व कायस्थ सम्मेलन उम्मीदों का कारंवा की सफलता के लिये कमिटी गठित : इंजीनियर सुनील कुमार नई दिल्‍ली। ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस (जीकेसी) नयी दिल्ली ईकाई की महत्वपूर्ण बैठक हुयी, जिसमें 19 दिसंबर को होने वाले विश्व कायस्थ सम्मेलन उम्मीदों का कारंवा की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।    लक्ष्‍मी नगर स्थित सीए विकास चंद्रा के कार्यालय में (जीकेसी) नयी दिल्ली ईकाई की महत्वपूर्ण बैठक हुयी। जीकेसी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुमार जी की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में बतौर मुख्‍य अतिथि जीकेसी एजुकेशन सेल के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष श्री दीपक कुमार वर्मा मौजूद रहे। श्री दीपक कुमार वर्मा बैठक में उपस्थित चित्रांश बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रगुप्‍त की काया से उत्‍पन्‍न कायस्‍थ जाति का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन, समय और विपरित परिस्थिति की वजह से हमलोग अपने आप में सिमट गए हैं, जिसे अब दूर करने का समय आ गया है। उन्‍होंने कहा कि अब समय आ गया ...

लायंस क्लब ऑफ सरजपुरा और सिटीजन फोरम सरजापूरा ने सरजापुरा पुलिस के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया

Image
बैंगलूरू,लायंस क्लब ऑफ सरजपुरा ने सिटीजन फोरम सरजापूरा के सहयोग से सरजापुरा पुलिस के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और उन्हें राखी बांधी।     पुमान पुमांसम परिपातु विश्वतः। "अर्थात ...मनुष्य, मनुष्य की सब प्रकार से रक्षा करे।इस आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ सामाजिक शांति व्यवस्था एवं परस्पर सद्भावना का प्रचार प्रसार बल्कि हमारे दैनिक जीवन मे सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना भी था। इस त्यौहार के माध्यम से यह भी जताया गया कि जनता को भी पुलिस कर्मियों के जीवन की कठिनाइयों का अहसास है और वह उनसे किसी प्रकार का द्वेष नही रखते।इस आयोजन में लायंस क्लब सरजापुरा के सम्मिलित होने वाले सदस्य में लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन पूजा चंद्रा, उपाध्यक्ष लायन पीयूष कुमा , जिलाध्यक्ष लायन डॉ परमेश, लायन स्वास्तिक चक्रवर्ती, लायन रूमकी चक्रवर्ती, लायन श्रीनिवास, सदस्यता अध्यक्ष लायन साबिता शेखर एवं अन्य लोग भी थे। सिटीजन फोरम से श्री भारत एस वी गौड़ा, श्री सुरेश रेड्डी, श्री राजीब रॉय, श्री मनीष सोनी ,श्री मनोज महात्मा एवं श्री केशव शामिल हुए।

शौर्य एकेडमी कोचिंग संस्थान का हुआ उदघाटन

Image
 फुलवारी . फुलवारी खगौल रोड स्थित पीएनबी के बैंक के अपोजीट शौर्य  एकेडमी कोचिंग संस्थान का उदघाटन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानन्द प्रसाद सिंह ने किया. इससे पूर्व संस्थान में विधिवत पूजा -अर्चना कर किया गया. पटना के बाजार समिति में संस्थान एक शाखा है. जहां आई.टी.आई,जे.इ .इ  व एन. इ. इ. टी समेत मेडिकल और इंजीनियरिंग , ग्यारह व बारहवी का विज्ञान संकाय की तैयारी कराया जाता है. कार्यक्रम में डॉ शुशील कुमार ,संस्था की निर्देशक सीमा कुमारी ,कुमार गौरव ने अपना विचार रखा. निर्देशक श्रीमती सीमा ने कहा कि मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देने सहित शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को आगे बढ़ने में हर संभव सहयोग करने की बात कही.डॉ शुशील ने कोटा के कोचिंग संस्था से तुलना की तथा उच्च कोटि का शिक्षण संस्थान खोलने के लिए बधाई दिया. मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के ई राहुल कुमार,समाज सेवी निक्की कुमारी (निकिता),शंकर जदयू नेता विष्णु गुप्ता, सौरव कुमार, मनीष कुमार,तुषार कुमार,सौरव सिंह,प्रशांत सिंह व मंजीत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

कभी आर्यभट्ट नगरी में ज्ञान की गंगा बहती थी, आज सड़ान्ध ही सड़ान्ध। प्रसिद्ध यादव

Image
   पांचवी सदी में बिहार के कुसुमपुर के खगोल में ज्ञान की गंगा बहती थी। पृथ्वी की क्षेत्रफल , पृथ्वी  अपनी अक्ष पर घूमती है, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण में कोई राहू केतु का प्रभाव नही बल्कि पृथ्वी की छाया पडने से होता है, पृथ्वी की दैनिक गति और वार्षिक गति का सही समय बताने वाले आर्यभट्ट की नगरी न कोई  शोध की स्थल बन पाई न पर्यटन स्थल, न कोई इनके वेधशाला को खोजने की जरूरत समझा।  महान ग्रंथ आर्यभटीय की रचना बड़ी खगोल चकरदाह पर ही किये थे। इसके आसपास के अनेक गांवों के नाम संख्या पर है, जो खोज का विषय है। जैसे - सगुना अर्थात सौ गुना, लखनी बीघा, लाख, करोड़ी चक , करोड़, बदलपुरा, बादल आदि।भारत को इनके ही जीवन काल में स्वर्णिम युग कहा जाता है। पाई, दशमलव, शून्य ,बीजगणित, ज्योतिष शास्त्र से लेकर अनेकअनमोल ज्ञान के खजाने दुनिया को दिया, चाणक्य भी अपनी तपोभूमि यही बना।गांधी जी भी शिक्षा की ज्योति अपने हाथों से आकर जलाये, सुभाष चंद्र बोस क्रांतिकारी बैठक कच्ची तालाब पर किये थे, मुस्तफापुर में ज्ञान कुल आश्रम बने थे। खगोल की ज़र्रे जर्रे में इतिहास छुपा है, हर खंडहर, टीले, नदी में अप...

मृणालिनी अखौरी ने "श्रावण कला उत्सव" में दी प्रस्तुति

Image
  रांची, झारखण्ड की सुप्रसिद्ध भजन एवं ग़ज़ल गायिका मृणालिनी अखौरी ने कला एवं संस्कृति विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय "श्रावण कला उत्सव" में प्रस्तुति दी।     मृणालिनी अखौरी ने शिव भजन और सावन की कजरी की अद्भुत प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में लोगों की फरमाइश पर उन्होंने रक्षाबंधन पर आधारित गीत की भी प्रस्तुति दी। इन गीतों में 1. ओम् नमः शिवाय 2. बोल बम-बम बोले 3. सावन की आई फुहार4. बहना ने भाई की कलाई से शामिल हैं।  इस कार्यक्रम में मृणालिनी अखौरी के साथ संगत पर तबला वादक जाहिद खान , ऑर्गन पर - दीपक विद् , ऑक्टोपैड पर - अतुन चटर्जी और सहगायन में पामेला मारिक और श्रुति देशमुख ने साथ दिया।यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग के फेसबुक पेज से आॅनलाइन लाइव प्रसारण किया गया।

माँ शारदे मंच द्वारा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन

Image
रांची,माँ शारदे मंच द्वारा हिनू यूनाइटेड क्लब में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर साहित्यकार डॉ0 माया प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ वंदना राय तथा क्रिकेट के कोच श्री चंचल भट्टाचार्य जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में राज्य के चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को माँ शारदे मंच की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह कार्यक्रम अन्य कार्यक्रमों से अलग है क्योंकि पहली बार साहित्य और खेल को एक साथ जोड़ते हुए कार्य किया गया है। इससे साहित्य के साथ-साथ बच्चों में खेल के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में कवियों द्वारा घंटो काव्यधारा बहती रही सभी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। माँ शारदे मंच की अध्यक्ष नीतू सिन्हा तरंग ने कहा कि मंच नए खिलाड़ियों एवं नए लेखकों को आगे बढ़ाने के साथ ही साथ साहित्य के ...

मृणालिनी अखौरी ने "श्रावण कला उत्सव" में दी प्रस्तुति

Image
  रांची, झारखण्ड की सुप्रसिद्ध भजन एवं ग़ज़ल गायिका मृणालिनी अखौरी ने कला एवं संस्कृति विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय "श्रावण कला उत्सव" में प्रस्तुति दी।     मृणालिनी अखौरी ने शिव भजन और सावन की कजरी की अद्भुत प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में लोगों की फरमाइश पर उन्होंने रक्षाबंधन पर आधारित गीत की भी प्रस्तुति दी। इन गीतों में 1. ओम् नमः शिवाय 2. बोल बम-बम बोले 3. सावन की आई फुहार4. बहना ने भाई की कलाई से शामिल हैं।  इस कार्यक्रम में मृणालिनी अखौरी के साथ संगत पर तबला वादक जाहिद खान , ऑर्गन पर - दीपक विद् , ऑक्टोपैड पर - अतुन चटर्जी और सहगायन में पामेला मारिक और श्रुति देशमुख ने साथ दिया।यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग के फेसबुक पेज से आॅनलाइन लाइव प्रसारण किया गया।