फुलवारी शरीफ नव मनोनीत राजद प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में सकरैचा हुई बैठक।


  




फुलवारी शरीफ प्रखंड के मनोनीत अध्यक्ष श्रवण कुमार की अध्यक्षता में सकरैचा पंचायत के धनुकी में बैठक हुई ।श्रवण कुमार को कार्यकर्ताओं द्वारा  बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।श्रवण कुमार ने अपने प्रखंड कमिटी को मजबूत करने का संकल्प लिया और अपने कमिटी को विस्तार किया। सकरैचा पिक्स अध्यक्ष संजय यादव के कार्यालय के बाहर पुनपुन नदी के तट पर चारो तरफ घनघोर पेड़ों की छाया के बीच जमीन पर बैठकर हो रही बैठक प्रकृति की गोद की गजब की अनुभूति व दृश्य था। शहरों में मीटिंग करने के लिए हॉल बुक कराने होते हैं, एसी, पंखा, माइक की जरूरत पड़ती है लेकिन बिना कोई ज्यादा खर्च के शांतिपूर्ण बैठक हुई। कुछ फुलवारी के नेताओं के नहीं आने से कमी खल रही थी और कुछ बीमारियों के कारण से नही आ सके।नव मनोनीत अध्यक्ष को सब के साथ रखने का सुझाव दिया गया है ताकि दल मजबूत हो। कोई किसी के शिकवा शिकायत को दूर करने का हरसंभव प्रयास करते रहे। अगली बैठक 25 अगस्त 2024 रविवार को मैनपुर अन्दा पंचायत के दलित बस्ती में फुलवारी प्रखंड के राजद के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष रविदास के यहां रखा गया है।मनीष के अध्यक्ष की नोटिफिकेशन राजद पटना जिला के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष सह फुलवारी प के जिला पार्षद दीपक मांझी ने किया।

सभा का संचालन सकरैचा पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव ने किया। इस बैठक में सुरेंद्र यादव, दिलीप कुमार, हरिनारायण राय ,प्रसिद्ध यादव, अर्जुन राय ,, टिंकू यादव , दीपक मांझी, रॉनित,, इमाम ,मनोज  यादव ने सभा को संबोधित किया। इस बैठक में मो शाहिद जमाल को प्रखंड महासचिव,, पप्पू यादव को प्रखंड उपाध्यक्ष, रोहित को सचिव ,रामबाबू रविदास सचिव ,मनीष रविदास को प्रखंड अनुसूचित जाति के अध्यक्ष ,संजीत को सचिव मनोनीत किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !