सीबीआई की छापा गुजराती गैंग की खेल/श्यामनन्द यादव।


 गुजराती गैंग की बड़ी खेल--पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी के पटना स्थित10सर्कुलर रोड आवास पर cbi ने जबरदस्ती आवास में प्रवेश कर जाँच कर रही है, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी अभी अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में विदेश दौरे पर हैं, लेकिन गुजराती गैंग ने राजद और अन्य मित्र दलों से बढ़ती नजदीकियों को रोकने के लिए अपना फिर से खेल सुरु कर दिया है, यह सब संघ और मोदी-तड़ीपार गृह मंत्री साह के इशारे पर किया जा रहा है, बार बार लालू परिवार को तंग परेशान और राजद की शक्तियों को तोड़ने के लिए उच्च स्तरीय साजिश की जा रही है, फिरकापरस्ती ताकतें, मनुवादी व्यवस्था का यह कलंकित चेहरा कोई नई नहीं है, सदियों से चली आ रही उसकी सड़ांध मानसिकता रही है, परिवर्तनकारी, व्यक्ति, समाज के साथ यह सब होता रहता है, अनेकों उदाहरण इतिहास में दर्ज है, कभी ईशा मसीह, कभी सुकरात, कभी नेल्सन मंडेला, गाँधी से लेकर लालू प्रसाद तक बार बार दुहरायी जा रही है, लेकिन अब चुप बैठने से भी काम नहीं चलेगा, परिवर्तन और सामाजिक न्याय के लिए बड़े आंदोलन करने की जरूरत है, जेल मौत से डरने से काम नहीं चलेगा, पूरा विपक्ष और प्रगतिशील जमात को सड़कों पर आना ही होगा, cbi ईडी और अन्य सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने बाले हर मनुवादी जमात के खिलाफ अपनी चट्टानी एकता के साथ विरोध करनी होगी, जुल्म अत्याचार से निजात पाने के लिए जुल्मी जमात से लोहा लेना होगा, राजद और मित्र दलों के गठबंधन को अब खुलेआम मोदी साह और गुजराती गैंग के खिलाफ मैदान में आना होगा, माननीय श्री तेजस्वी यादव जी को बिहार की शोषित पीड़ित जनता के साथ सड़कों पर उतरना चाहिये---श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद बिहार

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !