चाइल्ड आर्टिस्ट लाडो वाणी पटेल के घर निजी समारोह में शामिल हुए कपिल शर्मा शो के सुपरस्टार खजूर। प्रसिद्ध यादव।



पटना:- बिहार के प्रसिद्ध बाल कलाकार लाडो वाणी पटेल के घर मुंडन समारोह में कपिल शर्मा शो के सुपरस्टार कार्तिकेय राज उर्फ खजूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह मुंडन समारोह लाडो वाणी पटेल के ममेरे भाई कुशल राज का था। मुंडन कार्यक्रम का सभी रस्म मुंबई से आयी छोटी बुआ पूर्णिमा पटेल द्वारा किया गया।  बताते चलें कि अभी हाल ही में खजूर अपने अपकमिंग शो के लिए मुंबई से शुटिंग कर लौटे हैं तो अपनी मुंहबोली भांजी के लिए भी ढेर सारा गिफ्ट ले कर लौटे हैं।

मुंडन समारोह में सभी परिवारजनों के साथ ही जिज्ञासा संसार के मुख्य संपादक पीएस येती भी शामिल हुए।

इस समारोह में सरकार की कोरोना संबधित सभी गाइडलाइन का पालन किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !