पंचायत में एक लाख में दो वोट मिलता है!प्रसिद्ध यादव।
फुलवारी के मैनपुर अंडा पंचायत के एक पर रिकॉर्ड है, लेकिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को नही मालूम होगा।धनवर्षा के मामले में अव्वल स्थान है इसका और भ्रष्टाचार में भी। इंदिरा आवास इस पंचायत के पैसा से दूसरे प्रखंड में घर बन गया।सरकारी जमीन छोड़कर निजी जमीन में जबरन नाला बन गया।जल जीवन हरियाली मटखना अंडा में लाखों रुपए के लागत से उड़ाही छोड़िये घास भी नही उखड़ा।जब कम्प्लेन किये तब घास उखड़ा। सोलिंग ढलाई में बालू और सीमेंट कितना है जाकर देख लें।नल जल योजना बाबुचक, अंडा आदि गांवों के आधे घरों में नल नही पहुंचा, शौचालय निर्माण में 90 फीसदी पैसा लाभुक प्राप्ति बताता है, लेकिन 10 फीसदी को भी पैसा नही मिला। दारू मुर्गा की बात अब ओछी है,2 महीने से लोगों के नशा नही टूट रहा है। सबसे दिलचस्प बात की पंचायत के अंतिम छोड़ में 1 लाख रुपए बांटा और मिला 2 वोट, बधाई उन वोटरों को। इसबार भी सबक सिखायें।परिवर्तन होगा।मेरा विश्वास है और परिणाम चौकाने वाला होगा।कोई उम्मीद नहीं किया होगा वो मुखिया, सरपंच और समिति बनेगा।हर सीट की बदलाव की उम्मीद है केवल सुधि वोटर को जागने की जरूरत है।
शेष अगली कड़ी में..
Comments
Post a Comment