Posts

Showing posts from June, 2021

मिलावट से ज़हर खाते - पीते लोग।प्रसिद्ध यादव

Image
2018 के रिपोर्ट के मुताबिक भारत में  हर दिन 14.68 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन होता है, जबकि दूध की खपत यहाँ प्रति व्यक्ति 480 ग्राम है यानी 135 करोड़ की आबादी में 64 करोड़ लीटर दूध की खपत है। उत्पादन से चार गुणा अधिक। 70 फ़ीसदी लोग मिलावट के दूध खाते हैं। 70 फ़ीसदी लोगों को कैंसर बिना नशा करने वाले को हुआ है। Who को मानें तो अगर यहाँ मिलावट का खेल चलता रहा तो 2025 तक 87 फ़ीसदी लोग कैंसर के चपेट में आ जायेंगे। जान-बूझकर जहरीली चीजें मिलाई जाती हैं मिलावट के लिहाज से उत्तर भारत की हालत ज्यादा बुरी है. यहां के मुकाबले दक्षिण भारत में ये चलन कम है. नैशनल सर्वे ऑफ मिल्क अडल्ट्रेशन (अडल्ट्रेशन यानी मिलावट) ने कुछ साल पहले एक सर्वेक्षण किया था. उसमें मालूम चला कि साफ-सफाई की कमी की वजह से अक्सर पैकेजिंग के वक्त दूध और इससे बने सामानों में डिटर्जेंट जैसी चीजें मिल जाती हैं. जैसे मान लीजिए कि दूध रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तन धुलते वक्त डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया. मगर बर्तन को ठीक से नहीं धुला. फिर जब उसमें दूध रखा, तो बर्तन में लगा डिटर्जेंट उसी दूध में मिल गया. ये तो ऐसी मिलावट हु...

दानापुर jdu प्रभारी विष्णु हुए सम्मानित। प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट।

Image
 ओम सिंह प्रेम राज गुप्ता एवं जेडीयू परिवार के सभी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में श्री विष्णु कुमार गुप्ता को दानापुर विधानसभा  प्रभारी का पद मिलने की खुशी में आज वायरस डांस एकेडमी मोती चौक महादेव  स्थान सम्मानित किया गया।  कोरोना को देखते हुए बहुत कम संख्या में उन्हें सम्मानित एवं बधाई सभी कार्यकर्ताओं  द्वारा   भेंट। गया इस कार्यक्रम में ओम सिंह पटना जिला उपाध्यक्ष, रवि कुमार पटना जिला सचिव, कन्हैया गुप्ता बूथ अध्यक्ष , अमन गुप्ता खगोल नगर सचिव, गौतम, अभय, कुणाल गुप्ता, बिट्टू, अकबर, अनवर, अभिषेक, निशांत, हर्ष आदित्य  उपस्थित रहे। गुप्ता को सभी ने अपने दायित्व के निर्वाह करने और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

झूठ की खेती से भला ,किसका भला? प्रसिद्ध यादव।

Image
  आदमी जितना महत्वाकांक्षी होते जाता है, अपना दिमाग उतना ही चलाते चला जाता है, और यही प्रवृत्ति झूठा बना देता है। सवाल है किस्से, किसके लिए झूठ। कभी कभी अपनी नाकामी को अपने पूर्वजों पर थोप देते हैं, और लोगों को विश्वास दिलाने में कामयब हो जाते हैं। झूठे बड़बोले होते हैं। झूठ बोलते समय हाथों के हावभाव गज़ब होते हैं, नाक खजुलाना, सर को पकड़ना, बोलते समय आँखें बंद कर लेना आदि लक्षण हैं। एक ने दूसरे को धमकी देते हुए बोला की इतना गोली चलेगी की लोग खोखे चुनकर  करोड़ पति बन जायेंगे। ऐसा सुनते होंगे। राजनीति में अगर यह गुण नही है, तब   कहीं गुजरा नही है। पहले सरकार अपनी उपलब्धि विज्ञापनों में देती थी, अब भी देती है यानी झूठ बोलने के लिए करोड़ों की स्वाहा, जैसे उत्पादन के विज्ञापन में  रामबं, अचुक इलयज् आदि, लेकिन इसकी पूरी विज्ञापन खबरों में होती है। यानी अब झूठे की और पर लग गयी है।अब लोकलुभावन विज्ञापन देखकर आदमी के सर चकरा जाता है, इसका निदान भी बता दिया है की '  जो दिखता है, वो बिकता है।"अब खबर को कोई झूठ नही मान सकता है। चुनाव के झूठे वादे होते हैं, लेकिन ...

बिहार और नेपाल के कलाकारों के समागम का सृजन है, बैरागी।

Image
  अभिनेता विक्रांत चौहान ने नेपाली गाने की ओर किया रुख। बैरागी एल्बम का पहला गाना "बिरानो" 4 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस गाने की ख़ासियत ये है कि इसको बिहार और नेपाल के कलाकारों ने साथ मिल कर बनाया है। Nsamp studio और dhansheel kumar फिल्म्स के द्वारा, जिसकी पूरी शूटिंग नेपाल में हुई है।  इस गाने के मुख्य कलाकार पटना के जाने-माने अभिनेता विक्रांत चौहान हैं और उनके अपोजिट निख़त प्रवीन हैं।  इस गाने को N S Arya ने गाया और कंपोज़ किया है, साथ ही निर्माण भी किया है। इसका निर्देशन धनशील कुमार ने किया है। असिस्टेंट बाल कृष्णा खनन ने और कैमरा जीवन चौधरी ने किया है। इसकी गाने की कहानी ये है कि एक प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता है। लेकिन विक्रांत जो कि निचली जाति का है, लड़की के परिवार के लिए एक बहुत बड़ा कारण बन जाता है कि वे इस रिश्ते की अनुमति नहीं देंगे। विक्रांत को उसका एक दोस्त समझाता है कि लड़की प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह वह अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने वाली है लेकिन दूसरी ओर उसका परिवार इस शादी के सख्त खिलाफ है और उन्होंने जो कहा है वह भी उसपे प्रतिबद्ध हैं। विक्र...

लालू जी के विचारों और संकल्पों के साथ साजिश रचने वालों के खिलाफ हमें अनुशासित और एकजुटहोकर लड़ना होगा: राजद । प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट।

Image
कोरोना गाइड लाइन के नाम पर विपक्ष को परेशान करके विधायकों के फंड के खर्च का हिसाब स्पष्ट नहीं किया जा रहा है जो कहीं न कहीं आंकड़ेबाजी को स्पष्ट करता है: तेजस्वी यादव         राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्षों, प्रधान महासचिवों, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों, प्रवक्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं का पार्टी के स्थापना दिवस (सिल्वर जुबली) समारोह की तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने की और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने की।         अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 25 वर्षों के कार्यकाल में पार्टी ने न तो अपने संकल्प और न ही विचारधारा से कभी भी समझौता किया है। पार्टी की जो नीतियां सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता पर आधारित रही है उसे लालू प्रसाद जी को प्रताड़ित किये जाने के बावजूद कभी भी झुकने नहीं दिया गया, लेकिन आज जो समाजवादी होने का दंभ भरते हैं, उन्होंने सत्ता और कुर्सी के लिए विचारधारा से समझौता करके भाजपा के सामने घुटने टेक...

रानी रासमणि* को अपेक्षित सम्मान क्यों नहीं दिया? प्रसिद्ध यादव की कलम से।

Image
 *क्या आप ऐसी किसी महिला के बारे में जानते हैं जिसने*- *1.* हावड़ा में गंगा पर पुल बनाकर कलकत्ता शहर बसाया *2.* अंग्रेजों को ना तो नदी पर टैक्स वसूलने दिया और ना ही दुर्गा पूजा की यात्रा को रोकने दिया *3.* कलकत्ता में दक्षिणेश्वर मंदिर बनवाया *4.* कलकत्ता में गंगा नदी पर बाबू घाट, नीमतला घाट बनवाया *5.* श्रीनगर में शंकराचार्य मंदिर का पुनरोद्धार करवाया *6.* मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि की दीवार बनवाई *7.* ढाका में मुस्लिम नवाब से 2000 हिंदुओं की स्वतंत्रता खरीदी *8.* रामेश्वरम से श्रीलंका के मंदिरों के लिए नौका सेवा शुरू किया *9.* कलकत्ता का क्रिकेट स्टेडियम इनके द्वारा दान दी गई भूमि पर बना है। *10.* सुवर्ण रेखा नदी से पुरी तक सड़क बनाया *11.* प्रेसिडेंसी कॉलेज और नेशनल लाइब्रेरी के लिए धन दिया क्या इस महान हस्ती को *नेहरू, मौलवी, पादरी,वमियों* ने आपके सिलेबस में शामिल किया ? मुझे पूरा विश्वास है कि 99% भारतीय इस महिला को नहीं जानते होंगे 😢 इन महान हस्ती का नाम है *रानी रासमणि* । ये कलकत्ता के जमींदार की विधवा थी। 1793 से 1863 तक के जीवन काल में रानी ने इतना यश कमाया है कि इनकी बड़ी ...

महंगाई क्या है? चमरी भी उधेर दो, फिर भी अहोभाग्य हमारे! प्रसिद्ध यादव।

Image
 महंगाई क्यों नहीं दिखती?  जनता त्रस्त और सरकार मस्त। बेरोजगारी चरम पर है, कोरोना से लोगों के रोजगार चला गया, लेकिन महंगाई नित्य  अंगड़ाई ले रही है,  डीजल, पेट्रोल इतनी उर्जवाँ हो गयी है कि नाम सुनकर शितिपिठी गुम हो जाती है। खाने वाले तेल भी प्रतियोगिता में पीछे नही है। दाल के रेट से पल्स रेट बढ़ रहा है तो गैस सिलेंडर की तल्ख तेवर से चूल्हा भकभका रहा है। इसका असर निम्न और मध्य परिवार पर पर रहा है, बंगले, अटारी वाले तमाशबीन हैं। सरकार की लुभावन नीतियों में जनता ऐसे पेरा रही है, जैसे कोल्हू के बैल! कोल्हू से तेल निकलती है, यहाँ  बालू पेरा रहा है। महंगाई की असर राजनेताओं के यहाँ नही पड़ रहा है, इसकी पोल बरसात की पानी ने खोल दी, जब  पटना में फ्लैट के चरदीवारी के अंदर ब्रांडेड शराब की रैपर, बोतल दिखाई दी। पानी पानी कर के छोड़ दिया, महंगाई और  शराब बंदी दोनों की, लेकिन ऊँचे रसुख वाले की ये विशिष्ट संस्कार में आते हैं। सरकार इस महंगाई से बेफिक्र है, क्योंकि जनता की बर्दास्त करने की क्षमता बढ़ गयी है और इतनी दुर्गति होने के बाद भी लोग सरकार की यशोगान करने से न...

बच्चों में संस्कृति का समग्र विकास : राजीव रंजन प्रसाद

Image
  जीकेसी के सौजन्य से बाल शिक्षा पर आधारित कार्यशाला का वर्चुअल आयोजन 04 जुलाई को   सही परवरिश से बच्चे राष्ट्र का निर्माण करते हैं : दीपक कुमार वर्मा नयी दिल्ली, 29 जून ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) शिक्षा प्रकोष्ठ के सौजन्य से बाल शिक्षा और बच्चों के पालन-पोषण पर आधारित कार्यशाला माइंडमूवर्स का वर्चुअल आयोजन आगामी 04 जुलाई को होने जा रहा है।      बाल शिक्षा और बच्चों के पालन-पोषण पर एक कार्यशाला माइंडमूवर्स का वर्चुअल आयोजन आगामी 04 जुलाई को सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सूत्रधार दीपक कुमार वर्मा (वैश्विक अध्यक्ष, शिक्षा और प्रशिक्षण), सुतापा दत्ता (दिल्ली राज्य, शिक्षा और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की अध्यक्ष), छाया चंद्रा (शिक्षा और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, दिल्ली की महासचिव) हैं।इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि वक्ता: चित्रा राजुस्थ (एक प्रमाणित क्यूसी 2 लेवल लाइफ कोच और योग ट्रेनर, आयुष मंत्रालय) और शिप्रा सरकार जिन्हें शिक्षा और पेशेवर कहानीकार में 27 साल का अनुभव है। जीकेसी के वैश्विक अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद का मानना ​​है कि संस्कृति, जीवन...

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री ने मनाया अपना पहला चार्टर डे आभार ।

Image
  आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री का पहला चार्टर ड़े समारोह दिवस मनाया । बता दूँ कि एक वर्ष पहले यह क्लब खुला था ।क्लब की सभी सदस्या ने मिलकर चार्टर डे को बहुत खुशी और उत्साहपूर्वक मनाया । इस खुशी के शुभ अवसर पर साथ थीं डिस्ट्रिक्ट 325 की ए सी मेंबर सरिता प्रसाद, आई पी पी संध्या सरकार,क्लब की सी जी आर संगीता वर्मा,आई डबल्यू पटना की इग्ज़ेक्युटिव मेंबर दिव्या शर्मा सभी शामिल थीं। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने सबसे पहले अपने मेहमान का स्वागत करते हुए मौजूद सभी सदस्यों के संग केक काटा । कोरोना महामारी को देखते हुए सारा कार्यक्रम घर में किया गया। इसी के साथ एक वर्ष का  कार्यकाल पूरा हुआ तो क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने अपने सभी मेंबर्स का आभार व्यक्त करते हुए आभार समारोह का भी आयोजन किया था ।सभी सदस्या को मोमेंटो, दुपट्टा और आने वाले साल के लिए   बधाई का उपहार देते हुए सभी का सम्मान और आभार दोनों व्यक्त किया। क्योंकि सदस्याएँ क्लब की जान आन बान और शान होती है सभी मेंटर और सदस्या का दिल से आभार करते हुए महिमा शर्मा ने पूरा साल इतने प्यार से साथ निभाने के ...

श्रुति इंस्टीच्यूट ऑफ परफार्मिग आर्ट के सौजन्य से सात दिवसीय कथक कार्यशाला ऋदम शुरू

Image
  नयी दिल्ली, 29 जून श्रुति इंस्टीच्यूट ऑफ परफार्मिग आर्ट के सौजन्य से सात दिवसीय कथक कार्यशाला ऋदम* की शुरूआत हो गयी है।      ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ और श्रुति इंस्टीच्यूट ऑफ परफार्मिग आर्ट के सौजन्य से कथक कार्यशाला * ऋदम*  का आयोजन 22 जून को किया गया था।इस कार्यशाला में ऑनलाइन लाइव कक्षा के माध्यम से कई कथक कला प्रेमियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. था।कई प्रतिभागियों के विशेष अनुरोध पर **ऋदम** की **सात दिवसीय** दूसरी कड़ी की शुरुआत हो गयी है। श्रुति  सिन्हा एक मशहूर नृत्यांगना हैं और जीकेसी में कला- संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यवाहक अघ्यक्ष भी हैं।            श्रुति सिंन्हा ने बताया कि सात दिवसीय कथक वर्कशॉप श्रुति इंस्टिट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस सत्र में अस्मिता सिंह,वैष्णवी नेगी,जे़निथ अमर श्रीवास्तव,पीहू पीयूष,अंकिता सिंह,पुज्याश्री बोरा, लक्ष्मी ज्योति बोरा पीहू भारद्वाज,आकांक्षा नाथ, सृष्टि कोंवर,प्रणति प्रणव सिंहा,...

कब जाओगे कोरोना..

Image
  'अतिथि देवो भव:' कई बार सुना लेकिन जाना पहली बार कि अतिथि केवल देवता नही, राक्षस भी हो सकता है। मेहमान नवाजी का ये कौन सा तरीका है ? कोई रुकता है क्या इतने दिन ! तुम तो कुंभकर्ण की तरह लम्बी ही जमा कर बैठ गए और अब तुम्हारे जाने की कोई संभावना नजर नहीं आती। जरूर तुम्हारे देश मे खाने-पीने की प्रॉब्लम है तभी तो भूख से बिलबिलाए यहाँ से वहाँ भटक रहे हो। क्या तुम्हें अपना चायना याद नहीं आता? क्या तुम्हे तुम्हारी  जन्म भूमि यानि बुहान की लैब भी   नहीं पुकारती जहाँ तुम पैदा हुए हो ?   मैं जानता हूं कि तुम्हें यहाँ कि आवो हवा पसंद आ रही होगी, स्वाभाविक है, सबको दूसरों के घर में अच्छा लगता है। मगर घर को सुकून भरा आशियाना और होम को स्वीट होम इसीलिए तो कहा जाता है कि सब अपने-अपने घर में शांतिपूर्वक रहें। बुलाने पर ही किसी के घर आयें और मिल-मिलाकर वापिस  अपने घर लौट जाएं। गलती कर दी, जिस दिन तुमने अपने हाथ-पैर 'वुहान इंस्टीटयूट ऑफ वायरलॉजी' से बाहर निकाले उसी दिन समझ लेना चाहिए था कि तुम बिना बुलाये मेहमान किसी हैवान से कम नही। सच पूछो तो तुम किसी के सगे भी नही, ...

टॉक लाइक प्रियास्टिक्स' में गुप्तेश्वर पांडे खोलेंगे अपने आध्यात्मिक जीवन का रहस्य

Image
 '  मुंबई ,29 जून इन दिनों अपने कथावाचक रूप में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मीडिया में सुर्ख़ियों में हैं और ख़बर है कि डिजिटल मीडिया में चर्चित टॉक शो 'टॉक लाइक प्रियास्टिक्स' में मेहमान के तौर पर अपनी बात रखने आ रहे हैं। टॉक शो में अलग अंदाज़ के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा फेसबुक लाइव टॉक शो 'टॉक लाइक प्रियास्टिक्स' में गुप्तेश्वर पांडे 30 जून रात 8:00 बजे बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर प्रिया मल्लिक के साथ लाइव होंगे। ज्ञात हो कि प्रिया मल्लिक के इस फेसबुक लाइव टॉक शो में देश के जाने माने लोग आ चुके हैं। पिछले एपिसोड में लोकप्रिय अभिनेता व गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने आकर प्रिया मल्लिक के इस शो में चार चांद लगाया था। 'टॉक लाइक प्रियास्टिक्स' के 13वें एपिसोड के मेहमान श्री गुप्तेश्वर पांडे अपने अवकाश प्राप्त के बाद जीवन की नई यात्रा से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। शो की होस्ट प्रिया मल्लिक ने बताया - लीक से हटकर काम करने के कारण शीर्ष प्रशासनिक पदों पर रहते हुए आईपीएस आदरणीय श्री गुप्तेश्वर पांडे जी ने चर्चित और लोकप्रिय व्यक्तित्व के रूप में अपनी ख...

असमय दीपक बुझा दिया जालिमों ने। प्रसिद्ध यादव।

Image
  डुमराव प्रखंड के राजद छात्र के अध्यक्ष दीपक यादव को  गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर है और जिस दल के लिए एक होनहार युवा अपनी जान गँवा दी, उसे सुधि लेने वाले राजद के वरिष्ठ नेताओं को फुर्सत नहीं है। हालांकि किसी नेता के  जाने न जाने से दीपक लौट कर नही आयेगा, लेकिन क्या राजनीति दल के नेताओं का यही शिष्टाचार रह गया है। मृतक के   परिवार को धांधस् तो दिला सकते हैं। दीपक की हत्या से पटना के  राजद नेता यदवेंदृ यादव की हत्या की एवम पटना जिला युवा के अध्यक्ष मेरे मित्र अनिरुध यादव की हत्या की याद ताजा हो गयी। बड़े नेता प्रतिद्वन्द्वि  घटिया से घटिया क्यों न हो मर जाए तब सब दल मिलकर अपूर्णीय क्षति बताते हैं, लेकिन दल के छोटे नेताओं की उपेक्षा घोर निंदनीय है। राजद के प्रदेश पदाधिकारी, नेता प्रतिपक्ष को खुलकर सामने आना चाहिए। अगर नेतृत्व ऐसा नहीं करता है तब मैं घोर निंदा करता हूँ। 

एजाज और रितु राजद के प्रवक्ता बनाये गये। प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट।

Image
पटना  28 जून  2021 ;  राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी के कार्यकलापों और विभिन्न विषयों पर पार्टी की सोच और विचारधारा  को और भी मुखर रूप से मीडिया के सामने रखने के लिए अपने प्रवक्ताओं की टीम में पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है।        उक्त जानकारी देते हुए  पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा आज एजाज अहमद और रितु जायसवाल को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया है।          श्री गगन ने बताया कि एजाज अहमद पहले भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं। वहीं रितु जायसवाल गत विधानसभा चुनाव में सीतामढी जिला के परिहार विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं।              इन दोनों के मनोनयन पर राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रशन्नता व्यक्त की है।     इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ,राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ,प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल,  प्रदेश मुख्य प्रवक्...

लाडो_बानी_fans club के तरफ से दलित-शोषित वर्ग के हितेषी छत्रपति शाहू जी महाराज की 147 वीं जयंती मनाई।

Image
  पटना: लाडो बानी फैंस क्लब एवं समर्पण फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में पटना स्थित चांदमारी रोड सभागार में छत्रपति शाहू जी महाराज की 147 वीं जयंती धुमधाम से मनायी गयी । जयंती समारोह का उद्घाटन जितेन्द्र नाथ एवं बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने किया । अपने उद्घाटन भाषण में जनता दल ( यू ) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज एक सच्चे प्रजातंत्रवादी और समाज सुधारक थे । वे कोल्हापुर के इतिहास में एक अमूल्य मणि थे और उसी रूप में आज भी प्रसिद्ध हैं । उनको याद करना उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है । जयंती समारोह के मुख्य अतिथि , लेखक , संपादक एवं समाजसेवी डॉ . पी.एस. दयाल यति ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज की सबसे बड़ी विशेषता रही है कि वे राजा होते हुए भी दलित - शोषित वर्ग के प्रति सहानुभूति रखते थे । वे इनके कष्ट को समझे एवं सदा इनसे निकटता बनाएं रखे । दलित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की । गरीब छात्रों के लिए छात्रावास स्थापित किये । बाल - विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया । समारोह में कपिल शर्मा शो के प्रसिद्ध कलाकार खजूर ...

भारतीय फिल्म संगीत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलायी पंचम दा ने : राजीव रंजन प्रसाद

Image
  आर डी बर्मन की जयंती पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की संगीतमय प्रस्तुति एक शाम पंचम के नाम आरडी बर्मन ने भारतीय संगीत को नया आयाम दिया : रागिनी रंजन भारतीय सिनेमा जगत में सबसे प्रमुख संगीत शक्तियों में शुमार थे पंचम दा : पवन सक्सेना अमर संगीत एवं वर्तमान संगीत जगत में प्रेरणा के श्रोत है पंचम दा : श्वेता सुमन हिंदी सिनेमा के क्रांतिकारी संगीतकारों में शुमार थे आर डी बर्मन : दीपक वर्मा नयी दिल्ली, 28 जून ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के सौजन्य से महान संगीतकार-पार्श्वगायक आर.डी.बर्मन की जयंती 27 जून के अवसर पर वर्चुअल संगीमय कार्यक्रम ‘एक शाम पंचम के नाम’ का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के कलाकारों ने पंचम दा को अपनी ओर से स्वर सुमन अर्पित किए और श्रोंताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।      जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्टीय प्रभारी दीपक वर्मा ने बताया कि राहुल देव वर्मन (आर:डी: बर्मन) की जयंती 27 जून के अवसर पर वर्चुअल संगीमय कार्यक्रम एक शाम पंचम के नाम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को जीकेसी कला- संस्कृति प्रकोष्ठ के राष...

विज्ञान और वैज्ञानिक सोच के बिना तरक्की असम्भव! प्रसिद्ध यादव

Image
  इक्किस्वी सदी को विज्ञान का युग कहा जाता है। यानी किसी भी बातों को, पूछताछ, भौतिक वस्विकता का अवलोकन, परीक्षण, परिकल्पना, विश्लेषण से सत्यता को जानना है। चर्चा, तर्क और विश्लेषण वैज्ञानिक स्वभाव का अंग है। इस अवक्यांश का उपयोग करने वाले नेहरू थे। भारतीय संविधान की धारा 51 - A(H) के अनुसार  वैज्ञानिक प्रवृति, मानवता और सवाल तथा सुधार की भावना का विकास करना  हर नागरिक का   दायित्व है।  प्रकृति के  क्रम बध्  अध्ययन से प्राप्त और  प्रयोगों  के निष्कर्ष  द्वारा प्रमाणित  किये गये ज्ञान को ही विज्ञान कहते है।यूरोप चीन और भारत की सभ्यता से 500 वर्ष पीछे है, लेकिन   वैज्ञानिक सोच के सामने कहाँ पहुँच गया! आजादी से पूर्व हमारे यहाँ सीवी रमण, भाभा, जगदीश चंद्र बोस, मेघनाथ साह  आदि ऐसे वैज्ञानिक हुए जो विश्व  को अपनी उपहार दिया। आजादी के बाद विशेश्वरैया, मिसाइल मैन कलाम साहब, जयंत नारलकर, सिएन राव, यशपाल, सीए भार्गव विज्ञान को बढ़ावा  देते रहे। आज  प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग और मेडिकल कॉलेज से पढ़कर ताबीज, लोकेट...

आर:डी: बर्मन की जयंती 27 जून पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की संगीतमय प्रस्तुति एक शाम पंचम के नाम

Image
  नयी दिल्ली 27 जून ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) महान संगीतकार- पार्श्वगायक आर:डी: बर्मन की जयंती 27 जून के अवसर पर वर्चुअल संगीतमय कार्यक्रम एक शाम पंचम के नाम का आयोजन करने जा रहा है।         जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्टीय अध्यक्ष देव कुमार लाल ने बताया कि महान संगीतकार- पार्श्वगायक  राहुल देव वर्मन (आर:डी: बर्मन) की जयंती 27 जून के अवसर पर वर्चुअल संगीमय कार्यक्रम एक शाम पंचम के नाम का आयोजन किया जा रहा है।वर्चुअल संगीत  कार्यक्रम का आयोजन संध्या साढ़े आठ बजे से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  इस कार्यक्रम को जीकेसी कला- संस्कृति  प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव पवन  सक्सेना और राष्ट्रीय सचिव श्रीमती श्वेता सुमन होस्ट करेंगी।    जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि आर डी बर्मन एक ऐसे संगीतकार थे जिन्होने अपने संगीतबद्ध गानों से लोगों को मदहोश कर दिया और  एक के बाद एक ऐसे हिट गाने दिए जो उस दौर में ही नहीं बल्कि आज की पीढ़ी की भी जुबां पर है।आरडी बर्मन का नाम भारतीय फिल्म जगत में हमेशा...

रोटरी चाणक्या द्वारा पुनरुत्थान के लिये उपयोगिता वाहन बस का उद्घाटन नारी गुंजन में किया गया

Image
  पटना,संवाददाता। रोटरी चाणक्या पटना द्वारा दानापुर स्थित पदमश्री सुधा वर्गीज के वंचित समाज की बच्चियों के स्कूल में उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए एवं जागरूकता फैलाने के लिए पुनरुत्थान के लिये उपयोगिता वाहन का उद्घाटन किया गया। साथ ही नारी गुंजन संस्था के लिए कुछ जरूरत के सामान भी दिए गए।    रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष रोटेरियन आशीष बंका, सचिव रोटेरियन संदीप चौधरी, रोटरी के बड़े भैया अश्वनी गुप्ता एवं समाज सेविका रोटेरियन डॉ नम्रता आनन्द की उपस्थिति में दलित बच्चियों में जीवन ज्ञान की रोशनी जलाने वाली दीदी सुधा वर्गीज को उनके स्कूल नारी गुंजन के लिए जरूरत के सामानों को दिया गया। वाहन वितरण के इस मौक़े पर रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष आशीष बंका ने कहा कि जब भी सुधा दीदी आपको मदद की जरूरत हो, रोटरी आपके लिए हमेशा तैयार खड़ा है।    रोटरी चाणक्या के सचिव संदीप चौधरी ने कहा सुधा दीदी के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है, सुधा दीदी ने जो कर दिखाया है उसे पाने में जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उसे एक दृढ़ निश्चयी ही झेल सकता है। पूरा रोटरी चाणक्या सुधा दीदी के ...

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सेंट्रल जोन की पहली वर्चुअल मीटिंग संपन्न*

Image
 * आगामी विश्व कायस्थ  सम्मेलन की तैयारी पर देना होगा जोर : दीपक वर्मा  स्वामी विवेकानंद और जीकेसी के सात मूल सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत : अखिलेश श्रीवास्तव राज्य में कायस्थों के सामाजिक , आर्थिक , शैक्षणिक और राजनीतिक प्रगति के लिए अभियान चलाएगा जीकेसी : पवन सक्सेना आंतरिक बैठक करके  रणनीति बनाकर कार्य मध्य प्रदेश जीकेसी टीम को और भी मजबूत किया जाएगा : आलोक श्रीवास्तव  छत्तीसगढ़ में कोई भी कायस्थ बच्चा आर्थिक कमजोरी की वजह से शिक्षा से वंचित ना रहे इस पर कार्य किया जाएगा : बृजभूषण श्रीवास्तव  भोपाल, 26 जून ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कायस्थों के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक प्रगति  के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाएगा और संगठन को जिला शहर से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत कर राजनीति में भी अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करेगा। सेंट्रल जोन के दोनों राज्यों के पदाधिकारियों की हुई वर्चुअल बैठक में इस पर विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया।     बैठक में जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश...

मोदी अपनी विदाई के लिए तैयार रहे- श्याम रजक। प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट

Image
 आज किसान आंदोलन को कुचलने की साजिश केन्द्र सरकार द्वारा की गई। यह लगता है कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम शुरू कर दिया है।मोदी जी कल आपातकाल के बारे मे बड़ी लंबी लंबी बात कर रहे थे, आज स्वयं आंदोलन को कुचलने व हत्या व हमला करने की साजिश कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार करने का काम किया है, यह देखकर अंग्रेज शासन भी शर्मसार हो जाएगी हम इसकी घोर निंदा करते हैं और जो किसान भाइयों के साथ जो हिंसात्मक कार्यक्रम किए गए उसकी भी हम घोर निंदा करते हैं और आशा करते हैं किसान अपने आंदोलन को और मजबूती से और आगे मंजिल तक पहुंचाने का काम करेंगे। सरकार तुरंत तीनों किसान कानून वापस लेने का काम करें तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने का काम करें। अन्यथा अपनी विदाई के लिए तैयार रहें। जनता विदाई का मन बना चुकी है। श्याम रजक राष्ट्रीय महासचिव  राष्ट्रीय जनता दल

दानापुर के प्रभारी बने विष्णु गुप्ता पटना जिला युवा जदयू के दानापुर विधानसभा प्रभारी विष्णु गुप्ता को जिलाध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल द्वारा मनोनीत किया गया। विष्णु गुप्ता ने अपने मनोनयन के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,प्रदेश प्रवक्ता रणबीर नंदन ,युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ,पटना जिला युवा जदयू अध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल एवं कन्हैया कुमार अभय कुमार राशिद प्रधान जी रोशन गुप्ता एवं अन्य वरीय नेताओ के प्रति आभार व्यक्त किया।

Image
पटना जिला युवा जदयू के दानापुर विधानसभा प्रभारी विष्णु गुप्ता को जिलाध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल द्वारा मनोनीत किया गया। विष्णु गुप्ता ने अपने मनोनयन के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,प्रदेश प्रवक्ता रणबीर नंदन ,युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ,पटना जिला युवा जदयू अध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल एवं कन्हैया कुमार अभय कुमार राशिद प्रधान जी रोशन गुप्ता एवं अन्य वरीय नेताओ के प्रति आभार व्यक्त किया। Jdu ने युवा और कर्मठ, सामाजिक पर भरोसा जताया है। विष्णु की पहचान गरीबों की सेवा श्रुषा से है। गरीबों के लिए भोजन बैंक, दिवाली में दीप प्रज्ज्वलित न कर असहाय के घर जाकर, उनके खाने पीने के इंतजाम, अनाथ की मृत्यु पर उनके अंतिम संस्कार करना, छट पूजा में पूजा समाग्री का वितरण और तो और कोरोना काल में गरीबों के बीच भोजन की पॉकेट बांटे। इन कार्यों में लगाव की प्रेरणा खुद से मिली। खुद गरीबी, भुखमरी, मुफ्लिस् की जिंदगी जिये। गरीबी की दर्द क्या होती है, खुद जिया है, इसलिए इनका लगाव गरीबों के साथ है। विष्णु की यही सेवा भाव  खगो...

युवाओ के भविष्य से खिलवाड बन्द हो! प्रसिद्ध यादव।

Image
    बिहार के सर्विस परीक्षा में  परदर्सिता हो! बिहार सर्विस कोई भी ऐसी परीक्षा नही हुई जिसपर उंगली नही उठी? पुलिस की दौड़ में कितने लोग हवालात में गये, लेकिन सरकार की नाकामी के चलते कितने योग्य अभियर्थियों को लिखित  परीक्षा में असफल होना पड़ा।यही हाल Bpsc की 64 वीं की पीटी परीक्षा में हुई।1 प्रश्न गलत होने से 900 अभ्यर्थी बाहर हो गये थे, ऐसे करीब 5 -6 प्रश्न गलत थे।पटना हाई कोर्ट ने केस भी हुआ था, लेकिन उसी पर रिजल्ट हो गया।इस परिणाम के बाद दो अभ्यर्थी आत्महत्या कर लिए थे, लेकिन सरकार के  कान पर जुँ तक नही  रेंगी। बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम यानी एसटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद एक बार फिर से बिहार बोर्ड सवालों के घेरे में है तो अभ्यर्थियों का आंदोलन अब भी जारी है. कुल 15 विषयों का रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट के पेंच में अभ्यर्थियों का भविष्य फंस गया है, वहीं महिला अभ्यर्थी भी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा रही हैं. दरअसल महिला अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा से पहले बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि टीईटी, एसटीईटी में सभी कैटगरी ...

समाज में मुश्किल के वक्त लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ी पूजा :पूजा चंद्रा

Image
  ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कनार्टक ईकाई ने विधवा महिलाओं को दी राशन साम्रगी I  जरूतमंद लोगों की मदद के लिये जीकेसी कृत संकल्पित  : डा: कुमार मानवेन्द्र  बैंगलूरू, 24 जून ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की कर्नाटक टीम ने जरूरतमंद विधवा महिलाओं के बीच राशन साम्रगी का वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की।  कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर लाकडाउन के दौरान काम न मिलने से विधवा महिलाओं की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई है। कई परिवारों को भोजन के संकट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा था। संकट की इस घड़ी में उनकी सहायता के लिये ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस आगे आया है। अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस 23 जून के अवसर पर ऐसे परिवारों को राहत पहुंचाने के लिये उन्हें चिन्हित कर राशन वितरण किया गया। इस काम में जीकेसी कर्नाटक ईकाइ  महिला प्रकोष्ट की कार्यवाहक अध्यक्ष पूजा चंद्रा ने समाजसेवी एनटोनी जयासीलन के साथ मिलकर क्षेत्र में सर्वे किया, जिससे जरूरतमंद लोगों को सहायता मुहैय्या करायी जा सके।राहत सामग्री मिलने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे। जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, ...