तेजस्वी यादव राजनीति में संवेदनशीलता का परिचय दिया। -प्रसिद्ध यादव।

  


राजनीतिज्ञ को एक कुशल नेतृत्वकर्ता के साथ साथ संवेदनशील और अपने वादे के पक्का भी होना चाहिए।  

इसका राजनीति निहार्थ  भले ही कोई कुछ लगाये, लेकिन अनिता कुशवाहा को बिहार महिला आयोग की सदस्य बनाकर  एक असहाय महिला को सशक्त बनाने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने सुनीता कुशवाहा  के पति के हत्या के बाद उनसे मिलने उनके घर गए थे, वे उस वक्त बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। वे सुनीता  से अपने कलाई पर राखी बंधवाकर हर सम्भव मदद व भाई का कर्तव्य निभाने का वादा किया था।वो वादा पूरा कर दिया, मायूस चेहरे पर खुशियां लौटकर बिहार में महिलाओं के प्रति कार्य करने का अवसर भी दिया।  आजअधिकांशतः  राजनीतिज्ञ आम आदमी के प्रति संवेदनहीन होते जा रहे हैं, उन्हें अपने किये गए वादे याद नहीं हैं।ऐसे में तेजस्वी यादव ने एक नजीर पेश किया है।मित्र निर्भय अम्बेडकर को बिहार महादलित आयोग के सदस्य मनोनीत होने पर बधाई।अम्बेडकर लंबे समय से राजद के लिए अपना पूरा समय पार्टी को देते आ रहे हैं।ये काफी मिलनसार हैं।जब भी मैं राजद कार्यालय में गया इनसे जरूर मुलाकात होती और आत्मीयता के साथ मिलते घण्टों राजनीतिक, सामाजिक,पारिवारिक चर्चा होती थी।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !