बाबाओं के राजसी ठाठ ! -प्रसिद्ध यादव।

  


वेद प्रकाश, विकाश राज, प्रो लक्ष्मण यादव को सुनें।

(तस्वीर में वेद प्रकाश के साथ प्रसिद्ध यादव।)

बाबाओं के ठाठ को गौर से देखें तो ये किसी राजा महाराजा से कम ठाठ से नहीं रहते हैं। एक बाबा के ड्राइवर एमपी और आरती उतारने के लिए केंद्र सरकार के मंत्री लगे हुए थे।वे कभी अपने बाप दादा के आरती नहीं उतारे होंगे ।ऐसी घटनाओं को किस तरह से देखा जाये? एक विचारणीय प्रश्न है। लोकतंत्र की दुहाई देने वाले  कैसे बाबाओं के चरणों में नतमस्तक है?आश्चर्यचकित करता है। ढोंग आडम्बर के नाम पर धर्म को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है। दो बजे रात को होटल के बाहर पर्ची दिखाने वाले की भीड़ लगी रही।इसमें अधिकांशतः बुद्धिजीवी, नुमाइंदे थे।ऐसे बाबाओं के ठाठ देखकर लगता है कि सबसे अच्छा यही धंधा है। बहुत लोग इस धंधे में कूदने का मन बना लिया है और जल्द ही 2024 तक आसपास में 10-20 बाबाओं का अवतरण हो जाएगा। मीडिया बाबा की खबरों को कितना कवरेज किया है, ये किसी से छुपी हुई नहीं है। वेद प्रकाश,विकास राज ,दस्तक प्रभात आदि कुछ मीडिया को छोड़ दें तो बाकी बाबा चालीसा ही पढ़ा है।अब किस खबरों को देखना पसंद करेंगे? गुलामगिरी करने वाले मीडिया को बहिष्कार करें और जनता की बात करने वाले वेद प्रकाश,विकाश राज, प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव, दस्तक प्रभात आदि को देखें,लाइक करें, फारवर्ड व सब्सक्राइब करें।

#vedprakash #vikash raj # dastak prabhat#prodr lakshman yadav

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !