गठबंधन धर्म का करें पालन!प्रसिद्ध यादव के साथ शेयर करें।

बाबूचक, पटना।


 राजनीति में रखें धैर्य!

राजनीति में जितनी उथलपुथल रहती है,उतनी ही गंभीरता भी होती है।राजनीति सतत संघर्ष की खेल है।भले ही कोई बाढ़ की पानी की तरह सराबोर हो जाये वो अलग बात है,लेकिन जो पतझड़ में भी खिलना नही छोड़े ,वही बसंत में मनमोहक होते हैं।चाहे किसी को टिकट मिले या नहीं मिले,या कोई सीट गठबंधन में चला जाये,कार्यकर्ता को हमेशा गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए।इससे विचारों में प्रवाह और लक्ष्य की प्रप्ति होती है।हर काम हर किसी की इच्छा से नही होती,फिर भी समायोजन होना चाहिए।थोड़ा सा भी किंतु परन्तु गाड़ी गढ़े में चली जाती है।राजनीति में भी यही होता है।आशा है बिहार के प्रबुद्ध मतदाता अपने विचारधारा के साथ अपने सहयोगियों को दिलोजान से मदद करें,आपके स्वप्न अवश्य साकार होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !