अल्पायु वाली सड़क! प्रसिद्ध यादव।
जमालुदीनचक् नकटी भवानी सड़क की शिल्यानायस सांसद रामकृपाल यादव और तत्कालीन मंत्री श्याम रजक बड़ी जोश और उम्मीद के साथ किये थे। पूर्व में यह सड़क 7-8 साल पहले बना था, लेकिन अल्पायु होने के कारण पुनः शिलान्यास हुआ, लेकिन इस की गुणवता देखकर यही लग रहा है की बरसात को झेल जाये तब अहोभाग्य है। ग्रामीण विरोध करते हैं तब सरकारी काम में बाधा डालने की जुर्म में केस करने की बात करते है। कानून के राज में कौन किसका सुन रहा है, वो हाले ए बयां कर रहा है। जमालुदीनचक् नाहर पर कई ब्रेकर बना दिया गया है। अब माननीय प्रतिनिधि और अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं वही जाने, लेकिन घटिया तरह से बन रहे सड़क निर्माण से लोगों में गुस्सा है।
प्रसिद्ध यादव।
Comments
Post a Comment