Posts

Showing posts from May, 2024

बूथ एजेंट्स के लिए आवश्यक निर्देश -

Image
   वोटिंग शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले एवीम मशीन का मॉक ड्रिल होता है जो बूथ एजेंट के मौजदूगी में होता है। इसमें न्यूनतम 50 वोट्स डाले जाते हैं।हर उम्मीदवार के सामने बटन दबाकर एजेंट सुनिश्चित करते हैं कि जिस उम्मीदवार को वोट डाला जा रहा है, उसे मिल रहा है कि नहीं। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर सम्बंधित अधिकारी या राजनीति दल के नेता को सूचित करें। ऑल इज वेल यानी सब ठीकठाक रहा तो मॉक ड्रिल में डाले हुए वोट्स को डिलीट कर 0 करें।इसके बाद वोटिंग का काम शुरू होने दें। जनहित में जारी- प्रसिद्ध यादव।

आपके 1 वोट से कोई उम्मीदवार दिल्ली पहुंच सकता है या वापस घर लौट सकता है !

Image
   आप अपने वोट की ताकत को समझें।इसे लोभ लालच ,भय ,जातिवाद, धर्म आदि के नाम पर कूड़ेदान में न फेंक दें। सोच समझकर वोट दें।वोट देने से पहले उम्मीदवारों के ट्रैक रिकॉर्ड को जरूर देखें।उनके क्रिया कलापों, वादों,घोषणाओं को देखें और परखें कि कितना सरजमीं पर उतरा। जनता को यह अवसर 5 सालों में एक बार आता है बाकी 5 साल जनप्रतिनिधियों के होते हैं। आपकी एक वोट की ताकत से कोई देश की संसद में बैठता है, दिल्ली के आलीशान भवन में रहता है, रेल,प्लेन,टेलीफोन सब फ्री में मिलता है, नॉकर ,चाकर, बॉडीगार्ड, गाड़ी,ड्राइवर सब मिलता है। आपके एक वोट किसी आम व्यक्ति को खास बना देता है।आम से खास बनने वाले आपको कितना ख्याल रखते हैं, कितने अपने सांसद निधि का उपयोग किया है या निकम्मा, निठल्ला रह गया।संसद में गूंगा, बहरा तो नहीं रहा।यह सब देखना परखना आपका काम है।थोड़ी सी गलती 5 वर्षों तक खून के आंसू रुला सकती है।

*सेवानिवृत्त 24 रेलकर्मियों का किया गया "समापक भुगतान"*

Image
  पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा आज दिनांक 31.5.2024 को मई- 2024 में सेवानिवृत्त हुए 24 रेलकर्मियों को दानापुर, मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय में "समापक भुगतान एवं विदाई" दिया गया।  इसमें रेलसेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित रेल कर्मचारियों को मुख्य परियोजना अधिकारी/गतिशक्ति, दानापुर श्री सुशील कुमार द्वारा अंगवस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी  श्री अशोक कुमार द्वारा किया गया; जिन्होंने आज के समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किये। सीपीएम/गतिशक्ति, दानापुर ने अपने संबोधन में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सुखद,स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए कहे कि अपने समापक भुगतान की राशि को असुरक्षित जगहों पर निवेश ना करें।   सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को एक्युप्रेशर,होमियो पैथ तथा  आयुर्वेदिक के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जीने के तरीके को विस्तारपुर्वक बताया गया। इस मौके पर मंडल के अन्य अधिकारी एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

हिट वेव के बीच मतदान बना जानलेवा !

Image
  एसी में बैठकर तुगलकी फरमान जारी करने वाले चुनाव आयोग को हिट वेव से क्या लेना देना? कोई मरे ,कोई जिये ! चुनाव हो ! बस। चुनाव आयोग को मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए चुनाव की तारीखें तय करना चाहिए था।  अंतिम मई और शुरुआत जून में देश में प्रचंड गर्मी पड़ती है। नतीजा, मतदानकर्मी  से लेकर मतदाता हिट वेव के शिकार हो रहे हैं। यह चुनाव 7 चरणों के बजाय तीन चार चरणों में भी समाप्त हो सकता था तथा मई के प्रथम सप्ताह तक खत्म हो जाता, लेकिन शायद चुनाव आयोग को मई के अंत तक हिट वेव का अंदाजा नहीं थी या मौसम विभाग से राय मशविरा नहीं किया।नतीजा, दर्जनों मतदानकर्मी  हिट वेव के शिकार हुए और अपने प्राण गंवा बैठे। मतदान प्रतिशत कम होने का प्रमुख कारण भी यही है। इस भीषण गर्मी में घण्टों लाइन में लगकर वोट देना जान जोखिम में डालना जैसा हो गया है। बिहार में आसामन से आग बरस रही है.  सूर्य की तपिश  ऐसी है कि लोग इसको नहीं झेल पा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिहार में भीषण गर्मी से बीते 48 घंटे में 44 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में चुनाव ड्यूटी में तैनात ए...

मतदान में फुर्ती रखें और चुनाव चिन्ह कॉन्फॉर्म रखें।

Image
   औसतन एक लाख से ऊपर वोट किसी भी दल के समर्थक रहते हुए नुकसान हो जाता है और देश में 90 फीसदी चुनाव परिणाम इतने ही अंतर से हार जीत होते हैं।  एक लोकसभा में औसतन 2100-2200 मतदान केंद्र होते हैं ।अगर हर मतदान केंद्रों पर 25 वोटर्स सुस्ती या रहते हुए वोट नहीं डालते हैं तथा इतना ही वोट सही जानकारी नहीं होने के कारण गलत वोट पर जाते हैं तो एक बूथ पर 50 वोट का नुकसान होता है और 2100× 50= 105000। करीब 1लाख से ऊपर वोट्स की बर्बादी।  इस काम को करने के लिए कोई शीर्ष नेता नहीं आएंगे, बल्कि बूथ के राजनीतिक कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। किसी भी सीट को जीतने में कार्यकर्ताओं की महती भूमिका होती है। कार्यकर्ता या तो अनभिज्ञता में ,निराशा में या ओभर कांफिडेंस में होता है। जिस नेता के लिए जनता , कार्यकर्ता चुनाव लड़ने  लगे उस नेता की जीत में कोई संशय नहीं होता है। इसके उलट कोई नेता बाहुबल, पैसा या शीर्ष नेतृत्व के नाम पर चुनाव लड़ते हैं, उसकी लुटिया डूबना तय है।  नेता  जीत के दावे बड़े बड़े करते हैं ,लेकिन अंतिम समय आते आते चेहरे की सिहकन बता देता है कि उनकी हार सुनिश्चित हो ग...

बूथ एजेंट हर हाल में मतदान समाप्ति के बाद फॉर्म 17 c पीठासीन अधिकारी से जरूर लें।-प्रसिद्ध यादव।

Image
      0612 -2219545 पटना डीएम ,9431822967 एसएसपी पटना ,8235991725 ऑब्ज़र्वर को वोटिंग के समय किसी गड़बड़ी को शिकायत कर सकते हैं। डरे नहीं,निर्भीक होकर अपने वोट को दें।याद रखें !यह इक्कीसवीं सदी है।यहां कोई भय ,लोभ देकर अपने पक्ष में मतदान नहीं करवा सकता है।  फॉर्म 17 c अवश्य लें ।ऐसा करने से टोटल वोट ,एवीम का यूनिट नम्बर, पीठासीन अधिकारी हस्ताक्षर रहते हैं।ऐसे में गिनती के समय मिलान करने में आसान होती है। अगर एवीम में छेड़छाड़ या बदलने का शक हो तो पकड़ा जा सकता है।  कपिल सिब्बल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हर मशीन में एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में भी यह सिस्टम है। ईवीएम के इस लॉग को सुरक्षित रखा जाना चाहिए। यह हमें बताएगा कि मतदान किस समय समाप्त हुआ और कितने वोट अवैध थे। यह हमें बताएगा कि किस समय वोट डाले गए। इसलिए, यह सबूत है जिसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए। सिब्बल ने कहा कि चुनाव आयोग आम तौर पर मतदान का डेटा को 30 दिनों तक रखता है। चुनाव आयोग ना तो फॉर्म 17सी को वेबसाइट पर अपलोड करना चाहती है। चुनाव आयोग हमें यह ज...

अपने मिशन पर ध्यान दें! फालतू बकवास पर नहीं!

Image
   " एक घर छूटे नहीं, एक वोटर छूटे नहीं" मेरा पंच लाईन है।-प्रसिद्ध यादव। एक कप चाय पिलाने में आपका 1 घण्टा समय बर्बाद कर देगा।अलूलजलूल सवालों में अफवाहों में फंसा कर आपका समय नष्ट कर देगा।आप सभी को नहीं समझा सकते हैं।अगर वो समझ भी गया तो आपके साथ नहीं होगा। आप अपने लक्ष्य को भेदें।जब झूठ ,फरेब चरम पर हो तब समझिए कि आप अपने मिशन के करीब हैं। कहीं न कहीं आपके प्रतिद्वंद्वी में पराजय का बौखलाहट है। यकीन मानिए पैरों के तले के जमीन खिसक गया है।बस अंतिम चरण तक न रुकना है, न थकना है। आपके प्रतिद्वंद्वी के पास ढोंग,झूठ के सिवाय कोई जवाब नहीं है।इस बार धूर्तता, लफ्फाजी लोग समझ गए हैं।जिसके घर में बेरोजगार युवा बैठा है, चार साल के मजदूर जैसा अग्निवीर को,महंगाई को, नोटबन्दी को आदि को लोग समझ गए हैं। koyta से लेकर साहिब तक हालत पतली है, बाकी का हश्र क्या होगा ? मालूम हो गया है। एक संसदीय क्षेत्र में सैंकड़ों बूथ होते हैं।याद रखिए अगर एक बूथ पर 50 वोटर्स  आलस में वोट नही दिए और इतने ही वोटर्स ट्रेंड नहीं होने से गलत वोट डाल दिया तो कम से कम एक लाख वोट्स का नुकसान होता है और देश में 90...

मुसहर भुइयां परिवार संघ शोषित वंचित समाज मुस्लिम समाज के साथ टू जेड गठबंधन को वोट देंगे। - पूर्व विधायक उदय मांझी।

Image
 आज मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक श्री उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना ने इंडिया गठबंधन/महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मीसा दीदी जी पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव जी मुकेश सहनी जी श्री मुन्ना शुक्ला जी और श्री शिवचंद्र राम जी एवं श्री अशोक यादव जी लोक तंत्र के महापर्व कार्य क्रम में उपस्थित हुए उसमे श्री उदय कुमार मांझी ने कहा कि मुसहर भुइयां परिवार संघ शोषित वंचित समाज मुस्लिम समाज इत्यादि ए टू जेड समाज के लोगों ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मीसा दीदी जी को लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने का इस बार मन बना लिया है और पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी और श्री राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत बनाने हेतु ए टू जेड समाज के लोगों से लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने हेतु आग्रह किए

डॉ मो जावेद, सांसद किशनगंज ने मीसा भारती के लिए खगौल में किये जनसंपर्क !

Image
     संविधान की रक्षा के लिए एक - एक वोट मीसा भारती को दें! -   डॉ मो जावेद! डॉ मो जावेद   सांसद किशनगंज प्रत्याशी किशनगंज एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सदस्य श्री रजनीश सिंह, कोंग्रेस नेता मो अरशद अब्बास आजाद, कांग्रेस नेता  जमालुदीन चक, नवरतन टोला, नौरतन टोला मुसहरी ,बड़ी खगौल आदि मोहल्ले में घर घर जनसंपर्क किये।  इनके साथ चर्चित रंगकर्मी, अधिवक्ता, राजद नेता नवाब आलम ,शत्रुधन राय ,सुनील कुमार कृष्ण प्रकाश राय "प्रेम",  दीनानाथ यादव ,दयानन्द यादव ,राजेंद्र प्रसाद हक्कु, कृष्ण यादव अभिजीत कुमार आदि  थी।

जिस तरह से मूल्क के हालात बनाये जा रहे हैं, इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर और सजग होकर वोट करना होगा!- लालू यादव।

Image
लालू जी ने ईमारते -ए -शरिया, खानकाह- ए-मुजीबिया सहित फुलवारी शरीफ के दर्जनो स्थानों पर मीसा भारती के पक्ष में जनसंपर्क अभियान और रोड शो किया:  एजाज अहमद  राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी  ने आज पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत फुलवारी शरीफ के ईमारत ए शरिया, खानकाह मुजिबिया, ईसापुर, राय चौक, चुनौटी कुआं, नया टोला, एम्स, फुलिया टोला नकटी भवानी, नौबतपुर, आदमपुर पिपलावां, उत्तर रोड, सिंगोड़ी, पाली, कोपा, सिंघाड़ा, नबीनगर,विक्रम सहित हारून नगर सेक्टर 2 में  इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी डॉ मीसा भारती के लिए जनसंपर्क और रोड शो कर लोगों से लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की।       इनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री बिनु यादव, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक अबू दुजाना, डॉ अनवर आलम,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ सैकडो की संख्या में स्थानीय लोग और गठबंधन दल के सभी नेता और कार्यकर्ताओं शामिल थे।...

मैनपुर अन्दा के महादलित बस्तियों में मीसा भारती के प्रति गज़ब उत्साह देखा।

Image
समझो अपनी ताक़त ! सर पर रखो अपने ताज!- प्रसिद्ध यादव। लालू यादव की जागृति अंतिम पायदान के लोगों में जोश व संघर्ष को मैनपुर अन्दा पंचायत में  देखा। साथ में थे प्रोफेसर शशिकांत व पूर्व सांसद साधु यादव के समधी बसन्तचक निवासी मेरे फुफेरे भाई वकील राय, अर्जुन राय, अरुण कुमार, सूरज राय आदि।  कभी हम इन महादलित, दलित बस्तियों में जाते थे फूस की झोपड़ी नज़र आती थी।बैठने के लिए चटाई ,बोरा मिलता था और हमलोगों की राजनीति बात सुनने के लिए डरे,सहमे लोग आते थे।वही बीच में कोई सामंती आ जाता था तो वंचित समाज के लोग बहाना बनाकर चले जाते थे। कल इन बस्तियों में जनसम्पर्क करने गया साथ में अन्य मित्रों के साथ एक वंचित समाज के प्रोफेसर शशिकांत जी भी थे। महादलित बस्ती में दो मंजिला मकान चकाचक करते रात में रोशनी की प्रकाश विजयी पताका की तरह लग रहा था।प्रोफेसर साहब मुझसे बोले कि आप मुझे कहीं और लेकर आ गए हैं।मैं बोला - जी नहीं।सही जगह लाया हूँ। जब वंचितों के बीच गया वहां कुर्सियां लगी हुई थी और चारों तरफ वंचित समाज के लोग बैठे हुए थे। प्रोफेसर साहब का मेरा परिचय करवाने के बाद इन्होंने लोगों से रूबरू होते ...

बशिष्ठ बने अध्यक्ष,संतोष सचिव

Image
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति  एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे ईम्पलाईज एशोसिएसन,पूमरे,दानापुर के त्रिवर्षीय चुनाव में, मंडल एक्जक्युटिव कमिटी की निगरानी में  दिनांक-4/3/2024 को  संपन्न हुआ,जिसमें पूर्व कमिटी के अध्यक्ष एवं सचिव सहित पुरी कमिटी को पराजित करते हुए ,श्री बशिष्ठ कुमार,अध्यक्ष एवं श्री संतोष कुमार चौधरी,सचिव के साथ-साथ श्री शत्रुध्न पासवान,मंडल कार्यकारी अध्यक्ष,श्री विनय कुमार,मंडल अतिरिक्त सचिव एवं श्री जय कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष के रूप में विजयी हुए। बशिष्ठ कुमार ने कहा कि दानापुर रेल मंडल में कार्यरत एस.सी./एसटी. कर्मचारियों की समस्याओं को प्रशासन के साथ वार्ता कर निराकरण का प्रयास करूँगा।

मीसा भारती के लिए मैनपुर अन्दा पंचायत में प्रो शशिकांत, वकील राय के नेतृत्व में चला घर - घर जनसंपर्क अभियान!

Image
       " एक घर छूटे नहीं, एक वोट छूटे नहीं  " फुलवारी शरीफ के मैनपुर अन्दा पंचायत के    संख्या 1 के 1 नम्बर बूथ मैनपुर  से शुरू होकर अन्दा पकौली, बसन्तचक, बोधगवां में  बैठक हुई ,मंझौली, बाबूचक में सघन जनसंपर्क हुआ।  श्री साघु यादव  पूर्व सांसद के समधी श्री वकील राय बसन्तचक निवासी , ओबीसी पुर्व रेलवे के मुख्य संरक्षक & इंटरनेशनल मानवाधिकार बिहार राज्य के अध्यक्ष ने लोगों से एक एक वोट मीसा भारती को देने की अपील किये। प्रो शशिकांत के ने लोगों से संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट देने की बात की।प्रसिद्ध यादव ने मोदी सरकार द्वारा भू राजस्व पर सेस कर लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों से 150 फीसदी सेस कर वसूली कर तीन कटिया टैक्स की याद दिला दी, जिसके कारण अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा।इसी तरह मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण भाजपा का सफाया होना तय है। अरुण कुमार ने वोट के दिन सजग रहने पर बल दिया। इस अभियान में अर्जुन प्रसाद, सूरज कुमार, पैक्स अध्यक्ष अम्बिका राय, सरपंच विक्की यादव ,पंचायत समिति सदस्य मो हाकिम...

खगौल में डॉ रामचन्द्र पूर्वे ने मीसा भारती के लिए किये जनसंपर्क।

Image
 पाटलिपुत्र लोकसभा दानापुर उम्मीदवार डॉ मीसा भारती के लिए खगौल नगर बाजार मे पूर्व प्रदेश   राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, डॉ रंजना पूर्वे जन संपर्क किया  । नेतृत्वकर्ता इंडिया गठबंधन युवा नेता सौरभ कुमार पासवान के  प्रदेश महासचिव राजेश पाल , युवा नेता विष्णु गुप्ता, शंकर यादव, समाज सेवक कुणाल चन्द्रवंशी, आकाश,  शत्रुघ्न यादव, बिनोद पासवान , सोनू कुमार, उमा गुप्ता आदि साथ थे। यह सिर्फ लोकसभा चुनाव नहीं, देश की संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। इस महत्वपूर्ण लड़ाई में शामिल होकर इंडिया महागठबंधन को मजबूत करें

अंधभक्ति में बर्बाद गुलिस्तां हो गया! साथ मिला खटाखट का !

Image
   बड़े ही निराश,चिंतित मन से बैठे मेरे मित्र छात्रों की कमी से मातम मना रहे थे। अच्छे टीचर हैं और  प्रतियोगी छात्रों को अच्छी तरह से तैयारी भी करवाते हैं।मेरे मित्र होने के नाते मैं अनेक छात्रों को वहाँ पढ़ने के लिए रिकमेंड किया। कोचिंग सेंटर खूब चलती थी लेकिन हमसे उनसे एक ही बात पर मतभेद हमेशा बनी रहती है।वे मोदियाबिंद के शिकार थे।  इस बीमारी का दुष्प्रभाव पूरे देश पर पड़ा तो ये कैसे बचते। वैकेंसी निकलना कम हो गया तो इनके यहां छात्रों की उपस्थिति कम हो गई।नतीजा, बुरे हाल में रहने लगे।एक दिन आकर बेचारे अपनी दुखड़ा सुनाने लगा।मैं इनकी दशा और अंधभक्ति पर तरस खाने लगे।मैं बोला तेजस्वी की सरकार नीतीश के साथ बन गई है।आपके दिन सुधरेंगे। मित्र बोले - वो कैसे? अब वैकेंसी निकलेगी ,तेरी पत्नी बीएड की है, वो टीचर बन जाएगी। हुआ भी यही।मैं मिलने गया कि शायद मोदियाबिंद ठीक हो गया होगा,लेकिन बीमारी और बढ़ी हुई थी। मुझे निराशा हाथ लगी,लेकिन जाते - जाते कह दिया कि अगर गलती से 2024 में तेरी अंधभक्ति कायम रही तो ये तेरे कोचिंग सेंटर के कुर्सी बेंच नीलम हो जाएगा और तू ठेला चलाते नज़र आएगा।जब...

मीसा भारती के लिए मैनपुर अन्दा पंचायत में चला घर - घर जनसंपर्क अभियान!

Image
   " एक घर छूटे नहीं, एक वोट छूटे नहीं  " फुलवारी शरीफ के मैनपुर अन्दा पंचायत के बाबूचक,धर्मपुर व महम्मदपुर में चला घर घर जनसंपर्क अभियान।इस अभियान में प्रसिद्ध यादव, अरुण कुमार, अर्जुन प्रसाद, विजय कुमार, रामबचन राय सहित अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे। लोगों में चुनाव में मीसा भारती के प्रति गज़ब की उत्साह देखने को मिला।इस अभियान में महम्मदपुर गांव में पूर्व पुलिस अधिकारी गिरिधर पाठक मिले वो भी गठबंधन के प्रचार प्रसार ही कर रहे थे। धर्मपुर में कोई विकास का काम नहीं होने से लोगों में गुस्सा दिखा वही महम्मदपुर में रामकेश्वर राय की गली से नहर तक जाने के लिए कच्ची सड़क से लोगों ने परेशानी बताया और वर्तमान जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा भी है। महागठबंधन के कार्यकर्ता, नेता साथियों  ने अपने - अपने जोन, पंचायत, वार्ड के एक -  एक घर जाकर हर वोटर से मिलकर महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील व जनसम्पर्क अभियान चलाया। वोटर महागठबंधन के पक्ष में वोट देने के लिए तैयार हैं।जरूरत है आप सभी को उत्साह बढ़ाने की,10 साल मोदी की जनविरोधी कारनामे को बताने की। महागठबंधन की तरफ से किया ...

सौरव पासवान,लक्ष्मी पासवान सहित अनेक कार्यकर्ता खगौल में मीसा भारती के लिए किये जनसंपर्क!

Image
 पाटलिपुत्र लोकसभा दानापुर खगौल नगर वार्ड- 16-17/18  नीम तला रोड, गड़ेरियों टोला, बड़ी खगौल में  जन संपर्क नेतृत्वकर्ता इंडिया गठबंधन युवा नेता सौरभ कुमार पासवान  प्रदेश महासचिव राजेश पाल , बामसेफ प्रचारक लक्ष्मी पासवान , समाज सेवक कुणाल चन्द्रवंशी, आकाश, बिनोद पासवान , सोनू कुमार आदि जनसपंर्क किये  यह सिर्फ लोकसभा चुनाव नहीं, देश की संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। इस महत्वपूर्ण लड़ाई में शामिल होकर इंडिया महागठबंधन को मजबूत करें।

जमालुद्दीन चक पंचायत में डोर टू डोर मीसा भारती के लिए जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज!

Image
   " एक घर छूटे नहीं, एक वोट छूटे नहीं  " चुनाव के दिन नजदीक आते ही इस बार पाटलिपुत्र में महागठबंधन के नेता, कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार कोई चूक नहीं होगी और हमलोग कोई बड़े नेता के आगमन के इंतजार में नहीं है। टोला ,कस्बा ,चप्पा -चप्पा लालटेनिया है।सब तेजस्वी ,मीसा भारती है।  महागठबंधन के कार्यकर्ता, नेता साथियों !अपने - अपने जोन, पंचायत, वार्ड के एक -  एक घर जाकर हर वोटर से मिलकर महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील व जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं । वोटर महागठबंधन के पक्ष में वोट देने के लिए तैयार हैं।जरूरत है आप सभी को उत्साह बढ़ाने की,10 साल मोदी की जनविरोधी कारनामे को बताने की। महागठबंधन की तरफ से किया गया वादा -हर परिवार की गरीब महिला को एक लाख रुपये,500 में गैस सिलेंडर, 1 करोड़ युवाओं को रोजगार, अग्निवीर सेवा समाप्त, ओल्ड पेंशन योजना लागू आदि लोककल्याणकारी योजनाओं को महागठबंधन सरकार लेकर आ रही है। संविधान ,आरक्षण व लोकतंत्र सुरक्षित हाथों में दें।  गोरगावां ,जमालुद्दीन चक से लेकर नवरत्न पुर तक गली गली पाटलिप...

खगौल में चालीस दिवसीय नाटक वर्क शॉप में चर्चित रंगकर्मियों ने साझा किये अपना अनुभव!

Image
   सूत्रधार खगौल द्वारा आयोजित 40 दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण शिविर में आज पंद्रहवें दिन चर्चित रंगकर्मियों अरुण सिंह पिंटू एवम पटना के चर्चित रंग निर्देशक मिथिलेश कुमार सिंह एवं उदय कुमार ने अभिनय की बारीकियों को बताया।पिंटू ने कहा कि- अभिनय आंगिक ,वाचिक एवम दोनों होते हैं। ऑब्जर्वेशन, क्रिएसन ,एक्शन को उदाहरण देते हुए छात्रों को समझाया।  सूत्रधार के महासचिव चर्चित रंगकर्मी नवाब आलम ने अतिथियों को स्वागत किया व 40 दिनों के खगौल में नाटक के वर्क शॉप को अद्भुत बताया। पटना से आये चर्चित रंगकर्मी मिथिलेश  सिंह ने नाटकों के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अभिनय नकल है और संवाद को रट्टा मारकर नहीं,समझकर याद करना चाहिए। इन्होंने महाभारत काल के कई संवाद प्रतिभागियों को सुनाया। रंगकर्मी उदय कुमार ने बताया कि नाटकों में दिखाया वो सुनाया जाता है।जितनी दमदार तरीके से आप अपने अभिनय को दिखाते हैं व सुनाते हैं, उतना ही आपका अभिनय सशक्त होगा। इस अवसर पर वायरस डांस एकेडमी के निदेशक प्रेम कुमार, साहित्यकार प्रसिद्ध यादव, रंगकर्मी मो सदीक  अस्ता नंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित ...