लालू जी के धमक से विरोधियों की दिल की धड़कन बढ़ जाती है!प्रसिद्ध यादव।

    


समर्थकों की बात कौन कहे, विरोधी भी दबी जुबान से लालू जी के व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता को पहचानती है। करीब साढ़े तीन साल के बाद लालू जी के पटना आगमन पर पटना एयरपोर्ट ही नही, पुरी पटना लालटेन के झंडे से पट गया और इनके चाहनेवाले की इतनी तायदाद की कास्मोकसम की स्थिति हो गई। हर कोई एक झलक पाने की उम्मीद में थे। ऐसे भाजपा तेज़ ऐश्वर्या प्रकरण पर चुटकी लेने से बाज नही आ रही, लेकिन अपने आका के प्रकरण पर मुंह बंद हो जाती है। लालू जी की डाइनेमिक व्यक्तित्व के दुनिया कायल है।ये स्वस्थ्य रहें, प्रसन्न रहें और दीर्घायु हों!

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !