बूथ एजेंट्स के लिए आवश्यक निर्देश -

वोटिंग शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले एवीम मशीन का मॉक ड्रिल होता है जो बूथ एजेंट के मौजदूगी में होता है। इसमें न्यूनतम 50 वोट्स डाले जाते हैं।हर उम्मीदवार के सामने बटन दबाकर एजेंट सुनिश्चित करते हैं कि जिस उम्मीदवार को वोट डाला जा रहा है, उसे मिल रहा है कि नहीं। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर सम्बंधित अधिकारी या राजनीति दल के नेता को सूचित करें। ऑल इज वेल यानी सब ठीकठाक रहा तो मॉक ड्रिल में डाले हुए वोट्स को डिलीट कर 0 करें।इसके बाद वोटिंग का काम शुरू होने दें। जनहित में जारी- प्रसिद्ध यादव।