कितना सहज और शुशील हैं बबन राय- प्रसिद्ध यादव

    


आलमपुर गोनपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बबन राय काफी लोकप्रिय, शुशील, सौम्य, सहयोगी और व्यक्तित्व के धनी हैं। अपनी जीवन गरीबी में बिताते हुए, दूसरे के यहां काम करते हुए बिताए, लेकिन इस पंचायत की महान जनता ने इन्हें दो बार पंचायत समिति पद से निर्वाचित कर लोकतंत्र में मिसाल कायम किया।इस पंचायत को ऐसे जुझारू व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बनाने के लिए मेरे तरफ से सैल्यूट है। इस बार इस पंचायत की जनता ने मुखिया पद पर बबन राय को समर्थन दे रही है। प्रखंड कार्यालय में मौजूद रहने वाले क्षेत्र के बाहरी लोगों को भी बिना भेदभाव के काम निस्वार्थ और निःशुल्क करते थे। मैं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हूँ। बबन राय जिस मुकाम पर निकले हैं आलमपुर गोनपुरा की महान जनता मुखिया बनाकर ही दम लेगी।

अनंत शुभकामनाओं के साथ

प्रसिद्ध कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !