अपराधी और पुलिस की गठजोड़ से सोनावा हत्या !प्रसिद्ध यादव।
बिहार में अब पुलिस से भय अपराधियों को नही है, बल्कि व्यवसायियों को हो गई है। राजधानी पटना से सटे दीदारगंज थाना सोनावा में मोबाईल की दुकान में चोरी होती है। दुकानदार चोरों को आरोपित कर पुलिस से पकड़वाते हैँ, लेकिन दीदारगंज थाना के पुलिस अधिकारी जेल भेजने के बजाय मोटी रकम लेकर सकुशल रिश्तेदारों जैसे विदा कर देते हैं।अब अपराधियों के दिमाग सातवें आसमान पर था। मोबाईल दुकानदार को आरोपित दुकान के एडवांस लौटाने के लिए बुलाता है, क्योंकि चोर ही दुकान के मकान के मालिक है और गोलियों से छलनी कर देता है। दुकानदार कानून साथ देकर , भरोसा कर के सदा के लिए ऊपर चला गया।अब सुशासन में कितना सरकार का इक़बाल रह गया है, समझा जा सकता है।
Comments
Post a Comment