अपराधी और पुलिस की गठजोड़ से सोनावा हत्या !प्रसिद्ध यादव।

  


 बिहार में अब पुलिस से भय अपराधियों को नही है, बल्कि व्यवसायियों को हो गई है। राजधानी पटना से सटे दीदारगंज थाना सोनावा में मोबाईल की दुकान में चोरी होती है। दुकानदार चोरों को आरोपित कर पुलिस से पकड़वाते हैँ, लेकिन दीदारगंज थाना के पुलिस अधिकारी  जेल भेजने के बजाय मोटी रकम लेकर सकुशल रिश्तेदारों जैसे विदा  कर देते हैं।अब अपराधियों के दिमाग सातवें आसमान पर था। मोबाईल दुकानदार को आरोपित दुकान के एडवांस लौटाने के लिए बुलाता है, क्योंकि चोर ही दुकान के मकान के मालिक है और गोलियों से छलनी कर देता है। दुकानदार कानून  साथ देकर , भरोसा कर के सदा के लिए ऊपर चला गया।अब सुशासन में कितना सरकार का इक़बाल रह गया है, समझा जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !