चंदन कुमार पासवान को ही जिला पार्षद के लिए वोट क्यों? प्रसिद्ध यादव।

       




 किसी भी प्रत्याशी को परखने के लिए उसके चाल चलन, छवि, कुशल व्यवहार, चरित्र, शिक्षा, संगति आदि की कसौटी पर कसा जाना चाहिए। मैं पहली बार विगत चुनाव में चंदन कुमार से काफी पूछताछ और जांच पड़ताल किया। नतीजा सामने आया कि चंदन कुमार सबसे अच्छे व्यक्तित्व के आदमी हैं, लेकिन कुछ मेरे मित्रों ने  नही समझ पाए। हमलोगअथक प्रयास किया और चुनाव में सम्मान जनक स्थिति में चंदन पहुंच गए, बहुत कम वोटों से सफलता दूर रह गई, लेकिन इनके चेहरे पर कोई किसी के प्रति कोई शिकायत नहीं रही और सभी के साथ मित्रवत व्यवहार रहा।  जीतने वाले इतने मगरूर की साथ देने वाले को भी साथ छोड़ दिया और क्या क्या किया ये बताने की जरूरत नहीं है, जगजाहिर है। आज मेरे अनुपस्थिति में भी देख रहा हूँ कि हर समाज के लोग चंदन को सर आंखों पर बैठाए हुए हैं।  कुछ  चंदन के साथ देने वाले साथियों ने मुझसे शर्त लगा ली कि आपके पंचायत से ज्यादा वोट हम अपने पंचायत से दिलवाएंगे।मुझे शर्त मंजूर है कि मैनपुर अंदा पंचायत चंदन को वोट देने में अव्वल रहेगा। अब हमारे पंचायत के लोग इस दावे को कितना मजबूत करते हैं  आगे देखेंगे, लेकिन हम सबसे आगे रहेंगे।दिनरात लोग लगे हुए हैं। जहाँ तक मेरी बातें सातों पंचायत के हर वर्ग के लोगों से हो रही है।सभी के जुबान पर चंदन कुमार ही है। बस! मित्रों ! जरूरत है वोट देने के समय तक यही मोमेंटम बनाये रखने की।मैं विश्वास दिलाता हूँ कि लड़ाई किसी से नही है। पटना जिला में एक रिकॉर्ड मत से आपलोग विजयी बनाएंगे। आपके विश्वासों पर चंदन ही खड़ा उतरेंगे, बाकी कुछ को देख लिया, परख लिया, दिनरात झूठ, फरेब, खुद ठेकेदारी, पेटदारी , तस्करी, घमण्ड, जनता की अनदेखी, बाहुबली की छवि आदि।हम फुलवारी पश्चिमी जिला परिषद 28 के मतदाताओं से करबद्ध आग्रह करते हैं कि आपलोग अपने प्यारे चंदन कुमार को 15  नवम्बर को क्रमसंख्या 3 पर लेटर बॉक्स चुनाव चिन्ह के सामने नीला बटन दबाकर एक एक वोट देकर रिकॉर्ड मत से विजयी बनाएंगे।

आपका संघर्षशील साथी

प्रसिद्ध कुमार

बाबुचक, फुलवारी जिला परिषद क्षेत्र पश्चिमी

क्षेत्र संख्या 28

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !